advertisement
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा शादी के बंधन में बंध गए हैं. इसी के साथ कई महीनों से चल रही अटकलों पर विराम लग गया है. हालांकि, अभी तक विराट-अनुष्का की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. लेकिन सूत्रों के मुताबिक दोनों ने 11 दिसंबर यानी सोमवार को सुबह इटली में शादी रचा ली. विराट-अनुष्का के बेहद करीबी दोस्तों और रिश्तेदारों को शादी में बुलाया गया था.
क्या आप जानते हैं कि स्टॉकिंग, यानी लड़कियों का पीछा करना हमारे देश में जमानती अपराध है. बगैर गहरी जांच के, ऐसा करने वाले मनचलों को आसानी से जमानत मिल जाती है. इस वजह से अक्सर पीड़ित लड़कियां गंभीर मुसीबतों में फंस जाती हैं. क्विंट लेकर आ रहा है एक खास शो- #TalkingStalking चुप्पी तोड़ो. ये हमारी मुहिम है स्टॉकिंग को एक गैर-जमानती अपराध बनाने के लिए. इस मुहिम में क्विंट के साथ जुड़े हैं एडवोकेट कामिनी जायसवाल और सांसद शशि थरूर जो इसे संसद में एक प्राइवेट बिल के तौर पर पेश करेंगे.
सोमवार को बिटकॉइन की कीमत में रिकॉर्डतोड़ 21 फीसदी की उछाल आया. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 18,000 डॉलर के पार चली गई है. तो क्या इसमें निवेश करना सही रहेगा? क्या हमारे जैसे देसी इसमें निवेश कर सकते हैं? खबरों के मुताबिक 15,000 भारतीयों ने इसमें निवेश भी किया है. खबर है कि अगले साल इसकी ट्रेडिंग नैस्डैक में शुरू हो सकती है. इन खबरों की वजह से बिटकॉइन में दिलचस्पी काफी तेजी से बढ़ रही है. इसके साथ एक्सपर्ट इस बात की भी चेतावनी दे रहे हैं कि इसमें नासमझी में निवेश कर लोग अपना हाथ ना जला लें.
साल 1885 में कांग्रेस की स्थापना के बाद से देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस के 60वें अध्यक्ष बन गए हैं राहुल गांधी. वहीं आजादी के बाद की बात करें तो राहुल गांधी पार्टी के 19वें अध्यक्ष हैं. कांग्रेस में राहुल के सामने किसी और के नामांकन दाखिल न करने की वजह से उनको निर्विरोध कांग्रेस अध्यक्ष चुन लिया गया. सोनिया गांधी ने राहुल के लिए पहला पर्चा भरा था. अब उनकी ताजपोशी 16 दिसंबर को होगी.
मनमोहन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अब तक का सबसे तीखा हमला किया है. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा है कि राजनीतिक फायदा उठाने के लिए पीएम मोदी जो झूठ फैला रहे हैं, उससे वो बहुत दुखी और नाराज हैं. मनमोहन सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री के आरोपों से इस पद की गरिमा को जो ठेस लगी है, उसके लिए वो पूरे देश से माफी मांगें.
एक नौजवान, जिसने 20 साल की उम्र तक कोई फिल्म नहीं देखी, वो एक दिन बॉलीवुड का सबसे करिश्माई नायक बन गया. वो नायक जिसकी फिल्में देखकर अमिताभ, धर्मेंद्र जैसे कलाकार भी उनके जैसा बनने का ख्वाब देखा करते थे. अपनी अदाकारी के दम पर वो आम युवक बॉलीवुड का ट्रेजडी किंग बन जाता है. जी हां हम बात कर रहे हैं दिलीप कुमार की. 11 दिसंबर को दिलीप कुमार का 95वां जन्मदिन है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)