दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) का 62 साल की उम्र में निधन हो गया है. दो हफ्ते पहले ही वे अस्पताल से डिस्चार्ज हुए थे. 1960 में जन्मे झुनझुनवाला ने 1985 से निवेश की शुरुआत की थी, आज उनकी कुल संपत्ति करीब चालीस हजार करोड़ रुपये की थी.
उनके निधन के बाद प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) समेत कई राजनेताओं और सार्वजनिक शख्सियतों ने दुख जताया है.
प्रधानमंत्री ने लिखा, "राकेश झुनझुनवाला जुनूनी थे. उनमें जिंदगी के प्रति बहुत उत्साह था, वे विनोदी और जानकार प्रवृत्ति के थे, उनके पीछे वित्तीय दुनिया में उनका अमिट योगदान शेष है. वे भारत की प्रगति के बारे में भी बहुत उत्साही थे. उनका जाना दुखद है. उनके परिवार और प्रशंसकों को मेरी संवेदनाएं. ओम शांति"
वहीं बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा (BJP President JP Nadda) ने लिखा, "मैं दिग्गज निवेशक, उद्यमी और स्टॉक ट्रेडर राकेश झुनझुनवाला के निधन से दुखी हूं. उनकी आत्मा को शांति मिले और प्रभु राम उनके परिवार के सदस्यों और उनके करीबियों को इस दुख को सहने की क्षमता प्रदान करें. ओम शांति"
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने लिखा, "वित्तीय दुनिया के जादूगर राकेश झुनझुनवाला जी के असमय निधन से दुखी हूं. उनके संक्रमणकारी सकारात्मक जज्बे को वे सभी लोग याद करेंगे, जो भारत के विकास की कहानी का हिस्सा रहे हैं. उनकी सद्गति के लिए प्रार्थना. ओम शांति"
पढ़ें ये भी: Rakesh Jhunjhunwala: 5 हजार के निवेश से शेयर बाजार का 'सिकंदर' बनने वाला बिग बुल
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)