ADVERTISEMENTREMOVE AD

GST कन्‍फ्यूजन: उलझन में छोटे कारोबारी, पता नहीं आगे क्‍या होगा

31 जुलाई जीएसटी रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख है

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा

आजाद भारत का सबसे बड़ा इकनॉमिक रिफॉर्म कहे जा रहे जीएसटी को लागू हुए तीन हफ्ते हो चुके हैं. 31 जुलाई जीएसटी रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख है. लेकिन लाखों छोटे दुकानदार हैं, जिन्हें इस बात की हवा तक नहीं है कि वो जीएसटी को लेकर क्या करें. यूं तो 20 लाख से कम सालाना कारोबार वाले व्यापारियों को जीएसटी रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं है, लेकिन छोटे कारोबारी अपने भविष्य को लेकर अंधेरे में हैं.

फिलहाल तो प्री-जीएसटी स्टॉक से काम चल रहा है. लेकिन अगले कुछ दिनों में ये स्टॉक खत्म हो जाएगा. किराये की दुकानों में रोजी-रोटी कमाने वालों के पास जीएसटी रजिस्ट्रेशन के पूरे कागजात ही नहीं हैं. कच्चे-पक्के कागजों पर बिजनेस करने वाले छोटे दुकानदारों को आने वाले दिनों में जीएसटी नेटवर्क में शामिल होना पड़ेगा या फिर वो जीएसटी की सप्लाई चेन से ही बाहर हो जाएंगे, इस सवाल का जवाब किसी के पास नहीं है.

इस वीडियो के जरिये आप भी चलिए हमारे साथ दिल्ली के लाजपत नगर मॉर्केट.

रिपोर्ट: नीरज गुप्ता
कैमरा: अथर रथर
वीडियो एडिटर: मोहम्मद इरशाद

(हमें अपने मन की बातें बताना तो खूब पसंद है. लेकिन हम अपनी मातृभाषा में ऐसा कितनी बार करते हैं? क्विंट स्वतंत्रता दिवस पर आपको दे रहा है मौका, खुल के बोल... 'BOL' के जरिए आप अपनी भाषा में गा सकते हैं, लिख सकते हैं, कविता सुना सकते हैं. आपको जो भी पसंद हो, हमें bol@thequint.com भेजें या 9910181818 पर WhatsApp करें.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×