Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News videos  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019QExpress: भारत से ज्यादा पाक में ‘खुश’ हैं लोग, PNB में नया फ्रॉड

QExpress: भारत से ज्यादा पाक में ‘खुश’ हैं लोग, PNB में नया फ्रॉड

दिनभर की खास खबरें, फटाफट अंदाज

क्विंट हिंदी
न्यूज वीडियो
Updated:
i
null
null

advertisement

अप्रेजल से पहले जान लीजिए, प्राइवेट सेक्टर में कितनी बढ़ेगी सैलरी?

प्राइवेट सेक्टर की कंपनियों में काम करने वालों की औसत सैलरी में इस बार 9.4 फीसदी का इजाफा हो सकता है. टॉप फरफॉर्मर की सैलरी 15.4 फीसदी तक बढ़ सकती है. 2017 की सैलरी में 9.3 फीसदी की औसत बढ़ोतरी से यह महज 0.1 फीसदी ज्यादा है. 2016 में औसत सैलरी में बढ़ोतरी 10.2 फीसदी थी.

कर्मचारियों के लिए सैलरी, रिटायरमेंट और हेल्थ सॉल्यूशन मुहैया कराने वाली ग्लोबल कंपनी एओन के सर्वे के मुताबिक प्रोफेशनल सर्विसेज, कंज्यूमर इंटरनेट, लाइफ साइंस, ऑटोमेटिव और कंज्यूमर प्रो़डक्ट्स कंपनियों में इस साल भी सैलरी में बढ़ोतरी डबल डिजिट में हो सकती है.

पूरी खबर पढ़ें.

‘जेम्स बॉन्ड’ का आरोप, पान बहार ने मुझे बनाया बेवकूफ

'जेम्स बॉन्‍ड' की इमेज से फेमस एक्टर पियर्स ब्रॉसनन इन दिनों 'पान बहार' के विज्ञापन की वजह से एक बार फिर सुर्खियों में हैं. पान मासला के एक इंडियन ब्रांड के ऐड के बाद विवादों में आए एक्टर पियर्स ब्रॉसनन को दिल्ली सरकार की ओर से एक कानूनी नोटिस भेजा गया था. इस मामले में हॉलीवुड एक्टर पियर्स ने इसका जवाब दिया है.

पियर्स ने अपने वकील के जरिए भेजे गए जवाब में कहा है-

“पान मसाला से होने वाले नुकसान के बारे में कंपनी ने उन्हें नहीं बताया था. उन्होंने कहा कि पान मसाला बनाने वाली कंपनी ने उन्हें बेवकूफ बनाया है. वह नहीं जानते थे कि पान मसाला से लोगों को नुकसान होता है.”

पूरी खबर पढ़ें.

भारत से ज्यादा पाकिस्तानी लोग ‘हैप्पी’, कौन सा देश है सबसे खुशहाल?

दुनिया में कौन सा देश है जो सबसे खुशहाल है? मतलब किस देश के नागरिक सबसे ज्यादा खुश हैं? तो इसका जवाब दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र भारत नहीं बल्कि छोटा सा देश फिनलैंड है. फिनलैंड खुशहाल देशों की लिस्ट में नॉर्वे को पछाड़कर टॉप पर पहुंचा है. यूनाइटेड नेशन ने बुधवार को वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट जारी की है.

अब इनसब के बाद ये सवाल भी आपके मन में हिलोरे मार रहा होगा कि भारत कितने नंबर पर है?सस्‍टेनेबल डेवलपमेंट सॉल्‍यूशंस नेटवर्क की प्रकाशित वर्ल्‍ड हैप्‍पीनेस रिपोर्ट-2018 के मुताबिक इस मामले में भारत 156 देशों में 133वें नंबर पर है. यही नहीं पिछले साल की रिपोर्ट की तुलना में भारत 11 पायदान नीचे चला गया है.

पूरी खबर पढ़ें.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कार्ति को SC से राहत, 28 मार्च तक ED की गिरफ्तारी से रोक

आईएनएक्स मीडिया मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कार्ति चिदंबरम को दिल्ली हाईकोर्ट से मिली अंतरिम जमानत को 28 मार्च तक बढ़ा दिया है. चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा की अगुवाई वाली खंडपीठ ने कहा कि इस मामले पर 26 मार्च को सुनवाई की जायेगी. ED की गिरफ्तारी की शक्ति पर हाईकोर्ट के विरोधाभासी नजरिए को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली हाईकोर्ट के सामने लंबित मामला अपने पास ट्रांसफर किया है.

इससे पहले दिल्ली हाईकोर्ट ने कार्ति को गिरफ्तारी से बचने के लिए दो दिन की मोहलत दे दी थी.

पूरी खबर पढ़ें.

सीबीएसई का 12वीं का पेपर 'लीक', बोर्ड ने नकारा

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा का अकाउंटेंसी का पेपर लीक होने की शिकायत के बाद दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने गुरुवार को इसकी जांच का आदेश दिया.

सिसोदिया ने एक ट्वीट में कहा, 12वीं कक्षा का अकाउंटेंसी का पेपर लीक होने की शिकायत मिली है. शिक्षा निदेशालय के अधिकारियों को इसकी जांच करने और शिकायत दर्ज करने को कहा है.

पीएनबी में फिर सामने आया करोड़ों का नया फ्रॉड, CBI ने दर्ज की FIR

देश के सबसे बड़े बैंकिंग घोटाले के आरोपी नीरव मोदी ने पीएनबी की जिस ब्रांच में धोखाधड़ी की, उस ब्रांच में फिर एक फ्रॉड का मामला सामने आया है. ये मामला एक छोटी कंपनी चंदेरी पेपर एंड एलाइड प्रोडक्टस प्राइवेट लिमिटेड का बताया जा रहा है.

पंजाब नेशनल बैंक की ब्राडी हाउस ब्रांच की तरफ से चंदेरी पेपर्स और एलायड प्रोडक्ट्स के खिलाफ FIR दर्ज कराई गई है. बताया जा रहा है कि इस FIR में 9 करोड़ के एलओयू फर्जी तरीके से जारी किए जाने का जिक्र है.

पूरी खबर पढ़ें.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 15 Mar 2018,08:47 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT