ADVERTISEMENTREMOVE AD

IPL 22: हार्दिक पांड्या के स्पेल ने कैसे बदली फाइनल की कहानी, देखें Highlights

IPL 2022 Final GT vs RR: खिताबी मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हरा दिया.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

'इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का पहला सीजन और पहला खिताब', जहां आईपीएल को गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के रूप में सातवीं विजेता टीम मिली. सीजन 2022 में डेब्यू कर रही टीम गुजरात टाइटंस ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रविवार को खेले गए आईपीएल के खिताबी मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) को सात विकेट से हरा दिया.

आरआर ने गुजरात को 131 रन का लक्ष्य दिया था, जिसे टीम ने आसानी से प्राप्त कर लिया. वहीं, दोनों फार्मेट (गेंदबाजी और बल्लेबाजी) में शानदार प्रदर्शन करने के लिए कप्तान हार्दिक पांड्या को 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

131 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की शुरुआत सलामी जोड़ी रिद्धिमान साहा और शुभमन गिल ने की और राजस्थान की गेंदबाजी का मोर्चा ट्रेंट बोल्ट ने संभाला, जिन्होंने अपने पहले ओवर में मात्र 5 रन दिए.

फाइनल मुकाबले में गुजरात को जिस तरह की उम्मीद साहा से थी, वे उम्मीदों पर खरें नहीं उतर पाए और गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने अपने ओवर की चौथी गेंद पर साहा को क्लीन बोल्ड कर दिया. उनके बाद मैथ्यू वेड क्रीज पर आए और गिल के साथ पारी को आगे बढ़ाया. हालांकि, वेड (8) भी ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिके और गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट के ओवर में रियान पराग को कैच थमा बैठे. उनके बाद कप्तान हार्दिक पांड्या क्रीज पर आए.

पांड्या और गिल के बीच तीसरे विकेट के लिए 63 रन की साझेदारी हुई. जहां पांड्या 30 गेंदों पर एक छक्का और तीन चौके की मदद से 34 रन बनाए. गेंदबाज चहल ने अपने ओवर में पांड्या को जायसवाल के हाथों कैच कराया. पांड्या के बाद डेविड मिलर क्रीज पर आए, जो एक फिनिशर के रूप में लोगों के बीच प्रसिद्ध हैं.

0

गिल और मिलर ने शानदार पारी खेली. दोनों बल्लेबाजों ने तेजी से रन बनाए, जहां 16वें और 17वें ओवर में क्रमश: 12 और 13 रन झटके. वहीं, गिल ने मैककॉय के ओवर की पहली गेंद पर छक्का लगाकर आईपीएल का खिताबी मुकाबला गुजरात टीम के नाम कर दिया. इस दौरान गिल ने 43 गेंदों पर एक छक्का और तीन चौके की मदद से नाबाद 45 रन की पारी खेली. वहीं, मिलर ने भी टीम में महत्वपूर्ण योगदान देते हुए 19 गेंदों पर एक छक्का और तीन चौके की मदद से 32 रन की पारी खेली. गुजरात ने 11 गेंदें शेष रहते हुए तीन विकेट के नुकसान पर 133 रन बनाए.

बता दें, इससे पहले राजस्थान रॉयल्स ने बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 130 रन बनाए थे, जहां कप्तान हार्दिक पांड्या ने चार ओवर में 17 रन देकर तीन विकेट झटके. वहीं, गेंदबाज साई किशोर ने दो ओवर में 20 रन देकर दो विकेट झटके थे. राजस्थान ने गुजरात को जीत के लिए 131 रन का आसान लक्ष्य दिया था, जहां टीम ने आसानी से मैच जीत लिया.

--आईएएनएस

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×