महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उनकी पत्नी अमृता फडणवीस एक गाने को लेकर विवादों में घिर गए हैं. विपक्ष से लेकर सोशल मीडिया तक पर आलोचनाओं का दौर चल रहा है. पेशे से बैंकर और शौकिया सिंगर सीएम की पत्नी अमृता की आवाज और एक्टिंग के साथ एक गाना रिकॉर्ड किया गया है. टी सीरिज के बैनर तले यह गाना नदियों के संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए शूट किया गया है.
विवाद की सबसे बड़ी वजह गाने में सीएम देवेंद्र फडणवीस और महाराष्ट्र पुलिस समेत कई अफसरों की मौजूदगी है. इस गाने में देवेंद्र फडणवीस सिंगर सोनू निगम की आवाज पर होंठ हिलाते नजर आ रहे हैं.
एनसीपी ने जताया विरोध
एनसीपी ने आरोप लगाते हुए कहा है कि सीएम की पत्नी की गायकी को बढ़ावा देने के लिए इस गाने में न केवल मुख्यमंत्री ने हिस्सा लिया है बल्कि मुंबई शहर के बड़े अधिकारियों को भी इसका हिस्सा बनाया गया है. एनसीपी नेता जितेन्द्र आवड ने द क्विंट से खास बातचीत में कहा कि अधिकारियों को अपनी मर्यादा का ख्याल रखना चाहिए था.
सोशल मीडिया पर जमकर उड़ाई जा रही है खिल्ली
अमृता फडणवीस और सीएम देवेंद्र फडणवीस का वीडियो सॉन्ग सामने आने के बाद ट्वीटर और फेसबुक पर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. अधिकतर लोग मिस्टर एंड मिसेज फडणवीस का मजाक उड़ा रहे हैं. वहीं कुछ लोग इस वीडियो में दिये गए सन्देश की सराहना भी कर रहे हैं.
मुंबई में कौन सी नदियां हो रही हैं विलुप्त?
मुंबई में चार बड़ी नदियां हैं दहिसर,पोइसर,ओशिवारा और मीठी. दूसरे शहरों की तरह मुंबई की इन नदियों पर भी सूखे का संकट मंडरा रहा है. मुंबई के लोगों को इन नदियों के प्रति जागरुक करने के मकसद से अमृता फडणवीस ने गायक सोनू निगम के साथ मिलकर इस वीडियो सॉन्ग को बनाया है. फिलहाल ये अल्बम हिंदी में लॉन्च लिया गया है, जबकि इसका मराठी वर्जन भी जल्द रिलीज किया जायेगा.
वीडियो में पुलिस कमिश्नर और BMC कमिश्नर भी
मुंबई की नदियों को जीवित रखने का सन्देश देने वाले अमृता फडणवीस के इस अल्बम में मुंबई पुलिस कमिश्नर दत्ता पडसलगीकर भी जोश में गुनगुनाते नजर आ रहे हैं. साथ ही मुंबई बीएमसी कमिश्नर अजॉय मेहता भी मुख्यमंत्री फडणवीस के साथ सुर में सुर मिला रहे हैं. हालांकि, अधिकारियों की अल्बम में मौजूदगी पर उठ रहे सवालों पर अधिकारियों की ओर से फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी है.
मुख्यमंत्री निवास में हुई गाने की शूटिंग
अमृता फडणवीस के इस अल्बम में मुख्यमंत्री फडणवीस का सरकारी निवास ‘वर्षा बंग्ला’ भी दिखाई देता है. गाने का शुरुआती हिस्सा फडणवीस के सरकारी निवास में ही शूट किया गया है.
बता दें कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस एक्सिस बैंक (वेस्ट जोन) की वाइस प्रेसिडेंट हैं.
(लड़कियों, वो कौन सी चीज है जो तुम्हें हंसाती है? क्या तुम लड़कियों को लेकर हो रहे भेदभाव पर हंसती हो, पुरुषों के दबदबे वाले समाज पर, महिलाओं को लेकर हो रहे खराब व्यवहार पर या वही घिसी-पिटी 'संस्कारी' सोच पर. इस महिला दिवस पर जुड़िए क्विंट के 'अब नारी हंसेगी' कैंपेन से. खाइए, पीजिए, खिलखिलाइए, मुस्कुराइए, कुल मिलाकर खूब मौज करिए और ऐसी ही हंसती हुई तस्वीरें हमें भेज दीजिए buriladki@thequint.com पर.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)