ADVERTISEMENTREMOVE AD

Tokyo Olympics: जापानी भाई-बहन हिफुमी और उटा ने जीता गोल्ड, ऐसी 24 और जोड़ियां

Tokyo Olympics पहली बार एक ही दिन में भाई-बहन ने व्यक्तिगत खेल में गोल्ड जीता है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में जूडो स्पर्धा में जापान के उता और हिफुमी आबे ने इतिहास रच दिया है. ओलंपिक खेलों में ये पहला मौका है जब एक दिन भाई-बहन की जोड़ी ने व्यक्तिगत खेल में गोल्ड मेडल अपने नाम किया है. हिफुमी ने जहां 66 किलो वर्ग में स्वर्ण पदक जीता वहीं उता ने 52 किलो वर्ग में अपनी जीत पक्की की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पहले एक नजर आबे भाई-बहन पर

Tokyo Olympics पहली बार एक ही दिन में भाई-बहन ने व्यक्तिगत खेल में गोल्ड जीता है

उता और हिफुमी आबे ने टोक्यो में जीता गोल्ड 

फोटो साभार : इंटरनेशनल जूडो फेडरेशन

उता आबे को जापान की जूडो सुपर स्टार माना जाता है. महिला वर्ग में उन्होंने 52 किलो कैटेगरी में हिस्सा लिया था. उन्होंने फाइनल मुकाबले में फ्रांस की प्रतिद्वंद्वी को हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया.

उता के स्वर्ण पदक जीतने के महज आधे घंटे यानी 30 मिनट में ही आबे परिवार की झोली में एक और ओलंपिक गोल्ड मेडल आया . इस बार उता के भाई हिफुमी ने 66 किलो भारवर्ग में जॉर्जिया के प्लेयर को हराकर अपना गोल्ड मेडल पक्का किया.

जापान की ABE Hifumi और ABE Uta भाई-बहन की जोड़ी ने आज आधे घंटे के भीतर अपने देश के लिए स्वर्ण जीतकर वह कर दिखाया जो शायद किसी भी भाई बहन की जोड़ी ने आज तक नहीं किया है.

उता ने अपने बड़े भाई हिफुमी को हमेशा अपना आदर्श माना है. दोनों ने एक ही जूडो सेंटर में प्रैक्टिस किया था. दोनों ने 2018 विश्व चैंपियनशिप में भी जीत हासिल की थी. बता दें कि उता अपने भाई से तीन साल छोटी है.

0

इन भाई-बहनों की जोड़ी भी टोक्यो में बिखेरेगी जलवा

टोक्यो ओलंपिक में 24 भाई-बहन की जोड़ी अलग स्पर्धाओं में एक साथ मैदान में उतरेगी. इसमें से सबसे बड़ा बेड़ा ब्रिटेन का है जिसमें 9 सेट यानी नौ जोड़ी एक साथ खेलेगी. जिनमें से 3 जोड़ी तो जुड़वा है.

1. एट्स और डेनिज सिनारो

तुर्की से आने वाले इन भाईयों की जोड़ी सेलिंग इवेंट में प्रर्दशन करेगी. ये दोनों भाई सेलिंग क्लास 470 प्रतियोगिता में एक साथ होंगे.

2.जेनिफर और जेसिका गादिरोवा

16 वर्षीय ये ब्रिटिश बहने जुड़वा हैं. ये जिमनास्टिक इवेंट में GBR यानी ग्रेट बिटेन की ओर से प्रदर्शन करेंगी.

Tokyo Olympics पहली बार एक ही दिन में भाई-बहन ने व्यक्तिगत खेल में गोल्ड जीता है

जेनिफर और जेसिका गादिरोवा

@nagornyys के ट्विटर हैंडल से 

3. टिफनी पोर्टर और सिंडी सेम्बर

ब्रिटेन की ये बहनें बाधा दौड़ प्रतियोगिता में आमने-सामने होंगी. रियो ओलंपिक में सेम्बर चौथे स्थान पर थीं, जबकि पोर्टर सातवें पायदान पर रही थीं.

4.जोडी और हन्ना विलियम्स

विलियम्स बहनों की ये जोड़ी भी ब्रिटेन से है. ट्रैक और फील्ड इवेंट में दोनों अपना प्रदर्शन करेंगी. इन दोनों ने साथ में खेलना शुरु किया था. 4X400 रिले रेस में दोनों साथ में दिखेंगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

5. एडम और साइमन येट्स

ग्रेट ब्रिटेन की ओर से साइक्लिंग में इन जुड़वा भईयों की जोड़ी एक साथ होगी. दोनों भाईयों को केवल दांतों के अंतर से पहचाना जा सकता है. मेंस रोड रेस इवेंट में ये अपना प्रदर्शन करेंगे.

Tokyo Olympics पहली बार एक ही दिन में भाई-बहन ने व्यक्तिगत खेल में गोल्ड जीता है

एडम और साइमन येट्स (फोटो-ट्विटर)

6. हैरी और हन्ना मार्टिन

ब्रिटेन की ही ये भाई-बहन की जोड़ी हॉकी टीम में शामिल है. हन्ना जहां महिलाओं की टीम में खेल रही हैं वहीं हैरी पुरुषों की टीम का हिस्सा हैं.

7.मथिल्डा और शार्लोट हॉजकिंस-बायर्न

बायर्न बहनों की ये जोड़ी ब्रिटेन की ओर से टोक्यो में रोइंग स्पर्धा में शामिल होगी. ये वूमेंस और मेंस 8 टीम में अपना-अपना जलवा बिखेरेंगे.

8.एमिली और टॉम फोर्ड

रोइंग स्पर्धा में इन ब्रिटिश भाई-बहन की जोड़ी है. ये

Tokyo Olympics पहली बार एक ही दिन में भाई-बहन ने व्यक्तिगत खेल में गोल्ड जीता है

एमिली और टॉम फोर्ड (फोटो-एमिली ट्विटर हैंडल )

9.मैक्स और जो लिचफील्ड

ब्रिटेन से आने वाले ये दोनों भाई ही टोक्यो में स्वीमिंग इवेंट में पदक के दावेदार माने जा रहे हैं. रियो ओलंपिक में मैक्स चौथे पायदान पर थे.

Tokyo Olympics पहली बार एक ही दिन में भाई-बहन ने व्यक्तिगत खेल में गोल्ड जीता है

मैक्स और जो लिचफील्ड (फोटो-Swim England)

10.पैट और ल्यूक मैककॉर्मैक

ब्रिटेन की ओर से आने वाली ये जोड़ी जुड़वा भाई की है. जो बॉक्सिंग में अपना प्रदर्शन करेंगे. रियो ओलंपिक में भी पैट शामिल हुए थे, लेकिन टोक्यो में दोनों भाई शामिल हो रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

11. हेनरी और जैक्सन लीवरेट

लीवरेट बंधु अमेरिकी शूटिंग टीम का हिस्सा हैं. ये 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल इवेंट में शामिल हैं.

Tokyo Olympics पहली बार एक ही दिन में भाई-बहन ने व्यक्तिगत खेल में गोल्ड जीता है

हेनरी और जैक्सन लीवरेट (फोटो-USA Shooting)

12. जयला और ट्रॉय पिना

अफ्रीकी देश केप वर्डे से आने वाली भाई-बहन की ये जोड़ी स्वीमिंग में अपना जलवा दिखाएगी.

13. पाऊ और मार्क गैसोल

गैसोल बंधुओं का ये चौथा ओलंपिक होगा. स्पेन की बास्केटबॉल टीम की ओर से खेलने वाले ये भाई 2016 में ब्रॉन्ज मेडल जबकि 2008 और 2012 में सिल्वर मेडल जीत चुके हैं.

Tokyo Olympics पहली बार एक ही दिन में भाई-बहन ने व्यक्तिगत खेल में गोल्ड जीता है

पऊ और मार्क गैसोल (फोटो- ट्विटर)

14. अन्ना-मारिया और इरिनी अलेक्जेंड्रिक

ये दोनों बहनें डुएट सिंक्रोनाइज्ड स्वीमिंग इवेंट में ऑस्ट्रिया की ओर से होंगी. रियो ओलंपिक में ये बहनें 12वें पायदान पर थीं.

15. लौरा और शार्लोट ट्रेम्बल

फ्रांस ओर से ट्रेम्बल सिस्टर्स सिंक्रोनाइज्ड स्वीमिंग में चुनौती पेश करेंगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

16. सिमे और मिहोविल फैंटेला

क्रोएशिया की दोनों भाई सेलिंग टीम का हिस्सा हैं. फैंटेला ब्रदर्स को गोल्डन ब्रदर्स भी कहा जाता है. दोनों 49ers क्लास स्पर्धा में होंगे. मिहोविल का ये पहला ओलंपिक है जबकि सिमे चौथी बार ओलंपिक में होंगे. रियो में सिमे ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया था.

Tokyo Olympics पहली बार एक ही दिन में भाई-बहन ने व्यक्तिगत खेल में गोल्ड जीता है

सिमे और मिहोविल फैंटेला (फोटो- ट्विटर)

17. ब्रोंटे और केट कैंपबेल

कैंपबेल बहनें ऑट्रेलियाई तैराक हैं, जो व्यक्तिगत और टीम इवेंट में दिखेंगी. केट 50 मीटर और 100 मीटर फ्रीस्टाइल में हैं. जबकि ब्रोंटे रिले में साथ देंगी.

18.आइंस्ले और ट्रेंट थोरपे

न्यूजीलैंड की ओर से खेलने वाले ये भाई-बहन ट्राइथलॉन स्पर्धा में हिस्सा लेंगे.

Tokyo Olympics पहली बार एक ही दिन में भाई-बहन ने व्यक्तिगत खेल में गोल्ड जीता है

आइंस्ले और ट्रेंट थोरपे  (फोटो- ट्विटर)

19.केली और कर्टनी हर्ले

अमेरिकी फेंसिंग टीम में हर्ले बहनें इंडिविजुअल और टीम इवेंट में नजर आएंगी. दोनों बहनें साथ में देश को ब्रॉन्ज मेडल ओलंपिक में दिला चुकी हैं.

20.एरिक और काविका शोजिक

रियो ओलंपिक में साथ में पोडियम शेयर करने शोजिक भाईयों की जोड़ी एक बार फिर टोक्यो में पोडियम पर जगह बनाने के उद्देश्य से उतरेगी. शोजिक बंधु अमेरिकी इनडोर वॉलीवॉल टीम का हिस्सा हैं. पिछले ओलंपिक में टीम ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

21.नेली और जेसिका कोर्डा

टोक्यो ओलंपिक में गोल्फ इवेंट में दोनों बहनें अमेरिकी वूमेंस टीम का हिस्सा हैं. PGA चैंपियनशिप में नेली पहले स्थान पर थीं वहीं जेसिका 13वें पायदान रही थीं.

22. क्रिस्टी और सैम मेविस

टोक्यो ओलंपिक में ये बहनें अमेरिकी सॉकर यानी फुटबॉल टीम का हिस्सा हैं. ओलंपिक इतिहास में ये पहला मौका है जब अमेरिकी नेशनल फुटबॉल टीम में दो बहनें एक साथ होंगी.

23. माकेन्जी और आरिया फिशर

फिशर परिवार से आने वाली ये बहनें अमेरिकी वाटर पोलो टीम का हिस्सा हैं. रियो ओलंपिक में इनकी टीम ने गोल्ड पर कब्जा जमाया था. इस बार भी इनकी टीम से गोल्ड की उम्मीद की जा रही है. दोनों बहनें दूसरी बार एक साथ ओलंपिक में हिस्सा ले रही हैं.

24. साने और लाइक वीवर्स

नीदरलैंड्स की ओर आने वाली ये वेवर्स बहनें जिमनास्टिक इवेंट में अपना प्रदर्शन करेंगी. साने वीवर्स ने रियो ओलंपिक में बैलेंस और बीम इवेंट में गोल्ड मेडल अपने नाम किया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×