Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Noida Supertech Twin Towers से पहले दुनिया की ये बड़ी इमारतें बन चुकीं मलबा

Noida Supertech Twin Towers से पहले दुनिया की ये बड़ी इमारतें बन चुकीं मलबा

Noida Supertech Twin Towers demolition: चीन में 15 निर्माणाधीन इमारते जमीदोंज हुई थी.

अज़हर अंसार
वीडियो
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Noida Supertech Twin Towers से पहले दुनिया की ये बड़ी इमारतें बन चुकी मलबा</p></div>
i

Noida Supertech Twin Towers से पहले दुनिया की ये बड़ी इमारतें बन चुकी मलबा

फोटो- क्विंट

advertisement

नोएडा का सुपरटेक ट्विन टावर (Supertech Twin Tower Demolition) रविवार यानी 28 अगस्त की दोपहर करीब 2.30 बजे ढहा दिया गया. ट्विन टावर भारत में ध्वस्त होने वाली ऊंची इमारतों में से एक है. हालांकि, इससे पहले भी दुनिया में कई बड़ी इमारतों को जमीदोंज किया गया है.

वीडियो में देख सकते हैं कि दुनिया में कुल चार ऐसी बड़ी इमारतों को गिराया गया है, जिसने सुर्खियां बटोरी थी.

मरादू अपार्टमेंट्स- कोच्चि

कोच्चि के अवैध मरादू अपार्टमेंट्स को 12 जनवरी 2020 को गिराया गया था. इस दिन रविवार था और दोपहर 2.30 बजे इसे जमीदोंज किया गया था.

ओशियन टावर- अमेरिका

अमेरिका के टेक्सास में बने ओशियन टावर का निर्माण 2006 में शुरू हुआ था और इसमें लक्जरी कमरे बनाए जाने थे. लेकिन केवल दो साल बाद ही इस इमारत में दरारें उभरने लगीं, यह 31 मंजिला ऊंची थी. यह इमारत एक तरफ से झुक भी गई थी जिसके बाद इसे 'लीनिंग टावर ऑफ साउथ Padre' का नाम दिया गया था और 13 दिसंबर 2009 में इसे ध्वस्त कर दिया गया था.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

चीन में 15 निर्माणाधीन इमारते जमीदोंज हुई थी

चीन के कन्मिंग शहर में आठ साल तक 15 इमारतों का निर्माण अधूरा रहने के बाद इन सभी 15 निर्माणाधीन इमारतों को एक साथ गिरा दिया गया था. देश के युन्नान प्रांत की राजधानी कुनमिंग में इन ऊंची इमारतों को ध्वस्त किया गया था.

द ट्रम्प प्लाजा- अमेरिका

द ट्रम्प प्लाजा अमेरिका की सबसे प्रसिद्ध और सबसे ऊंची इमारतों में से एक था. जिसे साल 2021 में अमेरिकी राज्य न्यू जर्सी में अटलांटिक सिटी में ध्वस्त कर दिया गया था. इस 34 मंजिला इमारत को होटल और कसीनो के तौर पर चलाया जाता था. 1984 में खोले गए इस होटल की हालत बिगड़ती गई और 18 फरवरी, 2021 को इमारत को ध्वस्त कर दिया गया. इसे 20 सेकंड में गिरा दिया गया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 28 Aug 2022,01:43 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT