Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News videos  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019QExpress: CM आदित्यनाथ को राहत, नीरव मोदी की 9 लग्जरी कारें जब्त

QExpress: CM आदित्यनाथ को राहत, नीरव मोदी की 9 लग्जरी कारें जब्त

दिनभर की खास खबरें अलग अंदाज में...

क्विंट हिंदी
न्यूज वीडियो
Published:
नीरव मोदी की 9 लग्जरी कारें जब्त, CM आदित्यनाथ को बड़ी राहत
i
नीरव मोदी की 9 लग्जरी कारें जब्त, CM आदित्यनाथ को बड़ी राहत
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

राहत का बाबुल और भगनानी को जवाब, कलाकारों को आफत में मत डालो

राहत अली ने बाबुल सुप्रियो और वासु भगनानी पर पलट वार किया है. केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने पाकिस्तानी कलाकारों के बॉलीवुड में बैन करने की मांग करके विवाद छेड़ दिया था. सुप्रियो के विवादित बयान के बाद पाकिस्तानी सिंगर राहत फतेह अली खान ने जवाब दिया है कि कलाकारों को धर्म, देश की दीवार में ना डालें. बाबुल के ट्वीट पर जवाबी ट्वीट में पाकिस्तान के गायक राहत फतेह अली खान लिखा है कि संगीत की कोई सरहद नहीं होती.

पूरी खबर पढ़ें

4G स्पीड के मामले में पाकिस्तान से भी पीछे है भारत

देश में टेलीकॉम कंपनियां भले ही अपने यूजर्स को सबसे ज्यादा इंटरनेट स्पीड देने का वादा करती हो, लेकिन हाल ही में एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि भारत में 4G की स्पीड के मामले में दुनियाभर में सबसे पीछे है.

पूरी खबर पढ़ें

'धन की बात' एपिसोड 1: आज ही लें ये खास सेल्फी और बनाएं अपना GDP

आपको अपने फाइनेंशियल गोल किस तरह बनाने चाहिए, कौन सा म्युचूअल फंड आपके लिए सही साबित होगा, पहले नॉमिनेशन करें या पहले वसीयत बनाएं, लाइफ इंश्योरेंस ठीक फैसला होगा या टर्म इंश्योरेंस, टैक्स प्लानिंग फाइनेंशियल ईयर की शुरुआत में करें या साल के अंत में....ऐसे तमाम सवालों से आप जूझते होंगे जिनके लिए अब आपको न तो टीवी देखने की जरूरत पड़ेगी, न ही कहीं कुछ सर्च करने की. क्योंकि आपकी हर सर्च का ‘दी एंड’ होगा ‘धन की बात’ पर आकर. धन की बात के इस पहले एपिसोड में जाने-माने पर्सनल फाइनेंस एक्सपर्ट गौरव मशरूवाला बता रहे हैं कि कैसे आपको रखना है अपनी GDP का ख्याल.

पूरी खबर पढ़ें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

नीरव मोदी की 9 लग्जरी कारें जब्त

प्रवर्तन निदेशालय ने पीएनबी घोटाले में नीरव मोदी के खिलाफ कार्रवाई की है. ईडी ने नीरव मोदी की 9 लग्जरी कारें जब्त की हैं. इनमें एक रॉल्स रॉयस घोस्ट, दो मर्सिडीज बेंज जीएल 350 सीडीआई, एक पोर्शे, तीन होंडा कार, एक टोयोटा फॉर्च्युनर और एक टोयोटा इनोवा कार शामिल है.

पूरी खबर पढ़ें

यूपी CM आदित्यनाथ को बड़ी राहत, गोरखपुर दंगा केस में क्लीनचिट

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बड़ी राहत दी है. इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने गोरखपुर में 2007 में हुए दंगों को लेकर दायर याचिका गुरुवार को खारिज कर दी. इस मामले में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और गोरखपुर से तत्कालीन सांसद योगी आदित्यनाथ प्रमुख आरोपियों में से एक थे. जस्टिस कृष्ण मुरारी और जस्टिस अखिलेश चंद्र शर्मा की पीठ ने परवेज परवाज की याचिका पर ये फैसला सुनाया. कोर्ट ने कहा कि उसे इस मामले में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी देने से इनकार करने के आदेश में कोई अनियमितता नहीं मिली.

पूरी खबर पढ़ें

कनाडा के पीएम की पत्नी खालिस्तानी आतंकी से मिलीं, मचा बवाल

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो फिलहाल भारत की यात्रा पर हैं. इस दौरान वह भारत के अलग-अलग राज्यों में घूम रहे हैं और कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं. ट्रूडो के लिए 22 फरवरी को आयोजित होनेवाली डिनर पार्टी विवादों में घिरती नजर आ रही है, क्योंकि इसमें खालिस्तानी आतंकी जसपाल अटवाल को भी बुलाया गया है. हालांकि अब विवाद शुरू होने के बाद कनाडाई उच्चायोग ने अटवाल के निमंत्रण को रद्द कर दिया है.

पूरी खबर पढ़ें

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT