'जेम्स बॉन्ड' की इमेज से फेमस एक्टर पियर्स ब्रॉसनन इन दिनों 'पान बहार' के विज्ञापन की वजह से एक बार फिर सुर्खियों में हैं. पान मासला के एक इंडियन ब्रांड के ऐड के बाद विवादों में आए एक्टर पियर्स ब्रॉसनन को दिल्ली सरकार की ओर से एक कानूनी नोटिस भेजा गया था. इस मामले में हॉलीवुड एक्टर पियर्स ने इसका जवाब दिया है.
पियर्स ने अपने वकील के जरिए भेजे गए जवाब में कहा है-
“पान मसाला से होने वाले नुकसान के बारे में कंपनी ने उन्हें नहीं बताया था. उन्होंने कहा कि पान मसाला बनाने वाली कंपनी ने उन्हें बेवकूफ बनाया है. वह नहीं जानते थे कि पान मसाला से लोगों को नुकसान होता है.”
ब्रॉसनन का कहना है कि उन्होंने कंपनी के सिर्फ एक ही प्रोडक्ट का विज्ञापन करने की हामी भरी थी. साथ ही उस प्रोडक्ट के बारे में उन्हें ये जानकारी दी गई थी कि ये पूरी तरह से नैचुरल है, न तो इसमें तम्बाकू है, न सुपारी और न ही कोई और नुकसानदेह चीज.
दरअसल, पियर्स ब्रॉसनन को दिल्ली तंबाकू नियंत्रण सेल को फरवरी में नोटिस दिया था. अपने जबाव में ब्रॉसनन ने कहा है कि उनका कंपनी से करार तो खत्म हो गया है, वह नियंत्रण सेल को आश्वस्त करते हैं कि आगे से ऐसा नहीं करेंगे.अरोड़ा ने कहा है कि ऐसे अभियानों के खिलाफ वह हमारे विभाग को सभी तरह की मदद और समर्थन देने को तैयार हैं.
अधिकारी ने सभी नामी शख्सियतों और मास मीडिया एजेंसियों से पान मसाला, चाय, इलाइची और दूसरे सामानों के नाम पर तंबाकू से संबंधित विज्ञापनों में शामिल नहीं होने की अपील की है क्योंकि ये सभी सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पादन कानून (कोटपा), 2003 की धारा पांच के तहत प्रतिबंधित हैं. विवादों में आने के बाद पियर्स ने कई बयान दिए थे, उन्होंने अपनी निजी जिंदगी का जिक्र करते हुए कहा था कि
“मेरे जीवन में कैंसर के बहुत खराब अनुभव रहे हैं. मैं अपनी पहली पत्नी, बेटी और कई दोस्तों को कैंसर की वजह से खो चुका हूं. मैं पूरी तरह से महिलाओं की सेहत और इस पर रिसर्च करने वाले प्रोग्राम का समर्थन करता हूं.”पियर्स ब्रॉसनन, हॉलीवुड एक्टर
पियर्स ब्रॉसनन एक बेहतरीन एक्टर के तौर पर जाने जाते हैं. उन्होंने 1995 से 2002 के बीच बॉन्ड सीरीज की चार फिल्में'- ‘गोल्डन आई’, ‘टुमॉरो नेवर डाइज’, ‘द वर्ल्ड इस नॉट एनफ’ और ‘डाई एनअदर डे’, में जेम्स बॉन्ड की भूमिका निभाई है, जिसकी वजह से वे दुनियाभर में जाने जाते हैं.
यह भी पढ़ें: बाॅन्ड पान मसाला नहीं खाता है, ऐड पर पियर्स ब्रॉसनन ने कहा ‘सॉरी’
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)