पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के 29वें मुकाबले में गुजरात ने चेन्नई को 3 विकेट से हरा दिया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाएं, जिससे गुजरात को जीत के लिए 170 रन बनाने का लक्ष्य मिला. इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम ने यह लक्ष्य 19.5 ओवर में 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया. एक तरफ जंहा गुजरात की टीम हारती दिख रही थी, लेकिन कप्तान राशिद खान और डेविड मिलर की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की बदौलत ने गुजरात ने यह मुकाबला जीत लिया. डेविड मिलर ने नाबाद 94 रनों की विस्फोटक पारी खेली
चेन्नई ने दिया था 170 रनों का लक्ष्य
ऋतुराज गायकवाड़ (73) और अंबाती रायडू (46) की शानदार पारी की बदौलत यहां महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में रविवार को खेले जा रहे आईपीएल 2022 के मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने गुजरात टाइटंस (जीटी) को 170 रनों का लक्ष्य दिया था. चेन्नई ने 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 169 रन बनाए. टीम की ओर से गायकवाड़ और रायडू ने 56 गेंदों 92 रनों की बेहतरीन साझेदारी की. गुजरात की ओर से अल्जारी जोसेफ ने दो सफलताएं लीं. वहीं, मोहम्मद शमी और यश दयाल ने एक-एक विकेट लिया
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)