Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 COVID19: टोक्यो ओलंपिक होगा या नहीं, 4 हफ्तों में फैसला लेगी IOC

COVID19: टोक्यो ओलंपिक होगा या नहीं, 4 हफ्तों में फैसला लेगी IOC

ओलंपिक के आयोजन को लेकर इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी अगले चार हफ्तों में कोई ठोस फैसला लेगी.

क्‍व‍िंट हिंदी
स्पोर्ट्स
Published:
ओलंपिक के आयोजन को लेकर इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी अगले चार हफ्तों में कोई ठोस फैसला लेगी.
i
ओलंपिक के आयोजन को लेकर इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी अगले चार हफ्तों में कोई ठोस फैसला लेगी.
(फोटो: AP)

advertisement

दुनियाभर में फैल रही कोरोनोवायरस महामारी के मद्देनजर एथलीटों और ओलंपिक अधिकारियों की ओर से टोक्यो ओलंपिक को स्थगित करने की मांग बढ़ रही है. इसको लेकर इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी (IOC) अगले चार हफ्तों में कोई ठोस फैसला लेगी. इस समय का इस्तेमाल 24 जुलाई से 9 अगस्त के बीच होने वाले ओलंपिक आयोजन के विभिन्न पहलुओं की योजना बनाने के लिए किया जाएगा. अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने रविवार को ये जानकारी दी.

आईओसी ने कहा, "ये परिदृश्य 24 जुलाई 2020 से शुरू हो रहे खेलों के लिए मौजूदा ऑपरेशनल प्लान्स को संशोधित करने से संबंधित हैं, और खेलों की शुरुआत की तारीख में बदलाव के लिए भी हैं."

हालांकि टोक्यो ओलंपिक को रद्द करना एक विकल्प नहीं है, लेकिन इस साल के अंत तक या 2021 तक इसे स्थगित करना संभव है. रणनीति में बदलाव के लिए आईओसी अध्यक्ष थॉमस बाक ने कार्यकारी बोर्ड के सदस्यों के साथ एक टेलीफोन कॉन्फ्रेंस कॉल की अगुआई की.  

विश्व स्तर पर फैल रहे वायरस के प्रकोप की वजह से एथलीट ट्रेनिंग, क्वालिफाइंग इवेंट्स और आयोजन की तैयारियां एक के बाद एक बाधित हो रही हैं. लेकिन इसके बावजूद बाक ने लगातार कहा है कि ओलंपिक का आयोजन 24 जुलाई से 9 अगस्त तक करने के लिए आयोजक पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं.

खिलाड़ियों से लेकर आईओसी के सदस्यों की ओर से बाक के रुख की आलोचना हाल के दिनों में बढ़ी है. लिहाजा आखिरकार बाक ने माना कि कोई वैकल्पिक योजना संभव है. बाक ने एक इंटरव्यू में न्यूयॉर्क टाइम्स को बताया, "बेशक हम विभिन्न परिदृश्यों पर विचार कर रहे हैं."

ये भी पढ़ें - टाला जाए टोक्यो ओलंपिक या हो तय समय पर,क्या कहते हैं भारतीय एथलीट?

कोरोनावायरस की चपेट में आए टोक्यो ओलंपिक कमेटी के उपाध्यक्ष

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT