QExpress: PNB घोटाले का पूरा सच, हॉकी टीम हुई बे‘सहारा’

जानिए दिनभर की सभी बड़ी खबरें, खास अंदाज में

क्विंट हिंदी
न्यूज वीडियो
Updated:
दिन भर की सभी बड़ी खबरें
i
दिन भर की सभी बड़ी खबरें
(फोटो: Altered by The Quint)

advertisement

PNB घोटाला : नीरव मोदी जैसे घोटालेबाज कैसे भाग जाते हैं विदेश?

पंजाब नेशनल बैंक के 11,300 करोड़ रुपये के घोटाले ने बिजनेस की दुनिया में तूफान मचा रखा है, लेकिन घोटाले का आरोपी नीरव मोदी देश छोड़कर निकल गया है. जांच एजेंसियों के सूत्रों के मुताबिक, डायमंड कारोबारी नीरव मोदी इस वक्त अमेरिका के न्यूयॉर्क में है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीबीआई की एफआईआर से पहले ही नीरव मोदी को खतरे की भनक लग गई थी और वो देश से निकल गया. पूरी खबर...

प्रिया के 26 सेकेंड ने स्कूल वाली मोहब्बत के कई साल जिंदा कर दिए

प्रिया. प्रिया प्रकाश वारियर. स्कूल यूनिफॉर्म में एनुअल फंक्शन के दौरान अपनी मोहक मुस्कुराहट बिखेरती लड़की. भवों की उचकन में थिरकन भरकर युवा दिलों के लिए वक्त को थाम देने का काम करने वाली 16-17 बरस की मासूमियत. नैनों की अठखेली के जवाब में नैन अटकाता वो लड़का भी तो. और न जाने कितनी पीढ़ियों को अपने स्कूली दिनों की यादों में डुबो देने वाली अल्हड़, शोख, शरारती स्कूल वाली मोहब्बत. ये यादों का ही तो वो सिलसिला है जो 26 सेकेंड के वीडियो से शुरू हुआ और 72 धड़कनों वाले दिल को झकझोर गया. जानते हैं प्रिया या फिल्म सैराट के आर्ची-पर्शया की स्कूली मोहब्बत सबको क्यों लुभाती है? पूरा आर्टिकल...

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सूर्यग्रहण नहीं होता तो दुनिया ये बातें कभी नहीं जान पाती

खगोल वैज्ञानिकों के लिए एक और पर्व आ चुका है. 15 फरवरी को साल 2018 का पहला सूर्यग्रहण है. साउथ अमेरिका, ब्राजील समेत कुछ दूसरे देशों के लोगों को सूर्यग्रहण देखने को मिल सकता है. भारतीय समय के मुताबिक, ये सूर्यग्रहण 15 फरवरी की आधी रात 12.25 बजे से शुरू होकर 16 फरवरी तड़के 4.18 बजे तक रहेगा. ये आंशिक सूर्यग्रहण होगा, जो भारत में नहीं दिखाई देगा. पूरी खबर...

भारतीय हॉकी टीम हुई बे ‘सहारा’ तो ओडिशा सरकार ने ली जिम्मेदारी

भारतीय हॉकी टीम को नया प्रायोजक मिल गया है. ओडिशा सरकार अगले पांच साल के लिए राष्ट्रीय पुरुष एवं महिला टीम को प्रायोजित करेगी. ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने गुरुवार को राजधानी दिल्ली में आयोजित एक समारोह में इसकी घोषणा की. ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में इस साल 28 नवंबर से 16 दिसंबर तक हॉकी विश्व कप टूर्नामेंट का आयोजन होगा. पूरी खबर...

वीडियो: परी का ट्रेलर हुआ रिलीज,अनुष्का का लुक देख कर डर जाएंगे

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की पहली हॉरर फिल्म 'परी' का ट्रेलर गुरुवार को रिलीज हो गया है, इसमें अनुष्का डेविल की भूमिका में नजर आ रही हैं. खौफनाक और रोगंटे खड़े कर वाले ट्रेलर को देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म कितनी डरावनी होगी.1:34 मिनट के इस ट्रेलर में परमब्रत चटर्जी हीरो के किरदार में दिखाई दे रहे हैं, जो कि डरी-सहमी अनुष्का का सहारा बने हुए हैं. पूरी खबर...

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 15 Feb 2018,07:08 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT