advertisement
वेस्टइंडीज से मिली शर्मनाक हार के बाद इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मैच में पाकिस्तान ने अपने फॉर्म में वापसी करते हुए इंग्लैंड को 14 रन से हराकर वर्ल्ड कप में रोमांच को बढ़ा दिया. पाकिस्तान से जीत के लिए मिले 349 रनों के विशाल टारगेट का पीछा करते हुए इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही. जैसन रॉय जल्द ही आउट हो गए. इंग्लैंड की पारी तब डगमगाती नजर आई, जब उसने अपने चार विकेट 118 रन गंवा दिए. लेकिन इसके बाद जो रूट और जोस बटलर के शतकों ने इंग्लैंड को फिर से मुकाबले में ला दिया.
लेकिन काफी धीमी गति से बन रहे रनों के चलते जरूरी औसत लगातार बढ़ता गया. वहाब रियाज ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए लगातार दो गेंदों पर विकेट चटकाकर 48वें ओवर की समाप्ति पर मैच की तस्वीर पूरी तरह साफ कर दी. इंग्लैंड की टीम 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 334 रन ही बना पाई. मोहम्मद हफीज मैन ऑफ द मैच रहे.
नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज स्टेडियम में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. इससे पहले पाकिस्तान की टीम लगातार 11 वनडे मैच हार चुकी थी. हाल ही में इंग्लैंड के साथ सीरीज में भी पाकिस्तान को 0-4 से हार का सामना करना पड़ा था. इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने अपनी हार का सिलसिला भी तोड़ा.
इस मैच के साथ ही इंग्लैंड वर्ल्ड कप की पहली ऐसी टीम बनी, जिसके दो बल्लेबाजों ने एक ही पारी में शतक लगाया, लेकिन फिर भी टीम हारी.
वर्ल्ड कप 2019 के दूसरे मैच में पाकिस्तान को वेस्टइंडीज से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था. वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को सिर्फ 13.4 ओवर में हरा दिया था. क्रिस गेल ने 50 रन की धुआंधार पारी खेली. उन्होंने 33 गेंद में अपना 76वां अर्धशतक बनाया. इससे पहले पाकिस्तान की टीम सिर्फ 105 रन बनाकर ढेर हो गई थी.
Pakistan vs England Live Score updates in Hindi
इंग्लैंड : इयॉन मॉर्गन (कप्तान), जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), मोइन अली, क्रिस वोक्स, लियम प्लंकेट, जोफ्रा आर्चर, आदिल रशीद, टॉम करन, मार्क वुड, जेम्स विंस, लियम डॉसन.
पाकिस्तान : सरफराज खान (कप्तान/विकेटकीपर), फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम, आसिफ अली, शोएब मलिक, मोहम्मद हफीज, हारिस सोहेल, शादाब खान, इमाद वसीम, शाहीन अफरीदी, हसन अली, मोहम्मद हसनेन, वहाब रियाज, मोहम्मद आमिर.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)