Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Pak vs Eng Vishwa Cup LIVE Streaming: 14 रनों से जीता पाकिस्तान

Pak vs Eng Vishwa Cup LIVE Streaming: 14 रनों से जीता पाकिस्तान

इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच मैच नॉटिंघम में खेला जाएगा.

क्विंट हिंदी
स्पोर्ट्स
Updated:
Pak vs Eng Vishwa Cup LIVE Streaming: जीत का जश्न मनाते पाकिस्तानी टीम के खिलाड़ी 
i
Pak vs Eng Vishwa Cup LIVE Streaming: जीत का जश्न मनाते पाकिस्तानी टीम के खिलाड़ी 
(फोटो: AP)

advertisement

वेस्टइंडीज से मिली शर्मनाक हार के बाद इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मैच में पाकिस्तान ने अपने फॉर्म में वापसी करते हुए इंग्लैंड को 14 रन से हराकर वर्ल्ड कप में रोमांच को बढ़ा दिया. पाकिस्तान से जीत के लिए मिले 349 रनों के विशाल टारगेट का पीछा करते हुए इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही. जैसन रॉय जल्द ही आउट हो गए. इंग्लैंड की पारी तब डगमगाती नजर आई, जब उसने अपने चार विकेट 118 रन गंवा दिए. लेकिन इसके बाद जो रूट और जोस बटलर के शतकों ने इंग्लैंड को फिर से मुकाबले में ला दिया.

लेकिन काफी धीमी गति से बन रहे रनों के चलते जरूरी औसत लगातार बढ़ता गया. वहाब रियाज ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए लगातार दो गेंदों पर विकेट चटकाकर 48वें ओवर की समाप्ति पर मैच की तस्वीर पूरी तरह साफ कर दी. इंग्लैंड की टीम 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 334 रन ही बना पाई. मोहम्मद हफीज मैन ऑफ द मैच रहे.

नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज स्टेडियम में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. इससे पहले पाकिस्तान की टीम लगातार 11 वनडे मैच हार चुकी थी. हाल ही में इंग्लैंड के साथ सीरीज में भी पाकिस्तान को 0-4 से हार का सामना करना पड़ा था. इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने अपनी हार का सिलसिला भी तोड़ा.

इस मैच के साथ ही इंग्लैंड वर्ल्ड कप की पहली ऐसी टीम बनी, जिसके दो बल्लेबाजों ने एक ही पारी में शतक लगाया, लेकिन फिर भी टीम हारी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पाकिस्तान को मिली थी करारी हार

वर्ल्ड कप 2019 के दूसरे मैच में पाकिस्तान को वेस्टइंडीज से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था. वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को सिर्फ 13.4 ओवर में हरा दिया था. क्रिस गेल ने 50 रन की धुआंधार पारी खेली. उन्होंने 33 गेंद में अपना 76वां अर्धशतक बनाया. इससे पहले पाकिस्तान की टीम सिर्फ 105 रन बनाकर ढेर हो गई थी.

ENG vs PAK Live Cricket Score: कब, कहां और कैसे देखें Online?

  • कब होगा मैच: इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच टूर्नामेंट का दूसरा मैच 03 जून 2019 को होगा.
  • कितने बजे मैच शुरू होगा: टॉस दोपहर 2:30 बजे होगा. पहली इनिंग 3 बजे से शुरू होगी.
  • कहां देखें: इंग्लैंड और पाकिस्तान समेत आईसीसी वर्ल्ड कप के सारे मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर देख सकते हैं.
  • ऑनलाइन कहां देखें: वर्ल्ड कप के सभी मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग Hotstar.com और Jio TV के मोबाइल ऐप पर भी देख सकते हैं.

Pakistan vs England Live Score updates in Hindi

  • इंग्लैंड की टीम 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 334 रन ही बना पाई.
  • 21.2 ओवर्स में इंग्लैंड ने 118 रन बना लिए हैं और चौथा विकेट खो दिया है. शोएब मलिक ने बेन स्टोक्स को 13 रन पर आउट कर दिया.
  • इंग्लैंड ने 10 ओवर में 62 रन बना लिए हैं. टीम के ओपनर जेसन रॉय और जॉनी बेयरस्टो आउट होकर पैवेलियन लौट गए.
  • पाकिस्तान ने 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 348 रन बनाए. मोहम्मद हफीज ने 84 और बाबर आजम ने 63 रन बनाए. मोईन अली और क्रिस वोक्स ने 3-3 विकेट लिए.
  • पाकिस्तान ने 46वें ओवर में 300 रन पूरे कर लिए हैं. हफीज 84 रन बनाकर आउट हुए.
  • क्रीज पर कप्तान सरफराज अहमद और मोहम्मद हफीज मौजूद हैं.
  • पाकिस्तान ने 250 का स्कोर पार कर लिया है और अभी भी सिर्फ 3 विकेट गिरे हैं. अभी 9 ओवर और बाकी हैं.
  • पाकिस्तान ने 36 ओवर में 3 विकेट खोकर 223 रन बना लिए हैं. बाबर आजम और मोहम्मद हफीज की फिफ्टी.
  • पाकिस्तान ने अच्छी शुरुआत की है और 16 ओवर में सिर्फ 1 विकेट खोकर 90 रन बना लिए हैं.
  • इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.

इंग्लैंड और पाकिस्तान के Squad

इंग्लैंड : इयॉन मॉर्गन (कप्तान), जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), मोइन अली, क्रिस वोक्स, लियम प्लंकेट, जोफ्रा आर्चर, आदिल रशीद, टॉम करन, मार्क वुड, जेम्स विंस, लियम डॉसन.

पाकिस्तान : सरफराज खान (कप्तान/विकेटकीपर), फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम, आसिफ अली, शोएब मलिक, मोहम्मद हफीज, हारिस सोहेल, शादाब खान, इमाद वसीम, शाहीन अफरीदी, हसन अली, मोहम्मद हसनेन, वहाब रियाज, मोहम्मद आमिर.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 03 Jun 2019,12:43 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT