advertisement
वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड रवाना होने से पहले भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर आई है. टीम के ऑलराउंडर केदार जाधव चोट से उबर गए हैं और टीम के साथ इंग्लैंड जाने के लिए फिट हो गए हैं. जाधव को आईपीएल मैच के दौरान कंधे में चोट लग गई थी. इसके चलते जाधव, आईपीएल में चेन्नई के लिए आखिरी तीन मैच नहीं खेल पाए थे.
अंग्रेजी अखबारटाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, टीम के फिजियोथेरेपिस्ट पैट्रिक फरहार्ट ने जाधव की फिटनेस की जांच की.
इससे पहले बीसीसीआई ने फरहार्ट की पिछली रिपोर्ट के आधार पर तय किया था कि जाधव पर कोई भी फैसला 23 मई को ही लिया जाएगा. ये नई रिपोर्ट बीसीसीआई और टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर लेकर आई है. यानी जाधव टीम के साथ 22 मई को ही इंग्लैंड के लिए रवाना हो सकते हैं.
हालांकि, आईपीएल में जाधव इस बार कुछ कमाल नहीं कर पाए. इसके बावजूद उनकी मौजूदगी ने टीम इंडिया को संतुलन दिया है. पिछले लगभग 2 साल से जाधव लगातार मिडिल और लोअर मिडिल ऑर्डर में टीम को संभाल रहे हैं. कई मौकों पर जाधव ने टीम को मुश्किल से उबारा और एक अच्छे फिनिशर का रोल भी निभाया.
भारतीय टीम वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले इंग्लैंड में ही दो अभ्यास मैच भी खेलेगी. पहला मैच 25 मई को लंदन के ओवल स्टेडियम में न्यूजीलैंड से, जबकि दूसरा अभ्यास मैच 28 मई को कार्डिफ में बांग्लादेश के साथ होगा.
वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के अभियान की शुरुआत 5 जून को साउथैंपटन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच से होगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined