ADVERTISEMENTREMOVE AD

Facebook पर अपने प्रोफाइल को ऐसे रखें सुरक्षित, अपनाएं ये टिप्स

अपने अकाउंट में कुछ बदलाव कर आप किसी भी तरह की परेशानी में पड़ने से बच सकते हैं 

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

फेसबुक से हुए डाटा लीक की खबर आने के बाद तमाम यूजर्स अपने अकाउंट को लेकर काफी परेशान हैं. उन्हें बार-बार इस बात का डर सता रहा है कि कहीं उनकी निजी जानकारी भी लीक न हो जाए.

फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने डेटा को सुरक्षित बनाए रखने के लिए कुछ कदम उठाने की बात की है. लेकिन इसके साथ ही हम आपको कुछ ऐसे उपाय बता रहे हैं. जिससे आप किसी तरह की परेशानी में फंसने से बच सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सेटिंग्स में करें कुछ बदलाव

फेसबुक की तरफ से इन दिनों कुछ कदम उठाए गए हैं. इससे आपका डाटा काफी हद तक कोई तीसरा एक्सेस नहीं कर पाएगा. इसके लिए आप फेसबुक पर लॉग इन कर सेटिंग में जाएं, ऐप्स, वेबसाइट और प्लगइन के लिए नीचे नजर आने वाले एडिट बटन पर क्लिक करें. इसके बाद प्लेटफॉर्म को डिसेबल कर दें.

जन्म तिथि नहीं डालें

अधिकांश फेसबुक यूजर्स अपने अकाउंट पर जन्म तिथि डाले रहते हैं. कई तरह की जानकारियों को निकालने के लिए हैकर्स इनका गलत इस्तेमाल कर सकते हैं. ऐसे में समय रहते प्रोफाइल से इसे हटा लेना बेहतर रहेगा. वैसे भी पब्लिक प्लेस पर जन्म तिथि डालने का फायदा कम, नुकसान ही ज्यादा है. आप अपने प्रोफाइल सेटिंग्स में जाएं और वहां से इसे या तो हटा लें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

फोन नंबर हटाएं

अकाउंट पर फोन नंबर होने से आपका ये नंबर किसी के पास भी आसानी से पहुंच सकता है. आपके नंबर का कोई भी मिसयूज कर सकता है. ऐसे में बेहतर यही होगा कि प्रोफाइल से आप अपना मोबाइल नंबर डिलीट कर दें. पहले फेसबुक पर नंबर जरूरी होता था, लेकिन अब फेसबुक में कुछ बदलाव के बाद ये जरूरी नहीं रह गया है.

प्राइवेट पिक्चर न करें शेयर

सोशल मीडिया के आने के बाद से लोगों की पर्सनल चीजें काफी जल्दी पब्लिक डोमेन में आ जाती है. यूजर्स अपनी हर छोटी-बड़ी एक्टिविटी को फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. कई बार कुछ बेहद पर्सनल और प्राइवेट फोटों भी यूजर्स शेयर करते हैं.

अगर कभी गलती से आपका डेटा लीक हो गया तो वैसी स्थिति में इन तस्वीरों की वजह से आप परेशानियों में घिर सकते हैं. बेहतर यही होगा कि अपने प्रोफाइल से सभी प्राइवेट तस्वीरों को हटा लें और आगे से ऐसा नहीं करें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लोकेशन शेयर करने से करें तौबा

अक्सर लोग कहीं भी बाहर निकलते हैं फेसबुक पर अपने लोकेशन के साथ स्टेटस शेयर करने लगते हैं. एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और हॉलीडे डेस्टिनेशन पर आमतौर पर अधिकांश लोग ऐसा ही करते हैं.

खुद को सुरक्षित रखने के लिए बेहतर होगा कि आप ऐसा करने से बचें. क्योंकि अपने बारे में हर पल की जानकारी देना, खासकर अपने लोकेशन को पब्लिक डोमेन में लाना आपके लिए कई बार मुसीबत का सबब बन सकता है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

अन्य सर्विस के लिए फेसबुक से नहीं करें रजिस्ट्रेशन

फेसबुक पर किसी भी प्रोडक्ट के पेज को अगर लाइक कर रखा है तो समय रहते उसे अनलाइक कर दें. इसके साथ ही फेसबुक अकाउंट के जरिए किसी और कंपनी या सर्विस के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं करें.

अभी के समय में इंटरनेट पर मौजूद काफी सेवाओं में रजिस्ट्रेशन के लिए फेसबुक सबसे आसान टूल बन गया है. किसी भी प्रोडक्ट को खरीदने की बात हो या किसी नए सोशल मीडिया साइट पर या फिर किसी ई-कॉमर्स साइट पर अकाउंट बनाना हो तो, फेसबुक अकाउंट के जरिए वो चंद सेकंड में बन जाता है. फेसबुक से लॉग इन करके ये सब करना काफी आसान होता है.

लेकिन ऐसा करके आप फेसबुक प्रोफाइल पर मौजूद अपनी तमाम जानकारियां उस दूसरी कंपनी को भी एक्सेस करने का मौका दे देते हैं.

ये भी पढ़ें-फेसबुक मामले में जकरबर्ग ने मानी गलती, करेंगे कई बदलाव

[क्‍विंट ने अपने कैफिटेरिया से प्‍लास्‍ट‍िक प्‍लेट और चम्‍मच को पहले ही 'गुडबाय' कह दिया है. अपनी धरती की खातिर, 24 मार्च को 'अर्थ आवर' पर आप कौन-सा कदम उठाने जा रहे हैं? #GiveUp हैशटैग के साथ @TheQuint को टैग करते हुए अपनी बात हमें बताएं.]

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×