टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने गुरुवार को बीसीसीआई को जमकर कोसा है. कोहली का कहना है कि खराब प्लानिंग की वजह से पूरी तरह से तैयार होने का समय नहीं मिल पा रहा है. विराट कोहली ने कहा कि श्रीलंका की सीरीज के 2 दिन बाद टीम को साउथ अफ्रीका के दौरे पर जाना है.
कोहली ने कहा, हमारे पास उस दौरे पर मिलने वाले हालात में खेलने के अलावा कोई चारा नहीं था. उन्होंने कहा , हमें एक महीने का ब्रेक मिलता तो हम बेहतर तैयारी कर सकते थे लेकिन अब जो हालात हैं, उसी में तैयारी करनी होगी.
इसलिए बनवाईं उछालभरी पिच
विराट कोहलनी ने ये माना है कि साउथ अफ्रीका दौरे की तैयारी के लिए अधिक समय नहीं होने के ही कारण टीम प्रबंधन ने उछालभरी पिचें बनाने का आग्रह किया था. बता दें कि टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ आखिरी वनडे 24 दिसंबर को खेलेगी जबकि 27 दिसंबर को उसे साउथ अफ्रीका रवाना होना है.
उन्होंने कहा , भविष्य में हमें इस पर ध्यान देना होगा क्योंकि हम विदेश दौरे पर टीम का आकलन करने लगते हैं लेकिन ये नहीं देखते कि तैयारी के लिये कितना समय हमें मिला.
भारतीय कप्तान ने कहा , टेस्ट मैचों के बाद नतीजे आने पर लोग खिलाड़ियों के बारे में आकलन करने लगते हैं. ऐसा नहीं होना चाहिये. ये भी देखना चाहिये कि हम जैसी तैयारी करना चाहते थे, हमें उसका मौका मिला या नहीं. हमें लगा कि आने वाली चुनौतियों का सामना करने की तैयारी के लिये यही मौका है.
खिलाड़यों के फिटनेस पर कोहली का ध्यान
बतौर कप्तान विराट कोहली, टीम के फिटनेस पर काफी ध्यान देते हैं. इससे दूसरे खिलाड़ियों को भी प्रोत्साहन मिलता है. यही कारण हैं धोनी और उनके बाद कोहली के नेतृत्व में टीम इंडिया की फिटनेस और फिल्डिंग काफी सुधरी हुई नजर आती है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)