Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019नीतीश-बीजेपी को सत्ता की भूख, हमें मजदूरों की चिंता: तेजस्वी EXCL

नीतीश-बीजेपी को सत्ता की भूख, हमें मजदूरों की चिंता: तेजस्वी EXCL

‘लोग मर रहे हैं और वो वर्चुअल रैली कर रहे हैं’

नीरज गुप्ता
वीडियो
Updated:
बिहार में करोना के इंतजाम और प्रवासी मजदूरों के मुद्दे पर तेजस्वी नीतीश सरकार पर हमलावर हैं 
i
बिहार में करोना के इंतजाम और प्रवासी मजदूरों के मुद्दे पर तेजस्वी नीतीश सरकार पर हमलावर हैं 
(फोटो ग्राफिक्स: कनिष्क दांगी/क्विंट हिंदी)

advertisement

वीडियो एडिटर: राहुल सांपुई

‘बिहार में लोग मर रहे हैं और सत्ताधारी गठबंधन को चुनाव की चिंता है’- ये आरोप है बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव का. क्विंट हिंदी से एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में राष्ट्रीय जनता दल के युवा नेता ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा. राज्य मे कोविड-19 के इंतजाम और चुनावों की तैयारी पर तेजस्वी ने हमारे साथ खरी-खरी बात की.

कोरोना महामारी फैलने के बाद देश में पहले विधानसभा चुनाव बिहार में होना है. लिहाजा वहां राजनीति गरम है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

चिट्ठी पर घमासान

बिहार में एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) अमित कुमार की एक चिट्ठी को हथियार बनाकर तेजस्वी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला. चिट्ठी में कहा गया है कि बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूरों के बिहार आने से कानून व्यवस्था खराब हो सकती है. हालंकि विवाद खड़ा होने के बाद इस चिट्ठी को वापस ले लिया गया लेकिन तेजस्वी ने इसे मुद्दा बना लिया है. 6 जून को उन्होंने बाकायदा पटना की दीवारों पर इस चिट्ठी के पोस्टर बनाकर लगा दिए.

क्विंट हिंदी से बात करते हुए तेजस्वी ने आरोप लगाया कि चिट्ठी का मजमून बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर लिखा गया.

जिन मजदूरों की सुरक्षित वापसी सरकार की जिम्मेदारी थी, सरकार कानून व्यवस्था का हवाला देकर उनका अपमान कर रही है. ये वही सरकार है जिसने 15 साल सत्ता में रहने के बावजूद मजदूरों के रोजगार और उनका पलायन रोकने के लिए कुछ नहीं किया.
तेजस्वी यादव, नेता विपक्ष, बिहार विधानसभा

प्रवासी मजदूर बनेंगे चुनावी मुद्दा?

7 जून को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार में वर्चुअल रैली के जरिए चुनाव प्रचार की शुरुआत कर रहे हैं. हालांकि, तेजस्वी की पार्टी आरजेडी भी इसी दिन ‘गरीब अधिकार रैली’ कर रही है लेकिन बीजेपी की रैली को उन्होंने सत्ता की भूख करार दिया.

यहां लोग भूख से मर रहे हैं. 8-9 करोड़ लोग बेरोजगार हैं आर्थिक तंगी है और ये वर्चुअल, डिजिटल रैली कर रहे हैं. हम गरीबों का पेट भरने की बात करते हैं लेकिन ये सरकार सत्ता की भूख को मिटाना चाहती है. ये फर्क है उनकी रैली और हमारी रैली में.
तेजस्वी यादव, नेता विपक्ष, बिहार विधानसभा

आरजेडी की रैली ‘गरीब अधिकार रैली’ को तेजस्वी ने विपक्ष की जवाबदेही के तौर पर उठाया जाने वाला कदम बताया.

‘निष्पक्ष हों चुनाव’

बिहार में इसी साल अक्टूबर-नवंबर में चुनाव होने हैं. कोरोना महामारी के बीच ये देश में होने वाला पहला विधानसभा चुनाव है. तेजस्वी के मुताबिक चुनाव आयोग को सभी दलों को यकीन में लेकर इसका वक्त तय करना चाहिए.

चुनाव आयोग को सभी राजनीतिक दलों को बुलाकर इलेक्शन के संबंध में बात करनी चाहिए. हम निष्पक्ष चुनाव चाहते हैं. हम अपना स्टैंड इलेक्शन कमीशन के सामने रखेंगे. हमारी जिम्मेदारी जनता के साथ खड़े रहने की है र अगर हम ऐसा करेंगे तो जनता खुद हमें चाहेगी.
तेजस्वी यादव, नेता विपक्ष, बिहार विधानसभा

‘नीतीश कुमार डूबती नाव’

आरजेडी के युवा नेता ने आरोप लगाया कि देश के संवैधानिक संस्थान स्वतंत्र नहीं हैं क्योंकि बीजेपी के आईटीसेल को चुनाव आयोग से पहले पता होता है कि चुनाव कब होने हैं. हालांकि उन्होंने दावा किया कि चुनाव की चिंता जेडीयू-बीजेपी गठबंधन को है, उन्हें नहीं. कोरोना से निपटने के इंतजामों के सवार पर तेजस्वी ने कहा कि बिहार की व्यवस्था भगवान भरोसे है.

चुनावी रणनीति संभावित गठबंधनों पर बात करते हुए तेजस्वी ने कहा:

कई बार बात उठती है कि नीतीश जी हमारा दरवाजा खटखटा सकते हैं लेकिन हमारे दरवाजे उनके लिए खुले नहीं हैं. जिन्हें उनके साथ जाना है जाए. नीतीश कुमार एक डूबती हुई नाव हैं.
तेजस्वी यादव, बिहार विधानसभा ने विपक्ष के नेता

कोविड इंतजामों पर उठाए सवाल

तेजस्वी यादव ने ये आरोप भी लगाया कि कोविड के साथ बिहार को बदइंतजामी और कनून-व्यवस्था के साथ भी लड़ना पड़ रहा है. उन्होंने बिहार में उपलब्ध वैंटिलेटर्स, पीपीई किट, टेस्टिंग किटकी संख्या और लोगों की जांच को लेकर भी सवाल उठाए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 07 Jun 2020,05:27 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT