advertisement
फेसबुक डेटा चोरी का मामले सामने आने के बाद अब इस सोशल नेटवर्किंग साइट ने प्राइवेसी सेटिंग्स में कई बड़े बदलाव किए है. इस तरह के मामले को दोबारा होने से रोकने के इरादे से फेसबुक ने नए प्राइवेसी टूल और सेटिंग के ऑप्शन दिए हैं.
इस नए टूल की मदद से यूजर यह तय कर सकेगा कि वह फेसबुक के साथ अपनी किन सूचनाओं और जानकारी को शेयर करना चाहता है.
फेसबुक की चीफ प्राइवेसी एरिन एगन और डिप्टी जनरल काउंसेल ऐश्ले बेरिंगर ने ब्लॉग पोस्ट में कहा, ‘‘कंपनी यह समझती है कि उसे लोगों को जागरूक बनाने के लिए और प्रयास करने होंगे. इन बदलावों पर पिछले कुछ समय से काम किया जा रहा है.”
ये भी पढ़ें- Facebook पर अपने प्रोफाइल को ऐसे रखें सुरक्षित, अपनाएं ये टिप्स
उन्होंने लिखा, ‘‘हमें पता चला है कि प्राइवेसी सेटिंग्स और अन्य इम्पॉर्टेंट टूल को ढूंढना मुश्किल काम है. हम इसके लिए अलग से कदम उठा रहे हैं ताकि आने वाले समय में यूजर्स को उनकी प्राइवेसी पर और अधिक कंट्रोल मिल सके.''
ये भी पढ़ें- फेसबुक पर प्राइवेसी में खलल,क्या इसका मार्केट खत्म होने वाला है?
जो बदलाव किए जा रहे हैं उनमें फेसबुक यूजर सेटिंग और साइट में जमा किए गए डाउनलोड और डिलीट किए गए डेटा को आसानी से सर्च करने का ऑप्शन दिया गया है.
फेसबुक का इस्तेमाल करीब दो अरब लोग करते हैं. फेसबुक ने कहा कि नयी प्राइवेसी टूल से यूजर्स आसानी से और जल्दी अपने अकाउंट की सिक्योरिटी कर सकेंगे, साइट पर उनके इंफॉर्मेशन और एक्टिविटी को कौन देख सकता है. ये यूजर खुद तय करेंगे. साथ ही अपने पेज पर दिखने वाले एड पर भी कंट्रोल रख सकेंगे.
ये भी पढ़ें- फेसबुक डेटाखोरी की आरोपी कंपनी का इन भारतीय चुनावों में रहा दखल!
(इनपुटः PTI से)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)