ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिटकॉइन की कीमत में 21% उछाल, अभी निवेश करना सही होगा? 

करीब 15 हजार भारतीयों ने इसमें निवेश किया है

Updated
कुंजी
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
स्नैपशॉट

सोमवार को बिटकॉइन की कीमत में रिकॉर्डतोड़ 21 फीसदी की उछाल आया. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 18,000 डॉलर के पार चली गई है. तो क्या इसमें निवेश करना सही रहेगा? क्या हमारे जैसे देसी इसमें निवेश कर सकते हैं? खबरों के मुताबिक 15,000 भारतीयों ने इसमें निवेश भी किया है. खबर है कि अगले साल इसकी ट्रेडिंड प्रतिष्ठित नैस्डैक में शुरू हो सकती है. इन खबरों की वजह से बिटकॉइन में दिलचस्पी काफी तेजी से बढ़ रही है. इससे साथ-साथ एक्सपर्ट इस बात की भी चेतावनी दे रहे हैं कि इसमें नासमझी में निवेश कर लोग अपना हाथ ना जला लें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या है बिटकॉइन?

ये एक वर्चुअल करेंसी है. मतलब वर्चुअल दुनिया की वर्चुअल करेंसी जिसका कोई फंडामेंटल आधार नहीं है. साफ है कि भारत में कोई भी सरकारी एजेंसी इसे रेगुलेट नहीं करती है. गोल्ड एक धातु है जिसकी अपनी वैल्यू होती है. डॉलर कितना महंगा या सस्ता होगा यह अमेरिकी अर्थव्यवस्था की हालत पर निर्भर होता है.

रुपए का वैल्यू हमारी अर्थव्यवस्था से जुड़ा है. पाउंड की सेहत यूके की अर्थव्यवस्था पर निर्भर जबकि येन का जापान की अर्थव्यवस्था पर. इसके अलग बिटकॉइन की कोई अपनी वैल्यू नहीं होती है. इसका इस्तेमाल सिर्फ और सिर्फ सट्टेबाजी के लिए होता है, इसी आधार पर ही इसके दाम बढ़ते-घटते रहते हैं. ज्यादा सट्टेबाजी को ज्यादा उतार-चढ़ाव.

0

इसकी वैल्यू क्यों बढ़ रही है?

बिटकॉइन की सप्लाई सीमित है. इसकी वजह से थोड़ी भी मांग आने से इसकी कीमत में भारी उछाल आता है. जैसे-जैसे इसके बारे में खबरें फैल रही है, निवेशकों का रुझान इसकी तरफ आ रहा है और कीमत बढ़ रही है. खबरों के मुताबिक इसकी कीमत में इसी साल 1,400 फीसदी का इजाफा हुआ है. दुनिया के बड़े-बड़े एस्कचेंजों में भी इस पर ट्रेडिंग की बात से भी वैल्यू में बढ़ोतरी हो रही है. जिसकी वैल्यू में उतार-चढ़ाव सिर्फ खबरों के फैलने से हो रहा है उसमें निवेश करना काफी रिस्की हो सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या बिटकॉइन से खरीद बिक्री हो सकती है?

फिलहाल नहीं. हां, उम्मीद की जा रही है कि अगर दुनिया की बड़ी कंपनियों में एक दो भी अगर ट्रांजेक्शन के लिए इसका इस्तेमाल करने लगे तो इसका ट्रांजेक्शन में चलन बढ़ सकता है. उम्मीद है कि कुछ ई-कॉमर्स कंपनियों के खरीद-बिक्री का माध्यम बिटकॉइन बन सकता है. लेकिन फिलहाल ऐसा कुछ हुआ नहीं है. सब उम्मीद पर टिकी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या इसमें निवेश करना सही है?

अगर आप रिस्क उठाने वाले सूरमा हैं तो जरूर. जिसकी वैल्यू एक साल में 1,400 फीसदी बढ़ सकती है उसमें काफी बड़ा क्रैश भी आ सकता है. और अगर बहुत बड़े उतार-चढ़ाव के लिए आप तैयार हैं तो इसमें निवेश किया जा सकता है. लेकिन ध्यान रहे कि कीमतों में रोजना 10 फीसदी से उससे ज्यादा का भी बदलाव आ सकता है. तो बड़े दिलवाले ही इसमें निवेश करें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इसपर देश में रेगुलेशन नहीं

रॉयटर्स की खबर के मुताबिक, बिटकॉइन की कीमत में अगस्त 2011 से हर दिन औसतन 3 फीसदी का बदलाव आया है. मतलब हर दिन कम से कम 3 फीसदी की कमी या बढ़ोतरी. इतनी तेजी का सुकून से फायदा उठाने के लिए जरूरी है कि देश में इस पर रेगुलेशन हो. फिलहाल ऐसा नहीं है. इसीलिए देश में इसमें पैसा लगाने वाले गिने चुने लोग ही है. तो क्या अब यह बदलेगा?

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×