Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019लॉकडाउन ने बंद करा दी दुकान, गरीबों को बांटने लगा मुस्कान

लॉकडाउन ने बंद करा दी दुकान, गरीबों को बांटने लगा मुस्कान

Zoheb Bhutia, सिक्किम का एक लड़का जो दिल्ली में मिटा रहा लोगों की भूख

त्रिदीप के मंडल
वीडियो
Published:
<div class="paragraphs"><p>लॉकडाउन ने बंद करा दी दुकान, अब गरीबों को बांटने लगे मोमोज</p></div>
i

लॉकडाउन ने बंद करा दी दुकान, अब गरीबों को बांटने लगे मोमोज

(फोटो: क्विंट हिंदी/कनिष्क दांगी)

advertisement

वीडियो एडिटर: पुनीत भाटिया, मो. इरशाद आलम

‘मोमो एक कंफर्ट फूड है, हो सकता है कि वो इसे कभी नहीं खा पाए तो, ये मेरे लिए उन्हें मोमो खाने का अनुभव देने का एक मौका है और उन्हें कुछ पल के लिए खुश किया जाए. ऐसा मुझे लगता है.’

ये कहना है MO mosquare के ऑनर जोहेब भूटिया का.

जोहेब दिल्ली के हुमायूंपुर में मोमोज की दुकान लगाते हैं. दिल्ली का ये इलाका पूर्वोत्तर के व्यंजनों के लिए काफी मशहूर है और आकर्षण का केंद्र है. यहां मोमोज के ढेरों स्टॉल लगते हैं. इन्हीं में से एक स्टॉल जोहेब का भी है.

क्विंट से बातचीत में जोहेब बताते हैं कि दिल्ली के हुमायूंपुर में ढेरों मोमोज के स्टॉल हैं और जोहेब भी चाहते थे कि वो प्रामाणिक मोमोज प्लेस खोलें.

हमारा गंगटोक में एक होटल है, जो उनका कहना है कि सिक्किम का पहला होटल है और हमने जो खाना परोसा वो था मोमोज. तो ये मेरे परदादा के समय से है कि हम मोमोज बना रहे हैं और ये सिक्किम में बहुत प्रसिद्ध है. इसलिए मैं दिल्ली में यही करना चाहता था, लोगों को कुछ प्रामाणिक मोमोज खिलाया जाए
जोहेब भूटिया
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

जोहेब बताते हैं कि वो और उनकी मां दिल्ली में स्टॉल खोलना चाहते थे, जो खुलने के ठीक बाद ही लॉकडाउन के कारण बंद हो गया. जोहेब बताते हैं कि उनकी पूरी बिक्री बंद हो गई लेकिन फिर उन्हें एक आइडिया आया-

जैसे ही हमने रेस्तरां खोला और हम डिलीवरी करने लगे, लॉकडाउन हो गया, मैं नहीं चाहता था कि मेरे लोग बेकार बैठे रहें. तभी मुझे मोमोज शेयर करने का आइडिया आया, ईमानदारी से कहूं तो यही एक बात थी, एक बार में मैं सौ मोमोज देना चाहता था.
जोहेब भूटिया

जोहेब बताते हैं कि उन्होंने धीरे धीरे मोमोज शेयर का काम शुरू किया और कई भूखे लोगों को वो मोमोज देने लगे. देखते ही देखते ये काम एक मुहिम में बदल गया.

‘मोमोज डिलीवरी बनी कई लोगों के लिए मदद का रास्ता’

जोहेब बताते हैं कि उनकी पूरी टीम मोमोज को बनाने से लेकर उसे डिलीवर करने तक सारा काम बखूबी से करते हैं, साथ ही उनके स्कूल के दोस्त जो अब एक डॉक्टर हैं वो गरीब लोगों को खाना देने उनकी टीम के साथ जाते हैं और जरूरत पड़ने पर कई लोगों का इलाज और दवाएं भी लिखते हैं.

जोहेब बताते हैं कि जबसे वो मोमोज शेयर का काम कर रहे हैं तब से अब तक वो बहुत लम्बा सफ़र तय कर चुके हैं- अब वो एक भी दिन छुट्टी नहीं ले सकते. उनका कहना है कि अगर वो एक भी दिन चूक गए तो कई लोग जो उनके भरोसे हैं वो भूखे प्यासे रहेंगे

यहां लोगों को पानी और भोजन नहीं मिलता है, आप देख सकते हैं कि वे कितने हताश हैं, तो अगर मैं एक दिन भी चूक गया. तो शायद वे प्यासे होंगे या भूखे होंगे. इसलिए, मैं कम से कम हर दिन कुछ न कुछ भेजने की कोशिश करता हूं
जोहेब भूटिया

अगर आप जोहेब की मदद करना चाहते हैं, तो आप यहां डोनेट कर सकते हैं:

Zoheb Bhutia

Bank: HDFC

Ac No: 50100221768940

IFSC Code: HDFC0002649

Branch: Stellar IT Park, Noida

Email: zohebbhutia@gmail.com

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT