Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Virat Kohli: 'चेज मास्टर' ने 'भगवान' के रिकॉर्ड को किया चेज, ODI में जड़ा 50वां शतक

Virat Kohli: 'चेज मास्टर' ने 'भगवान' के रिकॉर्ड को किया चेज, ODI में जड़ा 50वां शतक

सचिन तेंदुलकर ने 463 मैचों में 49 शतक लगाए थे, जबकि, विराट कोहली ने 290 मैचों में तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 50वां शतक जड़ा है.

उपेंद्र कुमार
क्रिकेट
Published:
<div class="paragraphs"><p>Virat Kohli: 'चेज मास्टर' ने 'भगवान' के रिकॉर्ड को किया चेज, ODI में जड़ा 50वां शतक</p></div>
i

Virat Kohli: 'चेज मास्टर' ने 'भगवान' के रिकॉर्ड को किया चेज, ODI में जड़ा 50वां शतक

(फोटोः BCCI)

advertisement

  • विराट कोहली का 'विराट शतक'

  • कोहली ने खींची एक नई लकीर

  • क्रिकेट के 'भगवान' का तोड़ा रिकॉर्ड

  • सचिन तेंदुलकर ने ODI में जड़े थे 49 शतक

  • अब कोहली ने जड़ा 50वां शतक

विराट कोहली (Virat Kohli) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के सेमीफाइनल मैच में शतक जड़कर इतिहास रच दिया है. 'क्रिकेट के भगवान' सचिन तेंदुलकर का ODI में सबसे बडा रिकॉर्ड अब टूट चुका है.

विराट कोहली ने अपने ODI करियर का 50वां शतक लगाकर सचिन तेंदुलकर के ODI में सबसे ज्यादा 49 शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. विराट ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 106 गेंद खेलकर अपना शतक पूरा किया.

विराट ने सचिन का सिर्फ ये रिकॉर्ड ही नहीं तोड़ा, बल्कि ODI विश्व कप में एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया. सचिन ने एक सीजन में सबसे ज्यादा 273 रन बनाए थे, लेकिन विराट ने ये रिकॉर्ड भी तोड़ दिया.

इसके अलावा विराट कोहली ODI में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में रिकी पॉन्टिंग (13704 रन) से भी आगे निकल गए हैं. इस लिस्ट में अब विराट तीसरे नंबर पर हैं. उनसे ऊपर अब केवल सचिन तेंदुलकर और कुमार संगाकारा हैं.

विराट...विराट...विराट....

वानखेड़े के स्टेडियम में सिर्फ यही एक आवाज आ रही थी. जब कोहली 84 रन पर थे, स्टेडियम से एक आवाज आई कि कोहली धीरे-धीरे. ये बात कामेंट्री बॉक्स में बैठे जतिन सप्रू ने बताई. 18 नबंर की जर्सी में खेल रहे अपने खिलाड़ी को देखकर प्रशंसकों के चहरों पर तनाव की लकीरें साफ दिख रही थीं. क्रिकेट की दुनिया में हर किसी को इतना प्यार नहीं मिलता. पहले सचिन तेंदुलकर को लेकर लोगों में यही दीवानगी हुआ करती थी. अब विराट, सचिन की विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने अपने प्रेरणास्रत तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ एक नई इबारत लिखी है.

सचिन तेंदुलकर ने 463 मैचों में 49 शतक लगाए थे, जबकि, विराट कोहली ने 290 मैचों में तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 50वां शतक जड़ा है.

साल 2012 में बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने जब एक कार्यक्रम के दौरान सचिन तेंदुलकर से पूछा था कि आपने जो इतना बड़ा शतकों का रिकॉर्ड खड़ा किया है, क्या आपको लगता है कि इसे कोई तोड़ पाएगा? कह दो को कोई नहीं तोड़ पाएगा. इस सवाल के जावब में सचिन तेंदुलकर ने कहा थी कि इस रूम में हमारे साथ दो खिलाड़ी मौजूद हैं, जो इसे तोड़ सकते हैं. पहले विराट कोहली और दूसरे रोहित शर्मा.

इस दौरान उन्होंने ये भी कहा था कि अगर कोई भारतीय इसे तोड़े तो उन्हें और अच्छा लगेगा. सचिन तेंदुलकर जब ये बात कह रहे थे तो भले ही उनके अंदर एक विश्वास हो कि विराट इसे तोड़ सकते हैं, लेकिन जिसने भी सुना, सभी ने कहा असंभव. लेकिन, जो असंभव को संभव बना दे उसी का नाम 'विराट' है.

विराट कोहली के जीवन में कई उतार चढ़ाव आए. एक समय तो ऐसा आया कि लोग उन्हें क्रिकेट से संन्यास लेने तक की सलाह देने लगे. लेकिन, कहते हैं न कि...

मंजिल उन्हीं को मिलती है, जिनके सपनों में जान होती है पंखों से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है

विराट कोहली ने ये उड़ान हौसलों से भरी है. हिमालय जैसा ऊंचा दिखने वाला सचिन का रिकॉर्ड तोड़ उन्होंने क्रिकेट की दुनिया के लिए एक नई इबारत लिख दी है.

वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी

  • विराट कोहली- 50

  • सचिन तेंदुलकर- 49

  • रोहित शर्मा- 31

  • रिकी पोंटिंग- 30

  • सनथ जयसूर्या- 28

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT