advertisement
बॉक्सर अमित पंघाल और आर्चर अतनु दास हारकर ओलंपिक से बाहर.
महिला हॉकी टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 3-1 से हराया.
कमलप्रीत कौर डिस्कस थ्रो के फाइनल में पहुंच चुकी हैं. अब सोमवार को वे टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी.
दोपहर 3 बजकर 20 मिनट पर पी वी सिंधु सेमीफाइनल खेलने उतरेंगी.
वहीं बॉक्सर पूजा रानी दोपहर 3 बजकर 36 मिनट पर क्वार्टर फाइनल खेलेंगी.
कोविड-19 के बीच टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympic) का आयोजन जारी है, जहां भारत को दूसरे मेडल का इंतजार है. बता दें मीराबाई चानू (Meerabai Chanu) ने 49 किलोग्राम वेटलिफ्टिंग में सिल्वर मेडल जीतकर भारत के खाते में पहला मेडल (Olympic Medal) डाला था.
पढ़ें ये भी: रेगिस्तान में चला,जंगल में भटका, अब ओलंपिक पहुंचा-Tokyo से संघर्ष की 5 कहानियां
आज स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पी वी सिंधु (PV Sindhu) और बॉक्सर पी रानी (P Rani) के अहम मुकाबले हैं. वहीं महिला हॉकी में भारतीय टीम, जर्मनी की टीम का सामना करेगी. इसके अलावा आर्चर अतानु दास, बॉक्सर अमित और गोल्फ खिलाड़ी अनिर्बान लाहिड़ी (Anirban Lahiri) भी अपनी किस्मत आजमाएंगे.
यहां जानिए ओलंपिक से जुड़े पल-पल के अपडेट्स.
स्टार इंडियन बैडमिंटन प्लेयर पी वी सिंधु आज सेमीफाइनल में टी वाय ताई (T Y Tai) से मुकाबला करेंगी. अगर यहां सिंधु जीत जाती हैं, तो भारत के लिए सिल्वर मेडल पक्का हो जाएगा. हारने की स्थिति में भी सिंधु के पास ब्रॉन्ज मेडल का मौका बना रहेगा और उन्हें इस मेडल के लिए खेले जाने वाले अगले मैच में जीत दर्ज करनी होगी.
यह मैच दोपहर 3 बजकर 20 मिनट पर खेला जाएगा.
पढ़ें ये भी: बिकिनी से बगावत: ओलंपिक से बीच वॉलीबॉल तक सेक्सिजम के खिलाफ महिलाओं का हल्लाबोल
टोक्यो ओलंपिक से भारत के लिए निराश करने वाली खबर आई है. 48-52 किलोग्राम वर्ग के अंतिम-16 में भारतीय बॉक्सर अमित पंघाल (Amit Panghal) की हार हुई है. उनका मुकाबला कोलंबिया के युबेर्जन मार्टिनेट से हुआ था. पंघल को मैच में 4-1 से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी.
टोक्यो ओलंपिक में भारतीय उम्मीदों को करारा झटका लगा है. तीरंदाजी में अतनु दास (Atanu Das), ताकाहारू फुरुकावा से 6-4 से हारने के बाद ओलंपिक से बाहर हो गए हैं.
वीमेन डिस्कस थ्रो में कमलप्रीत कौर (Kamalpreet Kaur) ने फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है. फाइनल के लिए हुए मैच में कमलप्रीत ने 64 मीटर का थ्रो किया.
पढ़ें ये भी: Tokyo Olympics: जापानी भाई-बहन हिफुमी और उटा ने जीता गोल्ड, ऐसी 24 और जोड़ियां
भारत ने महिला हॉकी में दक्षिण अफ्रीका को 4-3 से हरा दिया है. बता दें भारत पूल-ए में है.
शूटर अंजुम मौदगिल, तेजस्विनी सावंत महिलाओं की 50 मीटर राइफल के फाइनल में पहुंचने में नाकाम रहे हैं.
दुनिया के मशहूर टेनिस खिलाड़ी और नंबर एक पायदान पर काबिज जोकोविच ओलंपिक में छठीं वरीयता प्राप्त पाब्लो बुस्तो से हार गए हैं. यह मैच ब्रॉन्ज मेडल के लिए खेला जा रहा था.
भारतीय बॉक्स पूजा रानी मिडिलवेट (69-75 किलोग्राम) क्वार्टरफाइनल में चीन की Li Qian से 0-5 से हार गईं.
भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु का सेमीफाइनल मुकाबला चीनी ताइपे की Tai Tzu Ying के साथ शुरू हो गया है.
भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु वीमेन सिंगल सेमीफाइनल मुकाबले में हार गई हैं. चीनी ताइपे की Tai Tzu-ying ने उन्हें 18-21, 12-21 से हराया. ब्रॉन्ज मेडल के लिए 1 अगस्त को मैच खेलेंगी पीवी सिंधु.
भारतीय महिला हॉकी टीम ने क्वार्टरफाइन ले कि लिए क्वालीफाई कर लिया है. ग्रेट ब्रिटेन ने पूल ए के आखिरी खेल में आयरलैंड को 2-0 से मात दी. इस कारण भारतीय टीम पूल ए में चौथे स्थान पर रही और क्वार्टरफाइनल के लिए क्वालीफाई करने में कामयाब रही.
विश्व के नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच को मेंस सिंगल कैटेगरी मुकाबले में स्पेन के पाब्लो कारेनो बुस्ता के हाथों ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. बुस्ता ने जोकोविच को शनिवार को हुए मुकाबले में 6-4, 6-7 (8-6), 6-3 से हराकर ब्रॉन्ज मेडल जीता.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)