advertisement
दिल्ली के मुंडका मेट्रो स्टेशन (Delhi Mundka Fire) के पास 13 मई शुक्रवार को एक इमारत में लगी भीषण आग में जीवित बचे लोगों में से एक पुष्पा पंवार द क्विंट से कहती हैं "हम मुख्य द्वार से बाहर नहीं निकल सके, इसलिए हमें अपनी जान बचाने के लिए कूदना पड़ा."
शुक्रवार शाम करीब 4:40 बजे मेट्रो स्टेशन के पिलर नंबर 544 के पास की इमारत में आग लगने के बाद घटनास्थल से 27 शव बरामद किए गए.
आग के दौरान चौथी मंजिल पर एक बैठक में भाग ले रही शाज़िया परवीन नाम की एक महिला ने क्विंट को बताया , "हम डेढ़ घंटे तक मदद के लिए चिल्लाते रहे, लेकिन किसी ने हमें नहीं सुना. हमने छत तक पहुंचने के लिए शीशा तोड़ने की भी कोशिश की, लेकिन ऐसा नहीं कर पाए."
नसीम की पत्नी बिल्डिंग में काम करती थी और शुक्रवार दोपहर से लापता है, वह शुक्रवार रात से उसकी तलाश कर रहा है.
नसीम ने कहा कि वह संजय गांधी अस्पताल के अलावा अन्य अस्पतालों में भी गया था, लेकिन उसकी पत्नी नही मिली. नसीम और उसकी पत्नी के दो बच्चे है.
संजय गांधी अस्पताल के एमएस एसके अरोड़ा ने कहा कि उन्हें 27 शव मिले हैं, जिनमें से अब तक सात की पहचान हो चुकी है.
घटना के आरोप में दो लोगों हरीश गोयल और वरुण गोयल को भी गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के अनुसार, इमारत के मालिक के मनीष लकड़ा फिलहाल फरार है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)