ADVERTISEMENTREMOVE AD

जॉनी वॉकर ने खास महिलाओं के लिए उतारी जेन वॉकर व्हिस्की 

नई बोतल पर महिला की तस्वीर

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दुनिया भर के व्हिस्की शौकीनों का पॉपुलर ब्रांड जॉनी वॉकर अब महिलाओं के लिए खास नया ब्रांड लेकर आ रहा है. नाम है जेन वॉकर. ऐसा नहीं है कि जॉनी वॉकर ब्रांड को लेने में महिलाओं के लिए रोक है.

लेकिन ब्लूमबर्ग के मुताबिक, जाने-माने स्कॉच ब्रांड जॉनी वॉकर ने फैसला किया है कि महिलाओं के लिए अलग ब्रांड होना चाहिए इसलिए अगले महीने यानी मार्च में खास महिलाओं के लिए 'जेन वॉकर' व्हिस्की पेश की जा रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नई बोतल पर महिला की तस्वीर

सालों से जॉनी वॉकर की बोतल पर एक पुरुष की इमेज होती थी. लेकिन जेन वॉकर ब्रांड पूरी तरह महिलाओं के लिए है और इसमें व्हिस्की की बोतल पर एक महिला की तस्वीर भी लगाई गई है.

मार्च में जेन वॉकर की 2,50,000 बोतलें उतारने की तैयारी है. फिलहाल ये कुछ लिमिटेड लोगों के लिए ही है. लेकिन आने वाले समय में जल्द ही इसे सभी के लिए मार्केट में लाया जा सकता है.
0

कंपनी उत्साहित

कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट स्टीफेन जैकोबी का कहना है कि इस ब्रांड के आने से महिलाएं बेहतरीन तरीके से सेलिब्रेट कर सकेंगी. उन्होंने कहा, मैं इस ब्रांड को लेकर काफी उत्साहित हूं, क्योंकि यह खासतौर से केवल महिलाओं के लिए है.

जॉनी वॉकर दुनिया भर में स्कॉच व्हिस्की के सबसे फेमस ब्रांड में से एक है. करीब 150 सालों से ज्यादा समय से इस ब्रांड की बिक्री हो रही है. आज के समय में दुनियाभर के करीब-करीब हर देश में इसे बेचा जाता है. एक रिपोर्ट के मुताबकि, इसकी बिक्री सालाना 13 करोड़ बोतलों से भी ज्यादा है.

ये भी पढ़ें- श्रीदेवी की मौत पर मिस्ट्री, तीन दिन में आई ये तीन थ्योरी

(लड़कियों, वो कौन सी चीज है जो तुम्हें हंसाती है? क्या तुम लड़कियों को लेकर हो रहे भेदभाव पर हंसती हो, पुरुषों के दबदबे वाले समाज पर, महिलाओं को लेकर हो रहे खराब व्यवहार पर या वही घिसी-पिटी 'संस्कारी' सोच पर. इस महिला दिवस पर जुड़िए क्विंट के 'अब नारी हंसेगी' कैंपेन से. खाइए, पीजिए, खिलखिलाइए, मुस्कुराइए, कुल मिलाकर खूब मौज करिए और ऐसी ही हंसती हुई तस्वीरें हमें भेज दीजिए buriladki@thequint.com पर.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×