ADVERTISEMENTREMOVE AD

अटकलों पर रजनीकांत ने लगाया विराम, कहा- अभी राजनीति में नहीं उतरना

अभी राजनीति में नहीं उतरेंगे रजनीकांत, बर्थडे के बाद फैन्स से करेंगे बात  

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अगर सवाल हो कि क्या रजनीकांत राजनीति में शामिल होंगे और जवाब मिले कि राजनीति रजनीकांत में शामिल हो सकती है तो आपको शायद हैरानी नहीं हो क्योंकि रजनीकांत की लोकप्रियता को लेकर इस तरह के जोक्स सोशल मीडिया पर आम हैं, क्योंकि सुपरस्टार रजनीकांत के राजनीति में उतरने की तमाम अटकलों का बाजार गर्म है.

लेकिन फिलहाल इसपर विराम लग गया है. चेन्नई एयरपोर्ट पर पत्रकारों के सवाल पर खुद रजनीकांत ने कहा है कि उनके लिए अभी राजनीति में कदम रखने की कोई जल्दबाजी नहीं है.

66 साल के रजनीकांत ने कहा, मैं अपने जन्मदिन (12 दिसंबर) के बाद ही अपने प्रशंसकों से मुलाकात करुंगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हाल के महीनों में उन्होंने राजनीति में शामिल होने की संभावना के संकेत दिए थे. 15 मई को 8 साल बाद अपने ‘थलाइवा’ से मिलने वाले फैन्स के बीच उस समय उत्साह देखने को मिला था जब रजनीकांत ने उनसे कहा था कि ‘जंग' के लिए तैयार रहिए.

उन्होंने समर्थकों को संबोधित करते हुए सिस्टम खराब होने का सवाल उठाया था. और समर्थकों से अपील की थी कि वे समय आने पर जंग के लिए तैयार रहें. उनके इस बयान को उनके राजनीति में आने के संकेत के तौर पर देखा जा रहा था.

रजनीकांत पर क्या बोले अमित शाह

अभी राजनीति में नहीं उतरेंगे रजनीकांत, बर्थडे के बाद फैन्स से करेंगे बात  
प्रधानमंत्री मोदी ने भी साल 2014 में अपने चेन्नई दौरे के दौरान रजनीकांत से घर पर उनसे मुलाकात की थी.
(फोटो: Reuters)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी साल 2014 में अपने चेन्नई दौरे के दौरान रजनीकांत से घर पर उनसे मुलाकात की थी, जिसके बाद से उनके बीजेपी में शामिल होने की चर्चा होने लगी थी.

रजनीकांत के राजनीति में आने की अटकलों पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा था कि राजनीति में आने का फैसला उन्हें ही करना है. अच्छे लोगों को राजनीति में आना चाहिए. हर अच्छे व्यक्ति का बीजेपी में स्वागत है.

0
अभी राजनीति में नहीं उतरेंगे रजनीकांत, बर्थडे के बाद फैन्स से करेंगे बात  
चेन्नई: DMK के समारोह में साथ दिखे थे रजनीकांत और कमल हासन  
(फोटो: द क्विंट)

मशहूर अभिनेता कमल हासन ने भी हाल के दिनों में संभावित राजनीतिक करियर का जिक्र किया था. उन्होंने कहा था कि अगर रजनीकांत ने राजनीति में दाखिल होने का फैसला कभी किया तो वो रजनीकांत के साथ काम करने के लिए तैयार हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×