IPL 2020 Auction: खिलाड़ी, जरूरत और बजट, ये है सभी 8 टीमों का हाल

19 दिसंबर को कोलकाता में आईपीएल के 13वें सीजन के लिए नीलामी होगी

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
19 दिसंबर को कोलकाता में आईपीएल के 13वें सीजन के लिए नीलामी होगी
i
19 दिसंबर को कोलकाता में आईपीएल के 13वें सीजन के लिए नीलामी होगी
(फोटोः BCCI)

advertisement

इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में अभी करीब 4 महीने बाकी हैं, लेकिन इसको लेकर हलचल अभी से शुरू हो गई है, क्योंकि समय आ गया है आईपीएल ऑक्शन (IPL 2020 Auction) का. जितने रोमांचक आईपीएल के मैच होते हैं, उतना ही रोमांच इसकी नीलामी में होता है. 19 दिसंबर को कोलकाता में ये रोमांच अपने चरम पर होगा.

फैंस के लिए तो ये किसी IPL मैच जितना ही मजेदार होता है, लेकिन फ्रेंचाइजी मालिकों, मैनेजमेंट और उनके कोचिंग स्टाफ के लिए ये बहुत उत्सुकता और दिमागी कसरत का वक्त होता है.

IPL की हर फ्रेंचाइजी या हर टीम के पास 25 खिलाड़ी होते हैं, जिसमें से 8 विदेशी खिलाड़ी होने जरूरी हैं. साथ ही खिलाड़ियों की खरीद के लिए हर टीम के पास तय बजट (85 करोड़ रुपये) होता है.

हर साल की तरह इस साल भी हर टीम ने कुछ खिलाड़ियों को अपने साथ बरकरार रखती है और कुछ को रिलीज करती है. जिन खिलाड़ियों को रिलीज किया उनकी रकम टीम के बजट में वापस जुड़ जाती है.

यही सब इस बार भी हुआ. सभी 8 टीमों ने कुछ को रखा और कुछ को छोड़ दिया. लेकिन यहां ये याद रखना जरूरी है कि आखिरी ‘छोटी ऑक्शन’ है.

अगले साल लीग की बड़ी ऑक्शन होगी. यानी हर टीम अपने पास ज्यादा से ज्यादा 5 खिलाड़ियों को ही अपने साथ रख पाएगी और बाकी सभी खिलाड़ियों को उन्हें रिलीज करना होगा. इसके बाद हर टीम को 25 खिलाड़ियों का अपना स्क्वॉड फिर से तैयार करना होगा.

फिलहाल जानते हैं कि इस बार किस टीम के पास ऑक्शन के लिए कितना बजट है और उसे कितने खिलाड़ियों की जरूरत है-

मुंबई इंडियंस

मुंबई इंडियंस ने अपनी कोर टीम को बरकरार रखा(फोटो: IPL)
  • स्क्वॉड- 18, विदेशी- 6
  • जरूरत- 7, (विदेशी- 2)
  • बजट- 13.05 करोड़ रुपये

स्क्वॉड- रोहित शर्मा, आदित्य तरे, अनमोलप्रीत सिंह, अनुकूल रॉय, धवल कुलकर्णी, हार्दिक पांड्या, ईशान किशन, जसप्रीत बुमराह, जयंत यादव, कीरन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, लसिथ मलिंगा, मिचेल मैक्लैनघन, क्विंटन डि कॉक, राहुल चाहर, शेरफेन रदरफोर्ड, सूर्यकुमार यादव और ट्रेंट बोल्ट.

दिल्ली कैपिटल्स

दिल्ली कैपिटल्स को विदेशी खिलाड़ियों की जरूरत है(फोटो: IPL)
  • स्क्वॉड- 14, विदेशी - 3
  • जरूरत- 11, विदेशी-5
  • बजट- 27.85 करोड़ रुपये

स्क्वॉड- श्रेयस अय्यर, अजिंक्य रहाणे, अमित मिश्रा, आवेश खान, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, ईशांत शर्मा, कगिसो रबाडा, कीमो पॉल, पृथ्वी शॉ, आर अश्विन, ऋषभ पंत, संदीप लमिछाने और शिखर धवन.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

चेन्नई सुपरकिंग्स

चेन्नई ने सिर्फ 5 खिलाड़ियों को स्क्वॉड से रिलीज कियाफोटो:Twitter 
  • स्क्वॉड- 20, विदेशी खिलाड़ी- 6
  • जरूरत- 5, विदेशी- 2
  • बजट- 14.60 करोड़ रुपये

स्क्वॉड- एमएस धोनी, अंबाति रायडु, आसिफ केएम, दीपक चाहर, ड्वेन ब्रावो, फाफ डु प्लेसि, हरभजन सिंह, इमरान ताहिर, जगदीशन नारायण, कर्ण शर्मा, केदार जाधव, लुंगी एनगिडी, मिचेल सैंटनर, मोनू सिंह. मुरली विजय, रविंद्र जडेजा, ऋतुराज गायकवाड़, शेन वॉटसन, शार्दुल ठाकुर, सुरेश रैना,

किंग्स इलेवन पंजाब

किंग्स इलेवन पंजाब के पास सबसे ज्यादा बजट है(फोटो: IPL)
  • स्क्वॉड- 16, विदेशी- 4
  • जरूरत- 9, विदेशी- 4
  • बजट- 42.70 करोड़ रुपये

स्क्वॉड- अर्शदीप सिंह, क्रिस गेल, दर्शन नालकंडे, कृष्णप्पा गौतम, हार्डुस विलहॉन, हरप्रीत बराड़, जगदीशा सुचित, करुण नायर, केएल राहुल, मंदीप सिंह, मयंक अग्रवाल, मोहम्मद शमी, मुजीब जादरान, मुरुगन अश्विन, निकोलस पूरण, सरफराज खान.

कोलकाता नाइट राइडर्स

कोलकाता नाइट राइडर्स को एक अच्छे ओपनर की तलाश रहेगी(फोटो: IPL)
  • स्क्वॉड- 14, विदेशी- 4
  • जरूरत- 11, विदेशी- 4
  • बजट- 35.65 करोड़ रुपये

स्क्वॉड- दिनेश कार्तिक, आंद्रे रसेल, हैरी गर्नी, कमलेश नागरकोटी, कुलदीप यादव, लॉकी फर्गुसन, नीतीश राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, रिंकू सिंह, संदीप वारियर, शिवम मावी, शुभमन गिल, सिद्धेश लाड और सुनील नरैन.

राजस्थान रॉयल्स

राजस्थान ने अपने पूर्व कप्तान अजिंक्य रहाणे को दिल्ली के साथ ट्रेड कर दिया था(फोटोः IPL)
  • स्क्वॉड- 14, विदेशी- 4
  • जरूरत- 11, विदेशी- 4
  • बजट- 28.90 करोड़ रुपये

स्क्वॉड- स्टीव स्मिथ, अंकित सिंह राजपूत, बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर, जॉस बटलर, महिपाल लोमरोर, मनन वोहरा, मयंक मार्कंडे, राहुल तेवतिया, रियान पराग, संजू सैमसन, शशांक सिंह, श्रेयस गोपाल और वरुण ऐरॉन.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को सबसे ज्यादा खिलाड़ियों की जरूरत है(फोटो: File)
  • स्क्वॉड- 13, विदेशी- 2
  • जरूरत- 12, विदेशी- 6
  • बजट- 27.90 करोड़ रुपये

स्क्वॉड- विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, देवदत्त पडीक्कल, गुरकीरत सिंह, मोईन अली, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, पार्थिव पटेल, पवन नेगी, शिवम दुबे, उमेश यादव, वॉशिंगटन सुंदर और युजवेंद्र चहल

सनराइजर्स हैदराबाद

सनराइजर्स हैदराबाद का स्क्वॉड काफी हद तक स्थिर है और सिर्फ कुछ खिलाड़ियों की जरूरत है(फोटो: IPL)
  • स्क्वॉड- 18, विदेशी- 6
  • जरूरत- 7, विदेशी- 2
  • बजट- 17 करोड़ रुपये

स्क्वॉड- केन विलियमसन, अभिषेक शर्मा, बेसिल थंपी, भुवनेश्वर कुमार, बिली स्टानलेक, डेविड वॉर्नर, जॉनी बेयरस्टो, मनीष पांडे, मोहम्मद नबी, राशिद खान, संदीप शर्मा, शाहबाज नदीम, श्रीवंत्स गोस्वामी, सिद्धार्थ कौल, सैयद खलील अहमद, टी नटराजन, विजय शंकर और ऋद्धिमान साहा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 16 Dec 2019,12:07 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT