IPL 2022: आईपीएल 2022 में सोमवार, 9 मई को कोलकाता नाइट राइडर के खिलाफ मुंबई इंडियंस (KKR vs MI) की 52 रनों से हार हुई, लेकिन इस मैच में एक बार फिर अंपायरिंग को लेकर विवाद हो गया है.
MI के कप्तान रोहित शर्मा को तीसरे अंपायर ने अल्ट्राएज तकनीक में देखने के बाद आउट करार दिया, जबकि अल्ट्राएज में साफ दिख रहा था कि गेंद रोहित के बल्ले को लगी ही नहीं थी. देखिए ये तस्वीर,
एमआई प्लेऑफ की दौड़ से पहेल ही बाहर हो गई है. MI ने टॉस जीता और रोहित शर्मा ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. जसप्रीत बुमराह ने आईपीएल और टी 20 क्रिकेट में अपना बेस्ट परफॉर्मेंस दिया. उन्होंने सिर्फ 10 रन देकर 5 विकेट लिए.
अंत में केकेआर 20 ओवर में सिर्फ 165/9 का स्कोर बनाने में सफल रही. कुमार कार्तिकेय ने भी दो विकेट चटकाए.
रोहित शर्मा आउट या नॉट-आउट?
केकेआर के खिलाफ 166 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत की तलाश में ईशान किशन के साथ पारी की शुरुआत की. केकेआर के लिए टिम साउदी ने पहला ओवर फेंका और आखिरी गेंद पर वह रोहित को आउट करने में सफल रहे. इसी गेंद पर विवाद खड़ा हुआ. ऑन-फील्ड अंपायर ने इसे नॉट आउट दिया, लेकिन जैक्सन ने श्रेयस अय्यर को रिव्यू लेने के लिए मना लिया.
टीवी रीप्ले में, जब गेंद रोहित के बल्ले के करीब थी, तब अल्ट्राएज ने स्निकोमीटर पर स्पाइक्स देखा. तीसरे अंपायर ने माना कि यहां गेंद रोहित के बैट को छू कर गई थी, लेकिन अल्ट्राएज में साफ दिख रहा था कि आवाज के बावजूद गेंद बल्ले से दूर थी.
तीसरे अंपायर के फैसले के बाद रोहित निराश थे. फैंस भी उनके आउट होने से खुश नहीं थे और उन्होंने ट्विटर पर अपना पक्ष रखा. फैंस ने थर्ड अंपायर और अल्ट्राएज तकनीक की जमकर आलोचना की. एक फैन ने लिखा कि रोहित के लिए ये 'गरीबी में आटा गीला' जैसी बात है. एक तरफ टीम पहले ही जीत से दूर है तो दूसरी तरफ अंपायर के विवादित फैसलों ने इसे और कठिन बना दिया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)