Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IND v NZ: आत्मविश्वास से लबरेज टीम इंडिया,चोटों से आजिज न्यूजीलैंड

IND v NZ: आत्मविश्वास से लबरेज टीम इंडिया,चोटों से आजिज न्यूजीलैंड

पांच मैचों की सीरीज के पहले मैच में शुक्रवार को टीम इंडिया का सामना न्यूजीलैंड टीम से होगा

क्‍व‍िंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
पांच मैचों की सीरीज के पहले मैच में शुक्रवार को टीम इंडिया का सामना न्यूजीलैंड टीम से होगा
i
पांच मैचों की सीरीज के पहले मैच में शुक्रवार को टीम इंडिया का सामना न्यूजीलैंड टीम से होगा
(फोटो : altered by Quint Hindi)

advertisement

टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी के लिये अहम मानी जा रही पांच मैचों की सीरीज के पहले मैच में शुक्रवार को आत्मविश्वास से भरी टीम इंडिया का सामना खिलाड़ियों की चोटों से प्रभावित न्यूजीलैंड टीम से होगा.
इस व्यस्त सेशन में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी सरजमीं पर आखिरी वनडे के पांच दिन के अंदर ऑकलैंड में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 मैच खेलने जा रही है.

विराट कोहली की कप्तानी में टीम मंगलवार को ऑकलैंड पहुंची और बुधवार को आराम किया. टीम ने गुरूवार को प्रैक्टिस किया. दूसरी ओर व्यस्तता की वजह से टीम मैनेजमेंट सिलेक्शन में कंसिस्टेंसी लाने में कामयाब रहा है, क्योंकि वर्ल्ड कप से पहले उसे बेस्ट टीम तलाशना है. टी20 वर्ल्ड कप इस साल अक्तूबर में ऑस्ट्रेलिया में होगा.

ऑप्शनल प्लेयर्स से टीम को मिलेगी मजबूती

शिखर धवन, हार्दिक पंड्या, दीपक चाहर और भुवनेश्वर कुमार की चोटों के बावजूद ऑप्शनल खिलाड़ियों ने अपनी उपयोगिता साबित करके टीम को कमी नहीं खलने दी है. धवन के विकल्प के तौर पर केएल राहुल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया. इसके बाद धवन के लौटने पर उनके साथ अच्छी सलामी जोड़ी बनाई जब रोहित शर्मा को आराम दिया गया था. इस बार भी धवन की गैर मौजूदगी में रोहित और राहुल पारी की शुरूआत करेंगे.

केएल राहुल का दोहरा रोल

कप्तान कोहली ने संकेत दिया है कि बल्लेबाज विकेटकीपर के तौर पर राहुल की दोहरी भूमिका से टीम को ज्यादा विकल्प मिले हैं. कोहली के मुताबिक राहुल वनडे और टी20 दोनों में विकेटकीपिंग करते रहेंगे. वह टी20 में पारी की शुरूआत करेंगे लेकिन वनडे में मिडल ऑर्डर में ही उतरेंगे. इसके मायने हैं कि तीन मैचों की वनडे सीरीज में रोहित के साथ पृथ्वी शॉ पारी का आगाज कर सकते हैं.

राहुल के विकेटकीपिंग करने पर ऋषभ पंत अंतिम इलेवन से जगह खो सकते हैं. मनीष पांडे पांचवें स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के तौर पर उतर सकते हैं और श्रेयस अय्यर चौथे ऑर्डर पर रहेंगे. पांडे, अय्यर और पंत ने गुरूवार को नेट्स पर साथ में प्रैक्टिस किया जबकि संजू सैमसन बाद में उतरे. सैमसन का पहले टी20 में खेलना तय नहीं लग रहा.  
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बॉलिंग में भारत के पास वेरिएशन

भारत अगर पांच गेंदबाजों को लेकर उतरता है और छठे विकल्प के तौर पर शिवम दुबे को बाहर रखता है तो पंत और पांडे दोनों अंतिम इलेवन में आ सकते हैं. ऑल राउंडर के तौर पर वॉशिंगटन सुंदर और रविंद्र जडेजा के विकल्प मौजूद हैं. युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव ने 2019 वर्ल्ड कप के बाद से एक साथ नहीं खेला है. तेज गेंदबाजों में मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह का खेलना तय है और ऐसे में शार्दुल ठाकुर और नवदीप सैनी में से एक का सिलेक्शन होगा.

न्यूजीलैंड ने पिछले साल टी20 सीरीज में भारत को 2-1 से हराया था. उसने श्रीलंका दौरे पर टी20 सीरीज में भी 2-1 से जीत दर्ज की और इंग्लैंड से पांच मैचों की सीरीज 2 -2 से ड्रॉ कराई.

न्यूजीलैंड टीम में मनोबल की कमी

टी20 में अच्छे प्रदर्शन के बावजूद न्यूजीलैंड का मनोबल गिरा हुआ है, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया ने हाल ही में उसे 3-0 से हराया. इससे केन विलियमसन की कप्तानी पर भी सवाल उठने लगे हैं. न्यूजीलैंड के पास ऑल राउंडर्स की कमी नहीं है लेकिन उसे तेज गेंदबाजी में संतुलन तलाशना होगा. इसमें ट्रेंट बोल्ट, मैट हेनरी और लोकी फर्ग्युसन की कमी खलेगी जो चोट की वजह से बाहर है.

ये होंगी टीमें

भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, मनीष पांडे, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, नवदीप सैनी, वॉशिंगटन सुंदर.

न्यूजीलैंड : केन विलियमसन (कप्तान) , मार्टिन गुप्टिल, रोस टेलर, स्कॉट कजेलेजिन, कोलिन मुनरो, कोलिन डे ग्रांडहोमे, टॉम ब्रूस, डेरिल मिशेल, मिशेल सेंटनेर, टिम सीफर्ट , हामिश बेनेट, ईश सोढी, टिम साउदी, ब्लेयर टिकनेर. समय: दोपहर 12. 20 से

(इनपुट : भाषा)

ये भी पढ़ें- कोहली तोड़ देंगे सारे रिकॉर्ड, बस हमारे खिलाफ रन न बनाएंः स्मिथ

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 23 Jan 2020,01:53 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT