advertisement
अगर सवाल हो कि क्या रजनीकांत राजनीति में शामिल होंगे और जवाब मिले कि राजनीति रजनीकांत में शामिल हो सकती है तो आपको शायद हैरानी नहीं हो क्योंकि रजनीकांत की लोकप्रियता को लेकर इस तरह के जोक्स सोशल मीडिया पर आम हैं, क्योंकि सुपरस्टार रजनीकांत के राजनीति में उतरने की तमाम अटकलों का बाजार गर्म है.
लेकिन फिलहाल इसपर विराम लग गया है. चेन्नई एयरपोर्ट पर पत्रकारों के सवाल पर खुद रजनीकांत ने कहा है कि उनके लिए अभी राजनीति में कदम रखने की कोई जल्दबाजी नहीं है.
टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने आज अपनी मंगेतर और चक दे इंडिया फेम अभिनेत्री सागरिका घाटगे से शादी कर ली. दोनों ने गुरुवार सुबह रजिस्टर्ड शादी की जिसमें दोनों के परिजनों के अलावा काफी करीबी दोस्त ही मौजूद थे.
सागरिका की करीबी दोस्त और चक दे इंडिया में उनके साथ काम कर चुकी विद्या मालवडे ने ट्विटर पर दोनों की तस्वीरें साझा की. बता दें कि गुरुवार को ही टीम इंडिया के गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने भी अपनी बचपन की दोस्त नुपूर नागर से शादी कर ली.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान में साथ देने वाले अफरोज शाह ने कुछ लोगों की धमकियों के बाद वर्सोवा में समुद्री तट पर सफाई का काम छोड़ दिया है. उन्हें कुछ लोगों ने यह काम रोकने के लिए कहा था. मुंबई के सबसे गंदे वर्सोवा समुद्र तट की सफाई का बीड़ा उठाने वाले अफरोज ने बताया कि उस पर सफाई की यह मुहिम छोड़ने का लगातार दबाव बनाया जा रहा था.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने डिजिटल टेक्नोलॉजी की तारीफ करते हुए कहा कि ये सबको समानता पर लाने की ताकत रखती है. इस टेक्नोलॉजी ने सेवाओं को लोगों तक पहुंचाने, प्रशासन में सुधार और शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक के क्षेत्र में कारगर मदद की है. पीएम मोदी, साइबर स्पेस सम्मलेन में शामिल देशों के प्रतिनिधियों को संबोधित कर रहे थे. इस मौके पर पीएम मोदी ने मोबाइल ऐप 'उमंग' भी लॉन्च किया.
26/11 मुंबई हमले का मास्टरमाइंड और आतंकी हाफिज सईद को पाकिस्तान की एक कोर्ट ने रिहा करने के आदेश दिए हैं. लेकिन नजरबंदी से रिहाई का आदेश मिलते ही हाफिज सईद ने भारत के खिलाफ जहर उगलना शुरू कर दिया है. सईद ने कहा कि मेरी रिहाई पाकिस्तान की आजादी की जीत है. रिहाई के फैसले के कुछ ही देर बाद हाफिज सईद ने कश्मीर की आजादी का राग अलापना शुरू कर दिया.
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने गुरुवार को बीसीसीआई को जमकर कोसा है. कोहली का कहना है कि खराब प्लानिंग की वजह से पूरी तरह से तैयार होने का समय नहीं मिल पा रहा है. विराट कोहली ने कहा कि श्रीलंका की सीरीज के 2 दिन बाद टीम को साउथ अफ्रीका के दौरे पर जाना है.
कोहली ने कहा, हमारे पास उस दौरे पर मिलने वाले हालात में खेलने के अलावा कोई चारा नहीं था. उन्होंने कहा , हमें एक महीने का ब्रेक मिलता तो हम बेहतर तैयारी कर सकते थे लेकिन अब जो हालात हैं, उसी में तैयारी करनी होगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 23 Nov 2017,08:38 PM IST