advertisement
विराट कोहली (Virat Kohli) अपने करियर के अब तक के सबसे बुरे दौर से गुजर रहे हैं. कभी कमाल के कोहली और रन मशीन के नाम से पहचाने जाने वाले विराट इस सीजन में अब तीन गोल्डन डक बना चुके हैं. आईपीएल 2022 (IPL 2022) में विराट कोहली ने अब तक 12 मैच खेले हैं और तीन बार गोल्डन डक पर आउट हुए हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि विराट कोहली इकलौते ऐसे खिलाड़ी नहीं हैं जो आईपीएल के एक सीजन में तीन-तीन बार गोल्डन डक पर आउट हुए हैं. उनसे पहले भी ये अनचाहा रिकॉर्ड कई खिलाड़ी बना चुके हैं.
विराट कोहली ने मौजूदा IPL 2022 के एक सीजन में 3 बार गोल्डन डक पर आउट होकर रिकॉर्ड बनाया है. पिछले मैच में जब जे सुचित ने पहली ही बॉल पर विराट कोहली को आउट किया तो उनके फैंस का दिल टूट गया. विराट कोहली की फॉर्म का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इससे पहले वो सारे सीजनों में मिलाकर 3 बार गोल्डन डक पर आउट हुए थे और इस बार एक ही सीजन में 3 गोल्डन डक वो बना चुके हैं.
विराट कोहली ही नहीं रोहित शर्मा भी एक ही सीजन में तीन बार गोल्डन डक बना चुके हैं. रोहित शर्मा ने 2018 में मुंबई के लिए खेलते हुए ये अनचाहा रिकॉर्ड बनाया था. हिटमैन के नाम से क्रिकेट की दुनिया में नाम बनाने वाले और बॉलर्स के दिलों में खौफ भरने वाले रोहित शर्मा भी ऐसे दौर से गुजर चुके हैं. वैसे इस सीजन में भी रोहित शर्मा खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं.
मिस्टर आईपीएल के नाम से पहचान रखने वाले सुरेश रैना भी एक सीजन में 3 बार गोल्डन डक बना चुके हैं. उन्होनें चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेलते हुए 2013 के सीजन में 3 गोल्डन डक बनाए थे.
कोलकाता नाइट राइडर्स के विस्फोटक बल्लेबाज नीतीश राणा भी एक सीजन में 3 गोल्डन डक बना चुके हैं. उन्होंने KKR के लिए खेलते हुए 2020 के सीजन में ये शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम किया था.
इनके अलावा भी कई खिलाड़ी हैं जिन्होंने एक सीजन में तीन-तीन बार गोल्डन डक बनाया है. जिनके नाम हम नीचे दे रहे हैं.
मिथुन मिन्हास (2011 पुणे वॉर्यर्स)
अमित मिश्रा (2011 डेक्कन चार्जर्स)
गुरकीरत सिंह (2013 किंग्स 11 पंजाब)
आशीष नेहरा (2013 दिल्ली डेयरडेविल्स)
राहुल शर्मा (2013 पुणे वॉरियर्स)
शार्दुल ठाकुर (2017 राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स)
राशिद खान (2019 सनराइजर्स हैदराबाद)
एशटन टर्नर (2019 राजस्थान रॉयल्स)
जब कोई खिलाड़ी पहली बॉल पर ही बिना खाता खोले आउट हो जाता है तो उसे क्रिकेट की दुनिया में गोल्डन डक कहा जाता है.
जब कोई खिलाड़ी बिना कोई बॉल खेले और बिना खाता खोले आउट हो जाता है तो उसे क्रिकेट की भाषा में डायमंड डक कहा जाता है. डायमंड डक पर खिलाड़ी सिर्फ दो तरीकों से ही आउट हो सकता है. पहला तो रनआउट और दूसरा टाइम आउट. इस सीजन में केएल राहुल और केन विलियमसन डायमंड डक का शिकार हुए हैं.
जब कोई बल्लेबाज दूसरी बॉल पर बिना खाता खोले आउट हो जाता है तो उसे क्रिकेट की भाषा में सिल्वर डक कहा जाता है.
जब कोई बल्लेबाज तीसरी बॉल पर बिना खाता खोले आउट होता है तो वो ब्रॉन्ज डक कहलाता है.
ये सिर्फ ओपनिंग बल्लेबाज ही बना सकता है. मतलब अगर कोई ओपनर मैच की पहली गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो जाता है तो उसे रॉयल डक या प्लैटिनम डक कहा जाता है.
क्रिकेट की दुनिया में बेहद कम मौकों पर लाफिंग डक पर खिलाड़ी आउट होते हैं. क्योंकि जब कोई बल्लेबाज मैच की आखिरी बॉल पर बिना खाता खोले आउट होता है तो उसे क्रिकेट की दुनिया में लाफिंग डक कहा जाता है.
ये टर्म केवल टेस्ट मैच में इस्तेमाल होती है क्योंकि जब कोई बल्लेबाज टेस्ट मैच की दोनों पारियों में जीरो पर आउट होता है तो वो क्रिकेट की भाषा में पेयर डक कहलाता है.
ये भी टेस्ट क्रिकेट में ही संभव है. दरअसल जब बल्लेबाज टेस्ट मैच की दोनों पारियों अपनी पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो जाता है तब उसे क्रिकेट की दुनिया में किंग पेयर डक कहा जाता है.
क्रिकेट में जब कोई खिलाड़ी अपनी टीम के सीजन के पहले मैच की पहली बॉल पर बिना खाता खोले आउट होत है तो वो क्रिकेट की भाषा में गोल्डन गूज डक कहलाता है.
IPL के इतिहास में अब तक सबसे ज्यादा बार राशिद खान ने गोल्डन डक बनाया है इसके बाद दूसर नंबर पर हरभजन सिंह का नाम है.
राशिद खान 10 बार गोल्डन डक पर आउट हुए हैं
हरभजन सिंह 7 बार गोल्डन डक पर आउट हुए हैं
विराट कोहली 6 बार गोल्डन डक पर आउट हुए हैं
गौतम गंभीर 6 बार गोल्डन डक पर आउट हुए हैं
सुरेश रैना 6 बार गोल्डन डक पर आउट हुए हैं
एबी डिविलियर्स 6 बार गोल्डन डक पर आउट हुए हैं
पार्थिव पटेल 6 बार गोल्डन डक पर आउट हुए हैं
रविचंद्रन अश्विन 6 बार गोल्डन डक पर आउट हुए हैं
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)