Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मेरठ के गांव में 'फ्लू' से 30 दिन में 30 मौत-ग्राउंड रिपोर्ट

मेरठ के गांव में 'फ्लू' से 30 दिन में 30 मौत-ग्राउंड रिपोर्ट

मेरठ के एक गांव से UP के हेल्थ सिस्टम पर आंखे खोल देने वाली रिपोर्ट

हिमांशी दहिया
वीडियो
Published:
<div class="paragraphs"><p>मेरठ के एक गांव से UP के हेल्थ सिस्टम पर आंखे खोल देने वाली रिपोर्ट</p></div>
i

मेरठ के एक गांव से UP के हेल्थ सिस्टम पर आंखे खोल देने वाली रिपोर्ट

(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

कैमरा: अथर राथर

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मेरठ (Meerut) जिले के अमेहरा आदिपुर गांव में सड़कें खाली हैं. कोरोना वायरस (COVID-19) के संक्रमण के डर से लोगों ने खुद को घरों में बंद कर लिया है.

वे खुद को वायरस से सुरक्षित रखने के लिए घरेलू नुस्खे भी आजमा रहे हैं. हम अभी हाल में अंजू वर्मा से मिले, जिन्होंने 7 मई को अपने पति शीशपाल वर्मा को कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से खो दिया. उन्होंने क्विंट को बताया कि इस गांव में कोई जांच केंद्र नहीं है. कोई टीकाकरण योजना नहीं है, एकमात्र प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) है, जो काम ही नहीं करता.

अमेहरा आदिपुर गांव से कुछ ही दूर है गगोल गांव, इस गांव में 38 साल के नवाब की जान कोविड-19 की वजह से चली गई. नवाब के पिता सुखबिर सिंह का कहना है कि अगर उसका ठीक से इलाज हुआ होता, तो उनका बेटा बच सकता था.

जब वो (नवाब) बीमार हुआ, तब मैंने उससे कहा था कि वो किसी डॉक्टर से जांच करवा ले, लेकिन उसने मेरी बात नहीं मानी और खुद ही यह कहकर दवाई लेनी शुरू कर दी कि उसे सिर्फ खांसी की शिकायत है
सुखबिर सिंह, गगोल गांव मेरठ.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मेरठ उत्तर प्रदेश में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में से एक है. 18 मई को ही जिले में लगभग 20 मौतें हुई और 453 नए कोरोना केस सामने आए थे.

गगोल के रहने वाले और पूर्व सरपंच कुसुमलता के पति महेंद्र सिंह ने क्विंट को बताया है कि 15 मार्च से लगभग 20-30 लोगों की जान ‘फ्लू जैसी बीमारी’ से जा चुकी है, लेकिन अधिकारियों का मानना है कि गांव में अबतक सिर्फ 18 मौतें हुई हैं, जिसमें कोरोना की वजह से 2 जानें गई हैं.

15 मार्च से जिनकी भी जान गई है, मैंने उसे अपने रजिस्टर में दर्ज किया है. मेरी लिस्ट में 30 नाम हैं, लेकिन अधिकारियों के मुताबिक अभी तक सिर्फ 18 मौतें हुई हैं
महेंद्र सिंह, गगोल गांव, मेरठ

अमेहरा आदिपुर गांव के प्रधान रॉबिन सिंह ने भी क्विंट को बताया है कि पिछले एक महीने में ‘फ्लू जैसी बीमारी’ के कारण गांव में लगभग 20-25 लोगों की मौत हो चुकी है. लोग काफी डरे हुए हैं और खुद ही घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं.

रॉबिन सिंह आगे बताते हैं कि

यहां कोई टेस्टिंग सेंटर नहीं है, ना ही प्रशासन गांव को सेनिटाइज करने के लिए भेजता है. कोरोना के कारण गांव में कई मौतें हो गई हैं, उसके बाद भी कोई मदद नहीं मिली.
रॉबिन सिंह, अमेहरा आदिपूर गांव, मेरठ

गगोल के रहने वाले मृतक नवाब के भाई रामधीर सिंह ने क्विंट को बताया कि अगर उनके गांव में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र होता, तो उनके भाई की जान बचा सकते थे.

वहीं अमेहरा आदिपुर की अंजू वर्मा का कहना है कि उन्हें हर छोटी-बड़ी बीमारी के लिए शहर जाना पड़ता है, क्योंकि उनके गांव में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बंद पड़े रहते हैं.

पढ़ें ये भी: ब्लैक फंगस के क्या लक्षण, किन्हें खतरा- डॉ वर्गीज दे रहे हर जवाब

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT