अगर सवाल हो कि क्या रजनीकांत राजनीति में शामिल होंगे और जवाब मिले कि राजनीति रजनीकांत में शामिल हो सकती है तो आपको शायद हैरानी नहीं हो क्योंकि रजनीकांत की लोकप्रियता को लेकर इस तरह के जोक्स सोशल मीडिया पर आम हैं, क्योंकि सुपरस्टार रजनीकांत के राजनीति में उतरने की तमाम अटकलों का बाजार गर्म है.
लेकिन फिलहाल इसपर विराम लग गया है. चेन्नई एयरपोर्ट पर पत्रकारों के सवाल पर खुद रजनीकांत ने कहा है कि उनके लिए अभी राजनीति में कदम रखने की कोई जल्दबाजी नहीं है.
66 साल के रजनीकांत ने कहा, मैं अपने जन्मदिन (12 दिसंबर) के बाद ही अपने प्रशंसकों से मुलाकात करुंगा.
हाल के महीनों में उन्होंने राजनीति में शामिल होने की संभावना के संकेत दिए थे. 15 मई को 8 साल बाद अपने ‘थलाइवा’ से मिलने वाले फैन्स के बीच उस समय उत्साह देखने को मिला था जब रजनीकांत ने उनसे कहा था कि ‘जंग' के लिए तैयार रहिए.
उन्होंने समर्थकों को संबोधित करते हुए सिस्टम खराब होने का सवाल उठाया था. और समर्थकों से अपील की थी कि वे समय आने पर जंग के लिए तैयार रहें. उनके इस बयान को उनके राजनीति में आने के संकेत के तौर पर देखा जा रहा था.
रजनीकांत पर क्या बोले अमित शाह
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी साल 2014 में अपने चेन्नई दौरे के दौरान रजनीकांत से घर पर उनसे मुलाकात की थी, जिसके बाद से उनके बीजेपी में शामिल होने की चर्चा होने लगी थी.
रजनीकांत के राजनीति में आने की अटकलों पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा था कि राजनीति में आने का फैसला उन्हें ही करना है. अच्छे लोगों को राजनीति में आना चाहिए. हर अच्छे व्यक्ति का बीजेपी में स्वागत है.
मशहूर अभिनेता कमल हासन ने भी हाल के दिनों में संभावित राजनीतिक करियर का जिक्र किया था. उन्होंने कहा था कि अगर रजनीकांत ने राजनीति में दाखिल होने का फैसला कभी किया तो वो रजनीकांत के साथ काम करने के लिए तैयार हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)