मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Qएक्सप्रेस: राजनीति में नहीं आएंगे रजनीकांत,BCCI से खफा हैं कोहली!

Qएक्सप्रेस: राजनीति में नहीं आएंगे रजनीकांत,BCCI से खफा हैं कोहली!

दिनभर की खास खबरें, फटाफट अंदाज

द क्विंट
वीडियो
Updated:
(फोटो: द क्विंट)
i
(फोटो: द क्विंट)
null

advertisement

अटकलों पर रजनीकांत ने लगाया विराम, कहा- अभी राजनीति में नहीं उतरना

अगर सवाल हो कि क्या रजनीकांत राजनीति में शामिल होंगे और जवाब मिले कि राजनीति रजनीकांत में शामिल हो सकती है तो आपको शायद हैरानी नहीं हो क्योंकि रजनीकांत की लोकप्रियता को लेकर इस तरह के जोक्स सोशल मीडिया पर आम हैं, क्योंकि सुपरस्टार रजनीकांत के राजनीति में उतरने की तमाम अटकलों का बाजार गर्म है.

लेकिन फिलहाल इसपर विराम लग गया है. चेन्नई एयरपोर्ट पर पत्रकारों के सवाल पर खुद रजनीकांत ने कहा है कि उनके लिए अभी राजनीति में कदम रखने की कोई जल्दबाजी नहीं है.

पूरी खबर पढ़ें

जहीर खान-सागरिका घाटगे ने की शादी, तस्वीरें आपने देखीं क्या?

टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने आज अपनी मंगेतर और चक दे इंडिया फेम अभिनेत्री सागरिका घाटगे से शादी कर ली. दोनों ने गुरुवार सुबह रजिस्टर्ड शादी की जिसमें दोनों के परिजनों के अलावा काफी करीबी दोस्त ही मौजूद थे.

सागरिका की करीबी दोस्त और चक दे इंडिया में उनके साथ काम कर चुकी विद्या मालवडे ने ट्विटर पर दोनों की तस्वीरें साझा की. बता दें कि गुरुवार को ही टीम इंडिया के गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने भी अपनी बचपन की दोस्त नुपूर नागर से शादी कर ली.

पूरी खबर पढ़ें

पीएम की तारीफ पर भारी गुंडों की धमकी, अफरोज ने छोड़ दी ये मुहिम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्‍वच्‍छता अभियान में साथ देने वाले अफरोज शाह ने कुछ लोगों की धमकियों के बाद वर्सोवा में समुद्री तट पर सफाई का काम छोड़ दिया है. उन्हें कुछ लोगों ने यह काम रोकने के लिए कहा था. मुंबई के सबसे गंदे वर्सोवा समुद्र तट की सफाई का बीड़ा उठाने वाले अफरोज ने बताया कि उस पर सफाई की यह मुहिम छोड़ने का लगातार दबाव बनाया जा रहा था.

पूरी खबर पढ़ें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

डिजिटल स्पेस न बने आतंकवाद का मैदान,साइबर सम्मेलन में बोले PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने डिजिटल टेक्नोलॉजी की तारीफ करते हुए कहा कि ये सबको समानता पर लाने की ताकत रखती है. इस टेक्नोलॉजी ने सेवाओं को लोगों तक पहुंचाने, प्रशासन में सुधार और शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक के क्षेत्र में कारगर मदद की है. पीएम मोदी, साइबर स्पेस सम्मलेन में शामिल देशों के प्रतिनिधियों को संबोधित कर रहे थे. इस मौके पर पीएम मोदी ने मोबाइल ऐप 'उमंग' भी लॉन्च किया.

पूरी खबर पढ़ें

हाफिज सईद ने अपनी आजादी के बाद छेड़ा ‘कश्मीर की आजादी’ का राग

26/11 मुंबई हमले का मास्टरमाइंड और आतंकी हाफिज सईद को पाकिस्तान की एक कोर्ट ने रिहा करने के आदेश दिए हैं. लेकिन नजरबंदी से रिहाई का आदेश मिलते ही हाफिज सईद ने भारत के खिलाफ जहर उगलना शुरू कर दिया है. सईद ने कहा कि मेरी रिहाई पाकिस्तान की आजादी की जीत है. रिहाई के फैसले के कुछ ही देर बाद हाफिज सईद ने कश्मीर की आजादी का राग अलापना शुरू कर दिया.

पूरी खबर पढ़ें

BCCI की प्लानिंग से खफा कोहली! कहा-सीरीज के लिए और समय मिलना चाहिए

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने गुरुवार को बीसीसीआई को जमकर कोसा है. कोहली का कहना है कि खराब प्लानिंग की वजह से पूरी तरह से तैयार होने का समय नहीं मिल पा रहा है. विराट कोहली ने कहा कि श्रीलंका की सीरीज के 2 दिन बाद टीम को साउथ अफ्रीका के दौरे पर जाना है.

कोहली ने कहा, हमारे पास उस दौरे पर मिलने वाले हालात में खेलने के अलावा कोई चारा नहीं था. उन्होंने कहा , हमें एक महीने का ब्रेक मिलता तो हम बेहतर तैयारी कर सकते थे लेकिन अब जो हालात हैं, उसी में तैयारी करनी होगी.

पूरी खबर पढ़ें

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 23 Nov 2017,08:38 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT