Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IPL 2022 की कहानीः Gujarat Titans ने जीता टाइटल, पांच अनकैप्ड भारतीयों ने दिल

IPL 2022 की कहानीः Gujarat Titans ने जीता टाइटल, पांच अनकैप्ड भारतीयों ने दिल

Umran Malik, Mohsin Khan, Tilak Verma, Arshdeep Singh और Rahul Tripathi ने IPL 2022 में शानदार प्रदर्शन किया.

वकार आलम
क्रिकेट
Published:
<div class="paragraphs"><p>IPL 2022 की कहानीः Gujarat Titans ने जीता टाइटल, पांच अनकैप्ड भारतीयों ने दिल</p></div>
i

IPL 2022 की कहानीः Gujarat Titans ने जीता टाइटल, पांच अनकैप्ड भारतीयों ने दिल

फोटो- क्विंट हिंदी

advertisement

IPL 2022 की गुजरात टाइटंस चैंपियन (Gujarat Titans IPL Champion) बनी है. हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की टीम ने संजू सैमसन (Sanju Samson) की राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को फाइनल में 7 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया. आईपीएल के इस सीजन में कई खिलाड़ी सितारा बनकर चमके. इनमें कुछ अनकैप्ड प्लेयर भी हैं जिन्होंने अपने हुनर का लोहा मनवाया. इनमें वैसे तो कई नाम हैं लेकिन उमरान मलिक, तिलक वर्मा, मोहसिन खान, अर्शदीप सिंह और राहुल त्रिपाठी ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया है.

उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह को इस प्रदर्शन का इनाम भी मिला है और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में उन्हें टीम इंडिया में शामिल किया गया है. तो चलिए जानते हैं इन खिलाड़ियों का आईपीएल कैसा रहा?

उमरान मलिक (Umran Malik)

जम्मू-कश्मीर एक्सप्रेस के नाम से बहुत जल्द चर्चाओं का हिस्सा बनने वाले उमरान मलिक ने सबको प्रभावित किया है. वो लगातार 150 किमी प्रति घंटा या उससे ज्यादा रफ्तार से गेंद फेंकते हैं. आईपीएल के इस सीजन में दूसरी सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड भी उन्ही के नाम है. उमरान मलिक ने इस आईपीएल में 157 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से गेंद फेंकी है जो इस आईपीएल में दूसरी सबसे तेज गेंद है.

सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलने वाले उमरान मलिक को अपनी तेज गेंदबाजी के लिए शोएब अख्तर से लेकर ब्रेट ली तक से तारीफें मिली हैं. उन्हें टीम में लाने के लिए भी सुनील गावस्कर जैसे महान खिलाड़ियों ने पैरवी की थी.

तिलक वर्मा (Tilak Verma)

बाएं हाथ के ताबड़तोड़ बल्लेबाज को मुंबई इंडियंस ने खरीदा था. तिलक वर्मा भारत की अंडर-19 टीम के स्टार रहे थे और विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया था. इसी प्रदर्शन की वजह से मुंबई इंडियंस ने उन पर दांव खेला. सीजन में सबसे निचले पायदान पर रहने वाली मुंबई इंडियंस के लिए तिलक वर्मा सबसे बड़ा पॉजिटिव साबित हुए हैं. उन्होंने अहम मौकों पर अपनी टीम के लिए रन जोड़े वो भी बढ़िया स्ट्राइक रेट के साथ.

मुंबई इंडियंस ने तिलक वर्मा को 1.7 करोड़ रुपये देकर खरीदा था. वो अपने प्राइज पर खरे उतरे हैं और 131 के स्ट्राइक रेट से उस वक्त मुंबई इंडियंस के लिए रन जोड़े जब उन्हें सबसे ज्यादा जरूरत थी. इसीलिए सबकी नजरें उन पर पड़ीं. तमाम बड़े क्रिकेटर्स ने उनकी तारीफ की और कहा कि आने वाले वक्त में ये खिलाड़ी भारतीय टीम तक पहुंच सकता है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh)

बायें हाथ के मीडियम पेसर अर्शदीप सिंह पंजाब किंग्स की तरफ से खेलते हैं और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उन्हें भी भारतीय टीम में चुना गया है. आईपीएल के पिछले सीजन में भी अर्शदीप सिंह का प्रदर्शन बेहतरीन रहा था और इस बार भी उन्होंने अपनी गेंदबाजी का लोहा मनवाया. उन्होंने मिडिल ओवरों से लेकर अंतिम ओवरों में ना सिर्फ विकेट निकाले बल्कि काफी किफायती गेंदबाजी भी की.

पंजाब की टीम को अर्शदीप पर इतना भरोसा था कि उन्होंने केएल राहुल जैसे बड़े खिलाड़ी को रिलीज करते हुए अर्शदीप को रिटेन किया था. जो उन्हों एक बार फिर साबित किया. उनके इसी प्रदर्शन ने उन्हें टीम इंडिया की जर्सी दिलाई है. मध्य प्रदेश में जन्मे इस क्रिकेटर ने भले ही 14 मैच में 10 विकेट लिए हैं लेकिन उनकी इकनॉमी 7.70 रही है. जो टी20 में शानदार है और वो भी तब जब अर्शदीप अपनी टीम के लिए अक्सर डेथ ओवर्स में बॉलिंग करते थे.

मोहसिन खान (Mohsin Khan)

मोहसिन खान उत्तर प्रदेश के छोटे से जिले संभल से आते हैं और मोहम्मद शमी के गांव के बेहद करीब रहते हैं. मोहसिन खान की कामयाबी के कदम उनके छोटे शहर से कभी नहीं रुके और वो लखनऊ सुपरायंट्स के अहम बॉलर बनकर उभरे. बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने सभी क्रिकेट के चाहने वालों की नजर अपनी ओर खींची और बताया कि वो भी हैं. उन्होंने ना सिर्फ अपनी टीम के लिए विकेट निकाले बल्कि बेहद इकनॉमिकल भी रहे.

23 साल के अनकैप्ड खिलाड़ी मोहसिन खान ने इस आईपीएल सीजन में 14 विकेट चटकाए हैं और उनकी इकनॉमी मात्र 5.93 रन प्रति ओवर रही है जो टी20 के हिसाब से बेहद शानदार है. उन्हें लखनऊ सुपरजायंट्स ने मात्र 20 लाख रुपये देकर मेगा ऑक्शन में खरीदा था.

राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi)

झारखंड के रांची से आने वाले राहुल त्रिपाठी सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल रहे थे. वैसे तो ये उनका छठा आईपीएल सीजन था लेकिन उन्हें अभी तक इंडियन टीम की जर्सी नहीं मिली है. इसलिए वो भी अनकैप्ड प्लेयर हैं और उनके 6 सीजन में ये सबसे बेहतरीन सीजन रहा है. इससे पहले वो कोलकाता के लिए खेलते थे जहां कई इंप्रेसिव पारियां राहुल त्रिपाठी ने खेली लेकिन इस बार पूरे सीजन उनका बल्ला बोलता रहा. 31 साल के राहुल त्रिपाठी ने इस सीजन में 400 से ज्यादा रन बनाए हैं वो भी 158 के बेहतरीन स्ट्राइक रेट के साथ.

राहुल त्रिपाठी ने कई बार ऐसी जगह आकर रन बनाए हैं जब सनराइजर्स हैदराबाद मुश्किल में थी. इसीलिए उनके रनों की वैल्यू और भी ज्यादा रही है. हालांकि उनकी टीम इस सीजन में कोई खास प्रदर्शन नहीं कर पाई लेकिन कोलकाता से हैदराबाद तक का सफर तय करने वाले राहुल त्रिपाठी के लिए IPL 2022 का सीजन शानदार रहा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT