ADVERTISEMENTREMOVE AD

कनाडा के पीएम की पत्नी खालिस्तानी आतंकी से मिलीं, मचा बवाल

कनाडाई पीएम ट्रूडो की पत्नी की फोटो पर भी शुरू हुआ विवाद

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो फिलहाल भारत की यात्रा पर हैं. इस दौरान वह भारत के अलग-अलग राज्यों में घूम रहे हैं और कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं. ट्रूडो के लिए 22 फरवरी को आयोजित होनेवाली डिनर पार्टी विवादों में घिरती नजर आ रही है, क्योंकि इसमें खालिस्तानी आतंकी जसपाल अटवाल को भी बुलाया गया है.

हालांकि अब विवाद शुरू होने के बाद कनाडाई उच्चायोग ने अटवाल के निमंत्रण को रद्द कर दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्रूडो की पत्नी की फोटो पर भी विवाद

इसके अलावा फिलहाल सोशल मीडिया पर इन दिनों कनाडा के पीएम की पत्नी सोफी ट्रूडो की एक तस्वीर भी वायरल हो रही है. जिसमें वह बैन किए जा चुके इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन में सक्रिय रहे दोषी खालिस्तानी आतंकवादी जसपाल अटवाल के साथ दिख रही हैं.

0

कनाडा के पीएम की पत्नी की यह तस्वीर मुंबई में 20 फरवरी को आयोजित हुए एक इवेंट की है. इस समारोह में ट्रूडो के साथ कनाडा के इंफ्रास्ट्रक्चर एंड कम्युनिटिज मिनिस्टर अमरजीत सोही ने भी तस्वीर खिंचवाई है.

इन तस्वीरों के सोशल मीडिया पर आने और डिनर पार्टी में जसपाल अटवाल को बुलाए जाने की खबरों के बाद ट्रूडो की ये पार्टी विवादों में घिरती नजर आ रही है.

कनाडाई पीएम ट्रूडो की पत्नी की फोटो पर भी शुरू हुआ विवाद
ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत में कनाडा के हाई कमिश्नर नादिर पटेल नई दिल्ली में इस डिनर पार्टी का आयोजन करवा रहे हैं. जसपाल अटवाल को लेकर विवाद इस लिए हो रहा है, क्योंकि अटवाल 1986 में वैंकुवर में भारतीय कैबिनेट मंत्री मल्कियत सिंह सिद्धू की हत्या की कोशिश में दोषी रह चुका है. वह उन चार लोगों में से एक था, जिन्होंने सिद्धू की कार पर गोली चलाई थी.

ये भी पढ़ें- बॉलीवुड स्टार्स से मिले कनाडा के पीएम, दिखा भारतीय अंदाज

(क्विंट और बिटगिविंग ने मिलकर 8 महीने की रेप पीड़ित बच्ची के लिए एक क्राउडफंडिंग कैंपेन लॉन्च किया है. 28 जनवरी 2018 को बच्ची का रेप किया गया था. उसे हमने छुटकी नाम दिया है. जब घर में कोई नहीं था,तब 28 साल के चचेरे भाई ने ही छुटकी के साथ रेप किया. तीन  सर्जरी के बाद छुटकी को एम्स से छुट्टी मिल गई है लेकिन उसे अभी और इलाज की जरूरत है ताकि वो पूरी तरह ठीक हो सके. छुटकी के माता-पिता की आमदनी काफी कम है, साथ ही उन्होंने काम पर जाना भी फिलहाल छोड़ रखा है ताकि उसकी देखभाल कर सकें. आप छुटकी के इलाज के खर्च और उसका आने वाला कल संवारने में मदद कर सकते हैं. आपकी छोटी मदद भी बड़ी समझिए. डोनेशन के लिए यहां क्लिक करें.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×