ADVERTISEMENTREMOVE AD

टोक्यो ओलंपिक पर अभी ‘कड़ा फैसला’ लेने का वक्त नहीं: IOC

टोक्यो में इस साल 24 जुलाई से ओलंपिक खेलों का आयोजन होना है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने कहा है कि कोरोनावायरस महामारी के बावजूद टोक्यो ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों को लेकर इस समय 'कड़ा फैसला' करने का यह सही समय नहीं है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आईओसी ने टेलेकॉन्फ्रेसिंग के जरिए अपने कार्यकारी बोर्ड की बैठक के बाद एक बयान में कहा,

“आईओसी अब भी ओलंपिक खेल टोक्यो 2020 के लिए पूरी तरह से वचनबद्ध है. अभी इन खेलों के आयोजन में चार महीने से अधिक का समय है इसलिए अभी किसी भी तरह के कड़े फैसले लेने का समय नहीं है. इस समय कोई भी अटकलबाजी प्रतिकूल होगी.”

ओलंपिक कमेटी के डिप्टी चीफ भी कोरोना पॉजिटिव

इस बीच टोक्यो ओलंपिक कमेटी के उपाध्यक्ष और जापान फुटबाल संघ (जेएफए) के अध्यक्ष कोजो ताशिमा वायरस की चपेट में आ गए.

जापान की क्योडो न्यूज एजेंसी ने मंगलवार 17 मार्च को जेएफए के सूत्रों के हवाले से बताया कि ऐसा माना जा रहा है कि ताशिमा अपनी हाल की ब्रिटेन यात्रा के दौरान इस संक्रमण की चपेट में आए थे.

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, इसके अलावा उन्होंने फरवरी के आखिर में और मार्च की शुरुआत में नीदरलैंड्स और अमेरिका की भी यात्रा की थी.

कोरोनावायरस के कारण टोक्यो ओलंपिक की तैयारियों पर काफी प्रभाव पड़ा है. टोक्यो ओलंपिक का आयोजन इस साल 24 जुलाई से नौ अगस्त तक होगा, जिसपर सबकी निगाहें जमी हुई हैं. हाल ही में जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने दोहराया कि ओलंपिक खेल अपने तय वक्त पर ही शुरू होंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×