Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Qएक्सप्रेस: शिवपाल ने दिए सुलह के संकेत, तेजस्वी को मैरिज प्रपोजल

Qएक्सप्रेस: शिवपाल ने दिए सुलह के संकेत, तेजस्वी को मैरिज प्रपोजल

जिद पर अड़े अखिलेश, तेजस्वी को WhatsApp पर 44 हजार प्रपोजल, चीनी फीकी कर देगी दीवाली

द क्विंट
वीडियो
Updated:


तेजस्वी से शादी के लिए हजारों प्रपोजल, चने चबाना महंगा (फोटो: द क्विंट)
i
तेजस्वी से शादी के लिए हजारों प्रपोजल, चने चबाना महंगा (फोटो: द क्विंट)
null

advertisement

सरेंडर मोड में शिवपाल, जिद पर अड़े अखिलेश

मुलायम परिवार में मची रार खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. पहले चाचा शिवपाल हठ पर अड़े रहे और अब भतीजे अखिलेश भी झुकने के मूड में नजर नहीं आ रहे हैं.

हालांकि शिवपाल के ताजा बयान को देखते हुए माना जा रहा है कि सुलह के रास्ते खुल सकते हैं, और अगर अखिलेश ने भी नरमी दिखाई तो समाजवादी पार्टी में सबकुछ ठीक हो सकता है.

चाचा शिवपाल यादव के तेवर भले ही नरम पड़ते दिख रहे हैं. लेकिन अखिलेश फिलहाल झुकने के मूड में नहीं दिख रहे हैं. यही वजह है कि अखिलेश बुलाने के बावजूद भी पार्टी जिलाध्यक्षों की बैठक में नहीं पहुंचे.

पढ़िए पूरी खबर

तेजस्वी मुझसे शादी करोगे? WhatsApp पर 44 हजार प्रपोजल

बिहार के डिप्टी सीएम और आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव को शादी के लिए 44 हजार प्रपोजल मिले हैं. शिकायतों के लिए जारी किए गए सरकारी नंबर पर कुल 47000 संदेश रिसीव किए गए और इन संदेशों में 44000 मैरिज प्रपोजल हैं.

आला-अधिकारियों की परेशानी उस वक्त बढ़ गई जब तेजस्वी की ओर से जारी किए गए इस नंबर पर व्हाट्सऐप के जरिए मैरिज प्रपोजल आने लगे.

पढ़िए पूरी खबर

रुला देगी प्याज, चने चबाना होगा महंगा, चीनी फीकी कर देगी दीवाली

मॉनसून के लिहाज से यह साल काफी अच्छा रहा है. लिहाजा अनाज के बंपर पैदावार की संभावना भी बढ़ गई है. दलहन और तिलहन की अच्छी पैदावार को देखते हुए महंगाई से थोड़ी राहत मिलने की उम्‍मीद दिख रही है. लेकिन प्याज, चीनी और चना, इन तीनों के दाम दिनोंदिन बढ़ते जा रहे हैं.

बीते साल 5000 प्रति क्विंटल के हिसाब से बिका प्याज का भाव साल 2016 में 500 रुपए प्रति क्विंटल तक गिर गया. लेकिन अब प्याज के दाम एक बार फिर उछाल भरने को तैयार हैं.

पढ़िए पूरी खबर

#SpreadTheLight: चलिए, इस दीवाली पैरा-एथलीट श्वेता का सपना सच करें

आपका दीवाली प्लान क्या है? सोचिए, सोचिए..ज्यादा से ज्यादा क्या प्लान किया होगा आपने, कार्ड खेलेंगे, ड्रिंक्स पर एंजॉय करेंगे. पोकर नाइट, या फिर बच्चों के साथ पटाखे जलाएंगे.

पेश है आपके लिए एक आइडिया. क्यों न आप भी किसी की दीवाली रोशन करें द क्विंट के #SpreadTheLight कैंपेन के साथ. जितनी जेब इजाजत देती है उतने पैसे डोनेट कर सकते हैं, शायद हमारी पारा एथलीट श्वेता शर्मा की जिंदगी बेहतर हो जाए.

पढ़िए पूरी खबर

GOLD- अक्षय कुमार की नई फिल्म, भारत के पहले गोल्ड मेडल की दास्तां

अक्षय कुमार ने ट्विटर पर अपनी नई फिल्म गोल्ड का ऐलान कर दिया है. ये फिल्म 1948 में आधारित होगी. इस फिल्म में दिखाया जाएगी कि आजादी के बाद देश को पहला ओलंपिक गोल्ड मेडल कैसे मिला.

आजादी के बाद पहली बार खेल के मैदान पर हमने अंग्रेजों को मात दी थी. इस मैच में बलबीर सिंह ने दो गोल दागे थे. फिल्म 15 अगस्त 2018 को रिलीज होगी.

पढ़िए पूरी खबर

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 21 Oct 2016,10:49 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT