Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Qएक्सप्रेस: वाघेला का राजनीति से संन्यास, जियो का फीचर फोन लॉन्च

Qएक्सप्रेस: वाघेला का राजनीति से संन्यास, जियो का फीचर फोन लॉन्च

देखिए शुक्रवार की बड़ी खबरें...

द क्विंट
वीडियो
Updated:


शुक्रवार की बड़ी खबरें...
i
शुक्रवार की बड़ी खबरें...
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

रिलायंस मुफ्त में देगा Jio 4G फोन, AGM में अंबानी ने किए ये ऐलान

रिलायंस इंडस्ट्रीज के 40 साल पूरे होने पर ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने मुंबई में जनरल मीटिंग (AGM) को संबोधित करते हुए कई बड़ी घोषणाएं की. उन्होंने अपने ग्राहकों को तोहफा देते हुए अंबानी ने मुफ्त Jio फीचर फोन लॉन्च किया. अंबानी ने कहा कि Jio फीचर फोन ग्राहकों को 1500 रुपये लेकर दिया जाएगा और ये रकम रिफंडेबल होगी.

पढ़ें पूरी खबर

रेलवे में परोसा जाने वाला खाना इंसानों के खाने लायक नहीं: CAG

सीएजी ने शुक्रवार को संसद में पेश की गई है रिपोर्ट में लिखा है कि ट्रेन में सर्व किया जाने वाला खाना इंसानों के खाने लायक नहीं होता है. रिपोर्ट में साफ तौर पर लिखा है कि दूषित खाद्य पदार्थों, रिसाइकिल किया हुआ खाद्य पदार्थ और डब्बा बंद, बोतलबंद वस्तुओं का उपयोग उस पर लिखी इस्तेमाल की अंतिम तारीख के बाद भी किया जा रहा है.

पढ़ें पूरी खबर

GST कन्‍फ्यूजन: उलझन में छोटे कारोबारी, पता नहीं आगे क्‍या होगा

आजाद भारत का सबसे बड़ा इकनॉमिक रिफॉर्म कहे जा रहे जीएसटी को लागू हुए तीन हफ्ते हो चुके हैं. 31 जुलाई जीएसटी रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख है. लेकिन लाखों छोटे दुकानदार हैं, जिन्हें इस बात की हवा तक नहीं है कि वो जीएसटी को लेकर क्या करें. यूं तो 20 लाख से कम सालाना कारोबार वाले व्यापारियों को जीएसटी रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं है, लेकिन छोटे कारोबारी अपने भविष्य को लेकर अंधेरे में हैं.

पढ़ें पूरी खबर

कांग्रेस से निकाले गए शंकर सिंह वाघेला ने राजनीति से लिया संन्यास

गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री और दिग्गज नेता शंकर सिंह वाघेला ने राजनीति से संन्यास का ऐलान कर दिया है. उन्होंने अपने जन्मदिन के दिन गांधीनगर में एक रैली के दौरान ये ऐलान किया. वाघेला ने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव में मुझ पर एनडीए उम्मीदवार के पक्ष में क्रॉस वोटिंग करने का आरोप लगाया गया. लेकिन ये सभी आरोप झूठे हैं. उन्होंने कहा, ‘मुझे 24 घंटे पहले कांग्रेस से निकाल दिया गया. लेकिन मैं रिटायरमेंट के मूड में नहीं हूं.’

पढ़ें पूरी खबर

मेरी हिंदी संस्कृतियों के पैबंद से बनी है, जैसे मेरा देश: गुरमेहर

कुछ हफ्ते पहले मुझे इंटरनेट पर एक आर्टिकल दिखा, जिसमें हिंदी को भारत की सरकारी भाषाओं में से एक के दर्जे को बढ़ाकर पूरे देश के लिए राष्ट्रीय भाषा का दर्जा दिए जाने की मांग की गई थी. यह नई मांग नहीं है. कई लोगों के लिए यह लंबे समय से संजोये भारत को ‘हिंदू राष्ट्र’ बनाने के सपने को पूरा करने के लिए सबसे जरूरी कदम है.

पढ़ें पूरी खबर

कैंसर से लड़ने में मदद करेंगे ये 5 फूड आइटम

आजकल ज्यादातर कैंसर रोगियों की मौत कैंसर से नहीं, बल्कि उसके इलाज के लिए की जाने वाली कीमोथेरेपी के साइड इफेक्ट के कारण होती है. शक्तिशाली और टॉक्सिक इलाज कैंसरयुक्त कोशिकाओं (सेल्स) को खत्म कर देता है. इसके साथ-साथ यह स्वस्थ कोशिकाओं को भी खत्म कर देता है और इन्हें नई कोशिकाओं के बनने के लिए भी कमजोर कर देता है.

पढ़ें पूरी खबर

(हमें अपने मन की बातें बताना तो खूब पसंद है. लेकिन हम अपनी मातृभाषा में ऐसा कितनी बार करते हैं? क्विंट स्वतंत्रता दिवस पर आपको दे रहा है मौका, खुल के बोल... 'BOL' के जरिए आप अपनी भाषा में गा सकते हैं, लिख सकते हैं, कविता सुना सकते हैं. आपको जो भी पसंद हो, हमें bol@thequint.com भेजें या 9910181818 पर WhatsApp करें.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 21 Jul 2017,10:43 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT