Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News videos  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Rakesh Jhunjhunwala: 5 हजार के निवेश से शेयर बाजार का 'सिकंदर' बनने वाला बिग बुल

Rakesh Jhunjhunwala: 5 हजार के निवेश से शेयर बाजार का 'सिकंदर' बनने वाला बिग बुल

Rakesh Jhunjhunwala के बारे में कहा जाता था कि वो जिस चीज को छू दें वो सोना बन जाता है.

क्विंट हिंदी
न्यूज वीडियो
Updated:
<div class="paragraphs"><p>राकेश झुनझुनवाला का निधन, मुंबई में ली आखिरी सांस</p></div>
i

राकेश झुनझुनवाला का निधन, मुंबई में ली आखिरी सांस

(फोटो: PTI)

advertisement

शेयर मार्केट के सिकंदर के नाम से मशहूर राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) का निधन हो गया है, वो पिछले कुछ वक्त से बीमार चल रहे थे. मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में रविवार को उन्होंने आखिरी सांस ली, बताया जा रहा है कि वो 2 हफ्ते पहले भी अस्पताल में भर्ती हुए थे, हालांकि सुधार के बाद उनके अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया था, लेकिन एक बार फिर उनकी तबीयत बिगड़ी और इस बार डॉक्टर उनको नहीं बचा पाए.

राकेश झुनझुनवाला के बारे में कहा जाता है कि वो जिस चीज को छू दें वो सोना बन जाता है. शेयर मार्केट से लेकर कई फिल्मों के निर्माता भी रह चुके हैं. राकेश झुनझुनवाला के बारे में कहा जाता था कि उनका जादुई हाथ जिस शेयर पर पड़ जाता था, वो रातोंरात बुलंदियों पर पहुंच जाता था.

शेयर बाजार के 'सिकंदर' राकेश झुनझुनवाला

राकेश झुनझुनवाला का जन्म 5 जुलाई 1960 को मुंबई में हुआ था, उनके पिता आयकर विभाग में अधिकारी थे. शेयर मार्केट में रूझान काफी कम उम्र में ही शुरू हो गया था, सिडनहैम कॉलेज में पढ़ाई के दौरान ही झुनझुनवाला 1985 से शेयर बाजार में पैसा लगाने लगे थे. सीए की पढाई पूरी करने के बाद जब उन्होंने पिता से शेयर मार्केट में निवेश करने की बात बताई तो उनके पिता ने कहा था कि वो शेयर मार्केट में लगाने के लिए पैसे नहीं देंगे. जिसके बाद उन्होंने 5 हजार की रकम का इंतजाम कर शेयर मार्केट में लगाया.

1986 में उन्होंने एक कंपनी के 5 हजार शेयर खरीदे, उन्हें ये शेयर 45 रूपये प्रति शेयर के हिसाब से मिले थे. तीन महीने में ही एक शेयर की कीमत करीब 143 रुपये हो गई. तीन गुने से ज्यादा फायदा मिला तो झुनझुनावाला ने शेयर मार्केट में पैसा लगाना शुरू किया.

5000 हजार से निवेश से शुरू हुआ उनका सफर उनको अरबपति बना गया. राकेश झुनझुनवाला स्टार हेल्थ इंश्योरेंस, मेट्रो ब्रांड्स और कानकॉर्ड बायोटेक जैसी कंपनियों में हिस्सेदारी है. कहा जाता था कि शेयर बाजार में झुनझुनवाला के नाम से शेयर ऊपर नीचे चलने लगता था, अगर ये अफवाह भी फैल जाए कि झुनझुनवाला स्टॉक खरीद रहे हैं तो शेयर अपने आप ऊपर चढ़ जाएगा. अगर ऐसी अफवाह फैल जाए कि वो बेच रहे हैं तो शेयर का दाम नीचे आ जाएगा.

Forbes के मुताबिक करीबी 5.8 बिलियन डॉलर के मालिक राकेश झुनझुनवाला भारत के अमीरों की लिस्ट में 36वें नंबर पर हैं. झुनझुनवाला हंगामा मीडिया और एप्टेक के अध्यक्ष होने के साथ-साथ वाइसरॉय होटल्स, कॉनकॉर्ड बायोटेक, प्रोवोग इंडिया और जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के चेयरमैन भी थे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

आकासा एयरलाइन की शुरुआत

राकेश झुनझुनवाला ने कुछ दिन पहले ही एविएशन के सेक्टर में भी एंट्री की थी. उन्होंने आकासा एयर की शुरुआत की थी. आकासा एयर में राकेश की पत्नी रेखा की बड़ी हिस्सेदारी है, दोनों पति-पत्नी की कुल हिस्सेदारी करीब 45.97 फीसदी है. राकेश झुनझुनवाला को आखिरी बार आकासा के कार्यक्रम के दौरान ही देखा गया था. उन्होंने 7 अगस्त से अकासा की पहली कॉमर्शियल उड़ान को हरी झंडी दिखाई थी.

अकासा एयर राकेश झुनझुनवाला और जेट एयरवेज के पूर्व सीईओ विनय दुबे द्वारा सह-स्थापित एक भारतीय एयरलाइन है. एयरलाइन के पास वर्तमान में दो एयरक्राफ्ट हैं और 70 और विमानों के ऑर्डर दिए गए हैं और 9 अगस्त से तक तीन शहरों के लिए उड़ान भरती है.

कई फिल्मों का भी किया निर्माण

राकेश झुनझुनवाला ने 'इंग्लिश-विंग्लिश', 'की एंड का' और शमिताभ जैसी फिल्मों का निर्माण भी किया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 14 Aug 2022,09:54 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT