इंडियन प्रीमियर लीग के मैच के दौरान घायल हुए केदार जाधव के वर्ल्ड कप में जाने को लेकर आखिरी फैसला 23 मई को किया जाएगा. जाधव वर्ल्ड कप के लिए जाने वाली 15 सदस्यीय भारतीय टीम का हिस्सा हैं. जाधव को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ फील्डिंग के दौरान कंधे में चोट लग गई थी, जिस कारण उन्हें बीच मैच से हटना पड़ा.
वर्ल्ड कप के लिए होंगे फिट!
क्रिकेट वेबसाइट ईएसपीएन-क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई की चयन समिति जाधव पर आखिरी फैसले के लिए 23 मई तक का इंतजार करेगी.
रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय टीम के फिजियोथेरेपिस्ट पैट्रिक फरहर्ट ने चयन समिति को बताया है कि जाधव की चोट उतनी गंभीर नहीं है, जितनी शुरू में लग रही थी और वो वर्ल्ड कप के लिए टीम के रवाना होने से पहले फिट हो जाएंगे.
चयन समिति ने 15 सदस्यीय टीम के अलावा अंबाती रायडु, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, ईशांत शर्मा और नवदीप सैनी को स्टैंड-बाई पर रखा है. जरूरत पड़ने पर इन खिलाड़ियों में से किसी एक को जाधव की जगह टीम में शामिल किया जा सकता है.
34 साल के जाधव, पंजाब के खिलाफ आखिरी लीग मैच के दौरान घायल हुए थे और उन्हें मैच से बाहर होना पड़ा था. चोट के चलते वो आईपीएल के बचे हुए मैचों से भी बाहर हो गए.
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के नियम के मुताबिक, वर्ल्ड कप में शामिल होने वाले सभी देश 23 मई तक अपने शुरुआती 15 सदस्यीय दल में बदलाव कर सकते हैं.
ऐसे में, एमएसके प्रसाद की अध्यक्षता वाली मुख्य चयन समिति बिल्कुल आखिरी वक्त तक इंतजार करने को तैयार है और अगर बदलाव की जरूरत पड़ी, तो 23 मई को ही दूसरे खिलाड़ी को चुना जाएगा.
भारतीय टीम 22 मई को इंग्लैंड के लिए रवाना होगी. टीम इंडिया वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच 5 जून को साउथैम्पटन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलेगी. उससे पहले टीम इंडिया 25 मई को न्यूजीलैंड और 28 मई को बांग्लादेश के खिलाफ वॉर्म-अप मैच भी खेलेगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)