Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News videos  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019QExpress: श्रीदेवी की मौत का केस होगा बंद, नीरव मोदी का नया स्कैम

QExpress: श्रीदेवी की मौत का केस होगा बंद, नीरव मोदी का नया स्कैम

दिनभर की बड़ी खबरें खास अंदाज में सिर्फ एक क्लिक पर....

क्विंट हिंदी
न्यूज वीडियो
Published:
श्रीदेवी की मौत का केस होगा बंद, नीरव मोदी का नया स्कैम
i
श्रीदेवी की मौत का केस होगा बंद, नीरव मोदी का नया स्कैम
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

श्रीदेवी की मौत का केस होगा बंद, आज रात पहुंचेगा शव

दुबई में श्रीदेवी की मौत का केस बंद करने का फैसला किया गया है. दुबई पुलिस ने कहा है कि यह केस अब बंद हो जाएगा. पार्थिव शरीर को मंगलवार को मुंबई लाया जाएगा. गल्फ न्यूज के मुताबिक श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को मुंबई लाने की इजाजत मिल चुकी है.

पूरी खबर पढ़ें.

विधानसभा चुनाव: नगालैंड में पोलिंग बूथ के पास झड़प, 1 की मौत

दो पूर्वोत्तर राज्यों मेघालय और नगालैंड में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग हुई. सुबह 7 बजे शुरू हुई वोटिंग शाम 4 बजे तक चली. दोनों राज्यों में 60-60 सदस्यीय विधानसभा हैं, लेकिन दोनों ही प्रदेशों में 59 सीटों के लिए मतदान हुआ. 3 मार्च को विधानसभा चुनाव के नतीजे आएंगे.

पूरी खबर पढ़ें.

नीरव मोदी के एक और स्कैम का खुलासा, PNB घोटाला बढ़कर 12622 Cr. हुआ

पंजाब नैशनल बैंक ने नीरव मोदी के एक और बड़े फ्रॉड का खुलासा किया है. सोमवार देर रात को पीएनबी की ओर से स्टॉक एक्सचेंज को नीरव मोदी और उनके बिजनस पार्टनर मेहुल चौकसी की ओर से 204 मिलियन डॉलर यानी 1,322 करोड़ रुपये के एक और फ्रॉड के बारे में जानकारी दी गई. इससे पहले पीएनबी ने नीरव मोदी पर 11,300 करोड़ रुपये के फ्रॉड का आरोप लगाया था. अब पीएनबी फ्रॉड केस की कुल वैल्‍यू 12622 करोड़ रुपए हो गई है.

पूरी खबर पढ़ें.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

नोकिया का ‘BANANA’ फोन हुआ लॉन्च, 22 साल बाद Nokia 8110 की वापसी

मोबाइल की दुनिया में हर दिन कंपनियां कुछ नया कुछ अलग ढ़ूंढने में लगी है. लेकिन वहीं एक कंपनी है, जो इतिहास के साथ ही भविष्य को लेकर चल रही है. हम नोकिया की बात कर रहे हैं. दरअसल, 22 साल बाद नोकिया ने अपना Nokia 8110 मॉडल दोबारा नए अवतार में लॉन्च किया है. यह फीचर फोन केले की तरह है. इसे 'BANANA' फोन भी कहा जा रहा है.

पूरी खबर पढ़ें.

जॉनी वॉकर ने खास महिलाओं के लिए उतारी जेन वॉकर व्हिस्की

दुनिया भर के व्हिस्की शौकीनों का पॉपुलर ब्रांड जॉनी वॉकर अब महिलाओं के लिए खास नया ब्रांड लेकर आ रहा है. नाम है जेन वॉकर. ऐसा नहीं है कि जॉनी वॉकर ब्रांड को लेने में महिलाओं के लिए रोक है.

लेकिन ब्लूमबर्ग के मुताबिक, जाने-माने स्कॉच ब्रांड जॉनी वॉकर ने फैसला किया है कि महिलाओं के लिए अलग ब्रांड होना चाहिए इसलिए अगले महीने यानी मार्च में खास महिलाओं के लिए 'जेन वॉकर' व्हिस्की पेश की जा रही है.

पूरी खबर पढ़े.

फडणवीस, पत्नी और वीडियो सॉन्ग, जानिए क्यों हो रहे हैं जमकर ट्रोल

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उनकी पत्नी अमृता फडणवीस एक गाने को लेकर विवादों में घिर गए हैं. विपक्ष से लेकर सोशल मीडिया तक पर आलोचनाओं का दौर चल रहा है. पेशे से बैंकर और शौकिया सिंगर सीएम की पत्नी अमृता की आवाज और एक्टिंग के साथ एक गाना रिकॉर्ड किया गया है. टी सीरिज के बैनर तले यह गाना नदियों के संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए शूट किया गया है. विवाद की सबसे बड़ी वजह गाने में सीएम देवेंद्र फडणवीस और महाराष्ट्र पुलिस समेत कई अफसरों की मौजूदगी है.

पूरी खबर पढ़ें.

(लड़कियों, वो कौन सी चीज है जो तुम्हें हंसाती है? क्या तुम लड़कियों को लेकर हो रहे भेदभाव पर हंसती हो, पुरुषों के दबदबे वाले समाज पर, महिलाओं को लेकर हो रहे खराब व्यवहार पर या वही घिसी-पिटी 'संस्कारी' सोच पर. इस महिला दिवस पर जुड़िए क्विंट के 'अब नारी हंसेगी' कैंपेन से. खाइए, पीजिए, खिलखिलाइए, मुस्कुराइए, कुल मिलाकर खूब मौज करिए और ऐसी ही हंसती हुई तस्वीरें हमें भेज दीजिए buriladki@thequint.com पर.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT