EVM-VVPAT हैक नहीं किए जा सकते, फिर इतनी गोपनीयता क्यों?

क्या चुनाव आयोग को डर है कि EVM-VVPAT मशीन के पब्लिक करने से उसकी कमजोरी सामने आ जायेगी?

पूनम अग्रवाल
न्यूज वीडियो
Updated:
क्या चुनाव आयोग को डर है कि EVM-VVPAT मशीन के पब्लिक करने से उसकी कमजोरी सामने आ जायेगी?
i
क्या चुनाव आयोग को डर है कि EVM-VVPAT मशीन के पब्लिक करने से उसकी कमजोरी सामने आ जायेगी?
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

पांच राज्यों के नतीजे 10 मार्च को आएंगे, लेकिन नतीजों से पहले ही EVM की लेकर एक बार फिर सवाल उठने लगे हैं. खुद अखिलेश यादव ने वाराणसी में ईवीएम से लदी तीन गाड़ियां पकड़ी जाने के बाद धांधली का आरोप लगाया है. क्विंट ने EVM को लेकर 2020 में एक स्टोरी की थी कि क्या EVM-VVPAT हैक किए जा सकते हैं?

वीडियो एडिटर: विवेक गुप्ता

अगर मैं आपसे कहूं कि किसी गैजेट को हैक मैनिपुलेट या उसके साथ छेड़छाड़ नहीं की जा सकती तो क्या आप मेरा यकीन करेंगे? नहीं

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

आप या तो खुद उसे चेक करेंगे या फिर किसी एक्सपर्ट से पूछेंगे तो जब EVM-VVPAT मशीनों की बात आती है तो चुनाव आयोग इस लॉजिक को फॉलो क्यों नहीं करता? नागरिक और वोटर के तौर पर हमें ये मानने के लिए मजबूर क्यों किया जा रहा है कि

EVM-VVPAT मशीनों को हैक नहीं किया जा सकता वो भी बस इसलिए क्योंकि चुनाव आयोग का ऐसा कहना है? नेशनल सिक्योरिटी के नाम पर इस जरूरी मुद्दे पर इतनी सीक्रेसी क्यों बरती जाती है?

क्विंट ने EVM-VVPAT मशीनों में इस्तेमाल होने वाले कंपोनेंट्स की जानकारी और उनके सप्लायर्स के नामों की मांग करते हुए इलेक्ट्रोनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (ECIL) और भारत इलेक्ट्रोनिक्स (BEL) में RTI दाखिल की गौर करें कि ECIL और BEL सप्लायर्स से कंपोनेंट्स इंपोर्ट करने के बाद EVM-VVPAT मशीनों को केवल एसेंबल करते हैं. BEL और ECIL दोनों ने

ये कहते हुए जानकारी देने से मना कर दिया कि ये-

वर्गीकृत जानकारी है, जिसका डिस्क्लोजर भारत की सामरिक, वैज्ञानिक, आर्थिक हितों को प्रभावित करेगा, और इससे तीसरी पार्टी की प्रतिस्पर्धात्मक स्थिति को भी नुकसान पहुंचेगा.

लेकिन एक्सपर्ट इससे सहमत नही हैं IIT कानपुर के साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट प्रोफेसर संदीप शुक्ला कहता हैं-

अगर EVM-VVPAT की डिजाइन सुरक्षित है, तो क्यों चुनाव आयोग इनके प्रकाशन से डरता है? राष्ट्रीय सुरक्षा एक बहाना है. बाधा पैदा करने से सुरक्षा नहीं हो जाती. पारदर्शी बाहरी जांच, किसी भी तरह की त्रुटि को पता करने और डिजाइन को बेहतर करने का सबसे अच्छा जरिया है.

बहुत सारे विकसित देशों ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन की दिक्कतों को देखने के बाद इसका इस्तेमाल बंद कर दिया है

उदाहरण के लिए हॉलैंड ने 2007 में EVM का उपयोग बंद कर दिया था कंप्यूटर विेशेषज्ञों के साथ काम करने वाले जुड़े नागरिक समूहों ने पाया कि EVM मशीन की मेमोरी चिप्स को आराम से पांच मिनटों के भीतर बदला जा सकता है जिससे छेड़खानी की समस्या पैदा हो सकती है उन्होंने यह भी पाया कि पोलिंग स्टेशन के बाहर रखे सामान्य रेडियो रिसीवर भी EVM के इलेक्ट्रोमैग्नेटिक सिग्नलों में उतार-चढ़ाव को देख सकते हैं इससे यह पता चल सकता है कि कौन सा वोटर किसे वोट कर रहा है

ECIL और BEL से RTI में हमारा एक सवाल था कि "EVM में उपयोग की जाने वाली माइक्रोचिप का नाम क्या है?"

हमने आपूर्तिकर्ता का नाम और पता भी पूछा था हमारे सवालों का जवाब नहीं दिया गया लेकिन हमने पाया कि BEL ने ये जानकारी मई 2019 में एक RTI के तहत शेयर की थी. हमारी EVM की माइक्रोचिप्स की आपूर्ति NXP करती है जो एक ख्यात अमेरिकी कंपनी है लेकिन इससे भी बड़ा एक अहम खुलाया था

चुनाव आयोग ने हमेशा कहा है कि EVM माइक्रोचिप केवल एक बार ही प्रोग्राम की जा सकती है तब विशेषज्ञ NXP की वेबसाइट पर पहुंचे और उन्होंने पाया कि माइक्रोचिप्स में FLASH मेमोरी है जो एक बार से ज्यादा बार प्रोग्राम की जा सकती है मतलब अगर इन तक पहुंच हासिल हो जाए तो इन्हें फिर प्रोग्राम किया जा सकता है जिससे EVM के साथ छेड़खानी संभव है

लेकिन इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग पर हॉलैंड में स्थित इन्टरनेशनल फाउंडेशन फॉर इलेक्टोरल सिस्टम एंड नेशनल डेमोक्रेटिक इंस्टीट्यूट के मुताबिक अगर बाहरी विशेषज्ञों से EVM की जांच कराई जाए तो इसकी गलतियां पकड़ में आ सकती हैं और इन्हें ठीक किया जा सकता है

इस स्टडी मे बताया गया है कि कैसे US में 2004 में ऐसा किया गया तब सरकार ने सोर्स कोड को पब्लिक कर दिया था जिसके बाद 4 वैज्ञानिकों ने इसमे कईं गड़बड़ियों का पता लगाया था सवाल ये है कि-

  • हम ऐसा भारत मे क्यों नहीं कर सकते?

  • हमारी EVM-VVPAT टेक्नोलॉजी में इतनी गोपनीयता क्यों है?

  • हम क्यों इसके डिजाइन, सोर्स कोड और इसके कंपोनेंट को नहीं खोलते ताकि इसकी विशेषज्ञों के जरिए पारदर्शी ढंग से जांच हो सके?

  • क्या इससे हमारी EVM-VVPAT मशीन ज्यादा सुरक्षित नहीं हो जाएंगी?

क्या चुनाव आयोग को डर है कि EVM-VVPAT मशीन के पब्लिक करने से उसकी कमजोरी सामने आ जायेगी और ये उनके लिए शर्मिंदगी की बात होगी? लेकिन भारत की EVM-VVPAT टेक्नोलॉजी में पारदर्शिता न होना और एक्सपर्ट ऑडिट न कराने से हम देश की चुनाव प्रक्रिया को जोखिम में डाल रहे हैं मतलब हम हमारे लोकतंत्र को खतरे मे डाल रहे हैं?

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 09 Dec 2020,05:49 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT