Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019फिर वही गलतियां दोहराईं और वर्ल्ड कप से विदा हो गई टीम इंडिया

फिर वही गलतियां दोहराईं और वर्ल्ड कप से विदा हो गई टीम इंडिया

एक बार फिर टीम का मिडिल ऑर्डर सही प्रदर्शन करने में नाकाम रहा

सुमित सुन्द्रियाल
क्रिकेट
Published:
सेमीफाइनल में हार के बाद भारतीय क्रिकेट टीम
i
सेमीफाइनल में हार के बाद भारतीय क्रिकेट टीम
(फोटोः AP)

advertisement

करीब महीने भर से ज्यादा का सफर, चैंपियनशिप की दावेदारी, कुछ शानदार जीत, कभी हार के मुंह से जीत निकालना और फिर सबसे बड़े टेस्ट में हार. भारत का वर्ल्ड कप 2019 में जैसा आगाज हुआ था, अंजाम उसके बिल्कुल उलट रहा.

कुछ दिन पहले तक जो टीम वर्ल्ड कप जीतने की सबसे बड़ी दावेदार थी, उसे टूर्नामेंट की एक ऐसी टीम से हार का सामना करना पड़ा, जिसे कई जीत के बाद भी लगातार ‘अंडर डॉग’ कहा जाता रहा.

बहरहाल अब वो टीम लगातार दूसरे वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची और जो टीम घर वापस जा रही है, वो है भारतीय टीम, जिसे लगातार दूसरी बार वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल से बाहर जाना पड़ा.

टीम इंडिया ने भी इस वर्ल्ड कप में कई शानदार जीत दर्ज की. साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के खिलाफ शानदार जीत दर्ज कर भारत ने सबको कड़ी चेतावनी दी थी, लेकिन बीच के मैचों में फिर टीम लड़खड़ाती दिखी और किसी तरह संभली.

इस पूरे टूर्नामेंट में भारतीय टीम में कुछ कमियां भी दिखीं, लेकिन टीम की जीत की आड़ में वो छुपती चली गई. आखिरकार टीम को उसका खामियाजा भुगतना पड़ा.

ऐसे ही कुछ सेमीफाइनल में बने टीम की हार का कारण

खराब शॉट सलेक्शन

अगर भारतीय पारी की शुरुआत को देखा जाए, तो कोई भी यही कहेगा कि शानदार गेंदबाजी के आगे बल्लेबाज बेबस नजर आए. ये सही भी है. इसके बावजूद कुछ खिलाड़ियों ने बेहद खराब शॉट खेले. खुद कप्तान कोहली ने भी ये बात मानी.

केएल राहुल ने एक बार फिर खराब शॉट खेला जिसका खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा(फोटोः AP)

रोहित और कोहली दो बेहद शानदार स्विंग गेंदों पर आउट हुए, लेकिन केएल राहुल जिस तरह आउट हुए, वो सिर्फ खराब शॉट सलेक्शन का ही नतीजा था. लगातार 2 ओवरों में 2 सबसे बड़े विकेट गंवाने के बाद उम्मीद थी कि केएल राहुल टीम को संभालेंगे.

पिछले कुछ मैचों में उनकी बल्लेबाजी देखकर ये भरोसा जगा भी था. लेकिन जब सबसे बड़ा मैच आया और अपनी क्षमता दिखाने का मौका मिला तो, राहुल वही गलती कर बैठे जो अपने करियर में न जाने कितनी बार कर चुके हैं. मैट हेनरी की बाहर जाती गेंद को बेवजह छेड़ बैठे और विकेट गंवा दिया.

लेकिन सिर्फ राहुल ही दोषी नहीं हैं. दिनेश कार्तिक ने भी खुद से दूर जाती गेंद पर बिना ज्यादा मूवमेंट के स्लैश करने की कोशिश की और जिमी नीशम ने प्वाइंट पर टूर्नामेंट के सबसे बेहतरीन कैच में से एक लपक लिया.

काफी समय क्रीज पर बिताने के बाद ऋषभ पंत ने गैर जिम्मेदाराना शॉट खेला और आउट हो गए(फोटोः AP)
वहीं 4 विकेट गिरने के बाद जब ऋषभ पंत और पांड्या ने टीम को संभाला और ऐसा लगा कि दोनों पारी को अच्छे से आगे तक ले जाएंगे, पंत ने सैंटनर की गेंद पर स्लॉग स्वीप लगाने की कोशिश की और नाकाम रहे.

इसी तरह सेट हो चुके पांड्या ने भी सैंटनर की गेंद पर वही गलती दोहराई और टीम को नुकसान पहुंचाया.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

फिर नाकाम मिडिल ऑर्डर

जिस एक परेशानी से भारतीय टीम पिछले साल भर से और पूरे वर्ल्ड कप में जूझती रही, आखिर वही घातक साबित हुई. टीम के टॉप ऑर्डर ने पूरे वर्ल्ड कप में टीम के हिस्से के ज्यादातर रन बनाए. जब कभी भी मिडिल ऑर्डर को प्रदर्शन करने के लिए मौका मिला, वो नाकाम ही रहा.

दिनेश कार्तिक इस बड़े मौके को भुना नहीं पाए और बिना कुछ करे ही आउट हो गए(फोटोः AP)

इस मैच में भी वही कहानी दोहराई गई और टीम को खामियाजा भुगतना पड़ा. टॉप 3 के सिर्फ 5 रन पर आउट होने के बाद जरूरत थी कि बीच के बल्लेबाज जिम्मेदारी उठाकर टीम को जीत तक ले जाएं, मगर ये हो न सका.

दिनेश कार्तिक को इस मैच में भी मौका मिला और बड़े मौके पर टीम ने उनको प्रमोट कर चयन को सही साबित करने का एक और मौका दिया, लेकिन खराब शॉट के कारण वो भी आउट हुए और टीम पर दबाव पड़ गया.
पंत की अनुभव की कमी एक बार फिर दिखी और गलत शॉट खेलकर विकेट गंवा बैठे(फोटोः AP)

वहीं अंबाती रायडू जैसे अनुभवी बल्लेबाज पर तरजीह पाने वाले ऋषभ पंत ने दिखाया कि उनमें क्षमता है, लेकिन अनुभव की कमी घातक साबित हुई और क्रीज पर जमने के बाद वो भी गलत शॉट खेलकर आउट हुए.

धोनी को उतारने में देर

अगर टीम इंडिया के थिंक टैंक की सबसे बड़ी गलती कुछ रही तो वो यही रही. आमतौर पर पांचवे नंबर पर आने वाले इस बड़े मैच में सातवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे. पूरे टूर्नामेंट में ज्यादातर मौकों पर टीम के टॉप ऑर्डर ने रन बनाए और ऐसे में बाकी खिलाड़ियों का बैटिंग ऑर्डर सही से तय नहीं हो पाया.

जिस वक्त टीम को धोनी के अनुभव को भुनाना चाहिए था, तो टीम इंडिया ने उन्हें सही वक्त पर नहीं उतारा.(फोटोः AP)

कुछ मैचों में धोनी पांचवे नंबर पर उतरे तो कुछ मैच में छठवें नंबर पर. इन सभी नंबरों पर धोनी ने जब भी बैटिंग की, उसकी ज्यादातर मौकों पर आलोचना की गई.

इसके बावजूद धोनी की अहमियत और उन पर भरोसा आखिरी वक्त तक सबको रहता है. ऐसे में, इतने बड़े मैच में जब टीम को पिच पर सबसे अनुभवी खिलाड़ी की जरूरत थी, जो एक छोर से टीम को संभालता और दूसरी तरफ के बल्लेबाज को भरोसा देता, वो सही वक्त पर नहीं हो पाया.

कार्तिक या पांड्या के बजाए अगर धोनी को पांचवे या छठे नंबर पर उतारा जाता, तो वो पंत के साथ मिलकर टीम को आगे बढ़ाते. साथ ही पंत को ऐसे गैर जरूरी शॉट मारने से रोक भी सकते. पंत को उस वक्त धोनी का अनुभव मिलता तो टीम को थोड़ा स्थायित्व मिलता.

स्ट्राइक रोटेट करने में नाकामी

ये एक कमी भी भारतीय बल्लेबाजी में ज्यादातर मौकों पर इस वर्ल्ड कप में दिखी और एक बार फिर ये कमी हमें मिडिल ऑर्डर में दिखी. अफगानिस्तान, वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के खिलाफ ये परेशानी सामने आई थी.

वहीं साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के खिलाफ हुए मैचों में भी यही कमी दिखी, जहां टीम को शुरु में ही झटके लग गए थे और फिर बल्लेबाजों ने अति रक्षात्मक रुख अपना लिया था.

सेमीफाइनल में तो टीम की शुरुआत बेहद ही खराब रही और उसका नतीजा दिखा कि वर्ल्ड कप में पहले पावर प्ले में सबके कम स्कोर का खराब रिकॉर्ड (24/4) टीम के नाम गया. मिचेल सैंटनर और जिमी नीशम के खिलाफ भारतीय बल्लेबाज रन नहीं निकाल सके. सैंटनर ने तो 10 ओवरों में सिर्फ 34 रन देकर 2 विकेट ले लिए.
सेमीफाइनल मैच में हार्दिक पांड्या भी स्ट्राइक रोटेट करने की कमजोरी के कारण परेशान दिखे(फोटोः AP)

स्पिनरों के खिलाफ टीम इंडिया के बल्लेबाज इस वर्ल्ड कप में जरूरत से ज्यादा रक्षात्मक दिखे. अफगानिस्तान का मैच अगर याद करें तो उसमें भारतीय बल्लेबाज मुजीब उर रहमान, राशिद खान, मोहम्मद नबी और यहां तक कि रहमत शाह जैसे पार्ट टाइम स्पिनर ने भी टीम के बल्लेबाजों को परेशान किया और भारतीय खिलाड़ी रन चुराने में नाकाम दिखे.

इसके बावजूद टीम इंडिया अपनी इस कमी को नहीं सुधार पाई और आखिरी में तीसरी बार वर्ल्ड चैंपियन बनने का सपना अपनी आंखों के सामने टूटता हुआ देखा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT