ADVERTISEMENTREMOVE AD
Live

विधानसभा चुनाव: नगालैंड में 75%, मेघालय में 67% वोटिंग

मेघायल और नगालैंड में 59 सीटों के लिए जारी है वोटिंग

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

विधानसभा चुनाव: मेघालय और नगालैंड में वोटिंग

स्नैपशॉट
  • नगालैंड 11 लाख वोटरों में से 75 फीसदी ने वोटिंग की
  • मेघालय में शाम चार बजे तक 67 फीसदी से अधिक वोटिंग दर्ज की गई
  • नगालैंड में झड़प की खबरें भी सामने आईं, एक शख्स की मौत
8:21 PM , 27 Feb

मंगलवार को नगालैंड में हुए विधानसभा चुनाव में 11 लाख वोटरों में से 75 फीसदी ने वोटिंग की. वहीं मेघालय में शाम चार बजे तक 67 फीसदी से अधिक वोटिंग दर्ज की गई. वोटिंग 4 बजे खत्म हो गई, लेकिन इसके बाद भी बूथ के बाहर लोग कतारों में देखे गए, ये हाल मेघालय और नगालैंड दोनों जगहों पर देखा गया.

बता दें कि नियम के मुताबिक मतदान का समय खत्म होने से पहले जो लोग मतदान के लिए कतार में आकर खड़े हो जाते हैं उन्हें मतदान का समय पूरा हो जाने के बाद भी वोट डालने दिया जाता है. मेघालय और नगालैंड में पिछले विधानसभा चुनाव से कम वोटिंग ही दर्ज की गई है. नगालैंड में पिछले विधानसभा चुनाव में 90 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है, मेघालय में 2013 में करीब 88 फीसदी मतदान हुआ था

ADVERTISEMENTREMOVE AD
1:43 PM , 27 Feb

1 बजे तक मेघालय में 27.75% और नगालैंड में 56% वोटिंग

1:43 PM , 27 Feb

पोलिंग बूथ के पास झड़प, 1 शख्स की मौत

नगालैंड में वोटिंग के दौरान झड़प की खबर है. इस झड़प में एक शख्स की मौत हो गई है और 2 लोग घायल हैं.

ये झड़प अकुलूटो में पोलिंग बूथ के पास नागा पीपुल फ्रंट (एनपीपी) और नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोगेसिव पार्टी (एनडीपीपी) कार्यकर्ताओं में हुई.

हालांकि, बताया जा रहा है कि इस झड़प से वोटिंग पर कोई असर नहीं पड़ा है.

12:06 PM , 27 Feb

नगालैंड में अब तक 38% वोटिंग

सुबह 11 बजे तक नगालैंड में 38% वोटिंग हो चुकी है. वहीं, मेघालय में 20% मतदान हुआ है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 27 Feb 2018, 7:37 AM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×