बिहार के डिप्टी सीएम और आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव को शादी के लिए 44 हजार प्रपोजल मिले हैं. शिकायतों के लिए जारी किए गए सरकारी नंबर पर कुल 47000 संदेश रिसीव किए गए और इन संदेशों में 44000 मैरिज प्रपोजल हैं.
डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने सूबे की खराब सड़कों के बारे में जानकारी देने के लिए एक सरकारी नंबर जारी किया था. आला-अधिकारियों की परेशानी उस वक्त बढ़ गई जब तेजस्वी की ओर से जारी किए गए इस नंबर पर व्हाट्सऐप के जरिए मैरिज प्रपोजल आने लगे.
सरकारी अधिकारी के मुताबिक, डिप्टी सीएम और पीडब्ल्यूडी मिनिस्टर तेजस्वी यादव ने खराब सड़कों की जानकारी देने के लिए व्हाट्सऐप नंबर जारी किया था. इस नंबर पर कुल 47000 संदेश आए. इनमें से 44000 संदेश निजी हैं, जबकि तीन हजार संदेशों में सड़कों के बारे में जानकारी दी गई है.
अधिकारी के मुताबिक, प्रपोजल भेजने वाली लड़कियों ने संदेश में अपनी हाईट, वेट, कलर और फिगर के बारे में भी जानकारी दी है. इसके अलावा कई लड़कियों ने राजनीतिक महत्वाकांक्षा भी जताई है.
तेजस्वी ने कहा- शादी-शुदा होता तो हो जाती मुश्किल
इस मामले पर जब तेजस्वी यादव से बात की गई तो उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा कि अगर वह शादीशुदा होते तो ये प्रपोजल उनके लिए मुश्किल खड़ी कर सकते थे. उन्होंने कहा, 'थैंक गॉड, मैं अभी शादी शुदा नहीं हूं. साथ ही तेजस्वी ने यह भी कहा कि वह अरेंज मैरिज को प्राथमिकता देंगे.
लालू यादव के सबसे छोटे बेटे तेजस्वी यादव 26 साल के हैं. और वह क्रिकेट से राजनीति में आए हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)