Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News videos  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019जुनैद-नासिर के घर छाया मातम, बाहर जुटी भीड़- इंसाफ की मांग, एक आरोपी गिरफ्तार

जुनैद-नासिर के घर छाया मातम, बाहर जुटी भीड़- इंसाफ की मांग, एक आरोपी गिरफ्तार

Bhiwani Murder case: जुनैद के भाई ने कहा कि गौरक्षकों ने पीट पीटकर हत्या की, फिर गाड़ी में आग लगा दी. चश्मदीद हैं.

क्विंट हिंदी
न्यूज वीडियो
Published:
<div class="paragraphs"><p>Bhiwani Junaid-Nasir Murder Case</p></div>
i

Bhiwani Junaid-Nasir Murder Case

(Photo- Quint)

advertisement

राजस्थान (Rajasthan) के भरतपुर (Bharatpur) में जुनैद और नासिर (Junaid-Nasir Murder Case) के घर पर मातम छाया है. मां का रोकर बुरा हाल है. स्थानीय लोग घर के बाहर हाथ में तिरंगा लेकर इंसाफ की मांग कर रहे हैं. वहीं, भरतपुर पुलिस ने इस मामले एक युवक को गिरफ्तार किया है.

मामले में एक युवक गिरफ्तार

पुलिस ने मामले में एक आरोपी रिंकू सैनी को गिरफ्तार किया है. भरतपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक गौरव श्रीवास्तव ने शुक्रवार सवेरे आधा दर्जन युवकों को हिरासत में लिया था. पूछताछ के बाद रिंकू उम्र 32 साल निवासी नूंह जिला हरियाणा को गिरफ्तार किया.

श्रीवास्तव ने को बताया कि "आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. प्राथमिकी में जिन लोगों के नाम हैं, वे बजरंग दल से जुड़े हैं, लेकिन इस अपराध में उनकी भूमिका है या नहीं इसकी अभी जांच की जानी है."

उन्होंने कहा कि "जुनैद का गोवंश तस्करी का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड रहा है, क्योंकि यह बात सामने आई है कि उसके खिलाफ अलग-अलग थानों में पांच मामले दर्ज हैं.

पुलिस ने कहा कि इस बात की जांच की जा रही है कि क्या दोनों युवकों को बुरी तरह पीटा गया और उनकी मौत हो गई या उन्हें वाहन में जिंदा जला दिया गया.

दरअसल, 16 फरवरी को हरियाणा के भिवानी में बोलेरो के अंदर दो जले हुए शव मिले थे. पुलिस और परिवार को शक है कि ये शव जुनैद और नासिर के हैं. लोहारू के डीएसपी जगत सिंह ने बताया कि नासिर और जुनैद के परिवार ने कार की पहचान की. घर वालों ने चेचिस नंबर से कार को पहचान. हालांकि FSL जांच के बाद ही इसकी पुष्टि हो सकेगी.

परिवार का आरोप: पीट-पीटकर हत्या की गई

पुलिस से शिकायत में जुनैद के भाई इस्माइल ने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं, गो रक्षकों और नूंह में फिरोजपुर झिरका की अपराध जांच एजेंसी (सीआईए) की टीम पर दोनों की पीट-पीट कर हत्या करने और उनके शवों को गाड़ी में आग लगाने का आरोप लगाया.

"हमारे पास चश्मदीद गवाह हैं जो कहते हैं कि गौ रक्षक और सीआईए टीम ने दोनों को रोका. डरकर उन्होंने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उनकी गाड़ी में टक्कर मार दी. लोगों ने पुलिसकर्मियों और सात-आठ गौ रक्षकों को पीड़ितों को सीआईए की गाड़ी में घसीट कर ले जाते देखा. इस्माइल ने आरोप लगाया, उन्हें बुरी तरह पीटने के बाद बजरंग दल के कार्यकर्ता और सीआईए की टीम उन्हें फिरोजपुर झिरका पुलिस थाने ले गई, लेकिन वहां के पुलिसकर्मियों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें हिरासत में लेने से इनकार कर दिया."

पुलिस ने इस केस में 5 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है, इसमें से एक नाम मोनू मानेसर का है, जो बजरंग दल से जुड़ा है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, 28 साल का मोहित यादव उर्फ मोनू मानेसर हरियाणा सरकार के गोरक्षक टास्क फोर्स का सदस्य है. साल 2011 में मोनू, बजरंग दल से जुड़ा था.

हरियाणा गोवंश संरक्षण एवं गौ संवर्धन अधिनियम-2015 को लागू करने के उद्देश्य से जुलाई 2021 में हरियाणा सरकार ने एक विशेष गौ रक्षा टास्क फोर्स अधिसूचित की थी. सरकार ने कहा था कि गौ सेवक और गौरक्षक टास्क फोर्स का हिस्सा होंगे - राज्य और जिला स्तर दोनों पर - और टास्क फोर्स अवैध परिवहन, तस्करी और गोवंश के वध को रोकेगा, तस्करी और वध के बारे में जानकारी एकत्र करेगा, कानूनी कार्रवाई और बचाव करेगा और आवारा पशुओं का पुनर्वास करेगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT