Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IPL 2022: 5 टीमों ने खत्म की कप्तानी की उलझन, 5 अभी भी कन्फ्यूज?

IPL 2022: 5 टीमों ने खत्म की कप्तानी की उलझन, 5 अभी भी कन्फ्यूज?

केएल राहुल की नजर नई आईपीएल टीम पर है, जबकि उनकी पुरानी फ्रेंचाइजी पंजाब अब कप्तान ढूंढ रही है.

चंद्रेश नारायण
क्रिकेट
Published:
<div class="paragraphs"><p>IPL 2022</p></div>
i

IPL 2022

फाइल फोटो- ट्विटर

advertisement

आईपीएल 2022 (IPL 2022) के लिए कुल 27 खिलाड़ियों को फ्रेंचाइजी ने रिटेन किया है. खिलाड़ियों को रिटेन करने में टीमों को काफी मुश्किलें आईं, हालांकि लिस्ट देखने से पता चल रहा है कि रिटेंशन के दौरान 5 टीमों ने अपने कप्तान को लेकर फैसला कर लिया है.

मुंबई, चेन्नै, हैदराबाद, दिल्ली और राजस्थान ने ऐसे खिलाड़ियों को रिटेन किया है, जिनके बारे में उन्हें लगता है कि वे अगले 2 साल या उसके बाद कप्तान की जिम्मेदारी निभा सकते हैं. फ्रेंचाइजी की रणनीति यह है कि ऐसे खिलाड़ियों को लेकर टीम बनाई जाए जो आने वाले कुछ सालों तक मजबूती से जमी रहे.

सैमसन, बटलर और जायसवाल को राजस्थान ने किया रिटेन

राजस्थान ने संजू सैसन पर एक कप्तान के रूप में दांव लगाया है, उम्मीद है कि अगले 3 साल वो टीम के नेतृत्व करेंगे. इसके बाद यशस्वी जायसवाल को रखा गया है, जायसवाल एक खिलाड़ी को तौर पर तेजी से उभर रहे हैं, इसलिए राजस्थान उन्हें हाथ से जाने नहीं देना चाहता है.

इस साल टी-20 वर्ल्ड कप में जोस बटलर ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है, इसलिए उनको रिटेन करना चौंकाने वाला फैसला नहीं लगता है.

पंत पर दिल्ली का फोकस

ऋषभ पंत को श्रेयस अय्यर के ऊपर तवज्जो देकर दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी दी गई, इसलिए उन्हें रिटेन किए जाने की उम्मीद पहले से थी. दिल्ली ने ऋषभ पंत, पृथ्वी साव और श्रेयस अय्यर पर काफी मेहनत की है. इसलिए पहले बड़े खिलाड़ियों को जाने देने वाली गलती दिल्ली दोहाराना नहीं चाहती है.

दिल्ली ने 7 साल के बाद अय्यर को रिलीज कर दिया है, हालांकि टीम ने उनका काफी हद तक इस्तेमाल कर लिया है. एक तरह से दिल्ली ने राजस्थान को भविष्य का नेतृत्व तैयार करने की राह दिखाई है.

मुंबई ने रोहित समेत 4 को किया रिटेन

मुंबई इंडियंस ने कप्तान रोहित शर्मा के अलावा स्टार खिलाड़ी किरन पोलार्ड को रिटेन किया है. इससे पता चलता है कि टीम पिछले की सालों से टीम में बड़ी भूमिका निभाने वालों को वो जाने नहीं देना चाहते हैं. रोहित और पोलार्ड एक प्राकृतिक लीडर हैं.

इसके अलावा टीम ने जसप्रीत बुमराह और सूर्यकुमार यादव को भी रिटेन किया गया है. बुमराह पिछले कुछ सालों भारतीय गेंदबाजी आक्रमण की नींव हैं. वहीं सूर्य कुमार यादव भी बल्ले से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. टीम के लिए बड़ी मुश्किल पंड्या भाइयों को लेकर थी, हालांकि अंत में उन्हें रिलीज कर दिया गया, हो सकता है ऑक्शन में दोनों को फिर से खरीदा जाए.

मुंबई का भी फोकस भविष्य की टीम कैसी होगी, इसी पर दिखाई देता है. हो सकता है मुंबई अय्यर को खरीदने की कोशिश करे. अय्यर मुंबईकर हैं और मुंबई के लिए वो काफी मुनाफे का सौदा साबित हो सकते हैं.

विलियमसन को हैदराबाद ने किया रिटेन

सनराइजर्स हैदराबाद ने केन विलियमसन, अब्दुल समद और उमरान मलिक को रिटेन किया है. विलियमसन क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में एक बेहतरीन कप्तान माने जाते हैं, इसलिए उनके रिटेन करा हैरान नहीं करता.

जिस चीज ने सबको हैरान किया है वो है कश्मीरी खिलाड़ियों अब्दुल समद और उमरान मलिक को रिटेन करना. इन दोनों खिलाड़ियों को रिटेन करना दिखाता है कि हैदराबाद को जोर आने वाले कुछ सालों के लिए एक ठोस टीम तैयार करने की है.

उमरान मलिक को टीम में तेज गेंदबाजी अटैक का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी दी सकती है. वहीं अब्दुल समद एक ऑलराउंडर हैं, उनका टीम में होना किसी भी मैच में काफी अंतर पैदा कर सकता है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

क्या चेन्नै के अगले कप्तान होंगे जाडेजा?

चेन्नै ने रविंद्र जाडेजा, महेंद्र सिंह धोनी, रुतुराद गायवाड़ और मोईन अली को रिटेन किया है. ऑलराउंडर जाडेजा को चेन्नै ने अपनी पहली पसंद में रखा है. इससे संदेश गया है कि वो चेन्नै के अगले कप्तान हो सकते हैं. टीम को कई खिताब दिलाने वाले धोनी ही फिलहाल कप्तान होंगे, यह उन्हें रिटेन किए जान से कन्फर्म हो गया है.

रुतुराज गायकवाड़ ने इस साल आईपीएल में सर्वाधिक रन बनाए हैं, वहीं मोईन अली एक ऑलराउंडर के रूप में टीम के साथ जुड़े रहेंगे. चेन्नै ने फाफ डूप्लेसिस, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल जैसे खलाड़ियों को फिलहाल रिटेन नहीं किया है, लेकिन उम्मीद की जा रही है इनमें से कुछ नाम ऑक्शन के दौरान टीम में शामिल हो सकते हैं.

उलझन में RCB?

आगामी आईपीएल सीजन में कप्तानी का अहम रोल होगा, 5 टीमों ने अपने कप्तानों को रिटेन करके आगे की रणनीति सा कर दी है. हालांकि अभी बची 8 टीमों में से 3 ने फिलहाल अपने पत्ते नहीं खोले हैं.

बेंगलोर की टीम में विराट कोहली कप्तान नहीं होंगे, लेकिन उनके बिना फिलहल टीम की कल्पना मुश्किल है, ग्लेन मैक्सवेल की फॉर्म की वजह से उनका चयन बहुत हैरान करने वाला नहीं है. हालांकि गेंदबाद मोहम्मद सिराज के चयन ने लोगों को थोड़ा आश्चर्यचकित जरूर किया है.

टी-20 फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले युजवेंद्र चहल और हर्षल पटेल को नहीं रोकने के बाद ऐसा लग रहा है कि बेंगलोर आगे की रणनीति को लेकर फिलहाल फैसला नहीं सकी है. डिविलियर्स के रिटायर और अनुपलब्ध होने के बाद उनके लिए फैसले लेना थोड़ा आसान था, उनके हालिया फैसलों ने मुश्किलें और भी बढ़ा दी हैं.

अग्रवाल-अर्शदीप साबित होंगे पंजाब का भविष्य?

रिटेंशन के दौरान पंजाब किंग्स ने भी कुछ कड़े फैसले लिए हैं. कप्तान के केएल राहुल को जाने देना पंजाब के लिए एक काफी मुश्किल फैसला रहा होगा, क्योंकि आईपीएल में कप्तान के टीम छोड़ने की घटनाएं अकसर नहीं होती हैं.

मयंक अग्रवाल को पंजाब ने रिटेन किया है. अनिल कुंबले ने रिटेंशन के दौरान उन्हें कप्तान मटीरियल बताया है. इसलिए बेंगलुरु का उन्हें रिटेन करने का फैसला टीम की कप्तानी को लेकर उठ रहे सवालों का जवाब हो सकता है.

अग्रवाल के अलावा बेंगलोर ने तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को रिटेन किया है. मोहम्मद शमी जैसा अनुभवी गेंदबाज के ऊपर अर्शदीप जैसे युवा गेंदबाज को प्राथमिकता दी है. आने वाले सालों में अर्शदीप टीम के लिए गेंजबादी में एक एसेट साबित हो सकते हैं.

KKR  को रसेल और नरेन से चमत्कार की उम्मीद

कोलकाता ने सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, वरुण चक्रवर्ती और वेंकटेश अय्यर को रिटेन किया है. अय्यर एक ऑलराउंडर हैं, इसलिए उनका टीम में शामिल होना कोलकाता के लिए फायदे का सौदा साबित हो सकता है. चक्रवर्ती एक स्पिनर हैं और लंबे वक्त तक टीम के साथ जुड़े रह सकते हैं.

इसके अलावा आंद्रे रसेल और सुनील नरेन को भी टीम ने रिटेन किया है, ऐसा लग रहा है कि दोनों को वर्तमान फॉर्म नहीं, बल्कि उनके नाम की वजह से रिटेन किया गया है. कोलकाता भविष्य के कप्तान के तौर पर शुमन गिल को ले सकते थे, लेकिन शायद टीम को इन दोनों से चमत्कार की आस अब भी है.

नई टीमों पर टिकी निगाहें

आईपीएल फ्रेंचाइजी के लिए सबसे मुश्किल काम खत्म हो चुका है. अब सबकी नजर ऑक्शन पर होगी, जिससे यह साफ हो पाएगा कि कौन सी टीम किस रणनीति के साथ आने वाले आईपीएल में मैदान पर उतरेंगी.

हालांकि यह देखना भी दिलचस्प होगा कि वर्तमान 8 टीमों के अलावा 2 नईं फ्रेंचाइजी अपनी टीम कैसे तैयार करती हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT