ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND vs SL: सचिन के रिकॉर्ड को छूने से चूके विराट कोहली, शुभमन गिल क्यों हैं निराश?

IND vs SL World Cup 2023 | भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका को 358 रनों का लक्ष्य दिया है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

क्रिकेट में दिलचस्पी रखने वाले लोग और विराट कोहली (Virat Kohli) के फैंस आज खुशी में झूम सकते थे, लेकिन उन्हें ये मौके मिलते-मिलते रह गया. श्रीलंका के खिलाफ मैच में विराट कोहली अपने ODI करियर का 49वां शतक जड़ने और सचिन तेंदुलकर के वनडे में सबसे ज्यादा शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी करने से सिर्फ 12 रन पीछे रह गए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और श्रीलंका के बीच विश्व कप 2023 का 33वां मैच खेला जा रहा है. विराट कोहली 94 गेदों में 88 रन बनाकर दिलशान मधुशंका की गेंद पर आउट हो गए.

श्रीलंका के खिलाफ मैच के बाद विराट कोहली भारत की ओर से इस विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में रोहित को पछाड़कर 442 रनों के साथ पहले पायदान पर पहुंच गए हैं. अब वे इस विश्व कप में ओवर ऑल सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सिर्फ क्विंटन डिकॉक (545 रन) से पीछे हैं.

यदि विराट कोहली आज शतक बना लेते तो न सिर्फ सचिन के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेते, बल्कि वे सचिन से काफी तेज 49 शतकों तक पहुंच जाते. सचिन ने 463 ODI मैचों में ये मुकाम हासिल किया था, जबकि विराट कोहली ये सिर्फ 288 पारियों में कर सकते थे. विराट कोहली अब भी सचिन का रिकॉर्ड की बराबरी करने से एक शतक दूर हैं.

किसी एक देश के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज भी कोहली ही हैं. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ सबसे ज्यादा 10 शतक जड़े हैं.

ODI के अलावा टेस्ट में भी विराट कोहली के 29 शतक हैं. विराट कोहली की उम्र अभी सिर्फ 35 साल है और वे आने वाले कई साल अभी भारत के लिए क्रिकेट खले सकते हैं.

गिल भी शतक से चूके

शुभमन गिल ने भी श्रीलंका के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की. हालांकि, शुभमन 92 रनों पर दिलशान मधुशंका की गेंद पर अपर कट करने के प्रयास में आउट हो गए. गिल विश्व कप में अपनी पहली सेंचुरी लगाने से सिर्फ 8 रनों से चूक गए.

मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका को 358 रनों का लक्ष्य दिया है. विराट और गिल के अलावा श्रेयस अय्यर ने भी अच्छी बल्लेबाजी की. उन्होंने सिर्फ 56 गेंदों में 82 रन बनाए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×