मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Voices Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Opinion Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019लालू-नीतीश की सोशल इंजीनियरिंग की परीक्षा है दूसरे फेज की वोटिंग

लालू-नीतीश की सोशल इंजीनियरिंग की परीक्षा है दूसरे फेज की वोटिंग

बिहार में इस चरण में बांका, भागलपुर, पूर्णिया, कटिहार और किशनगंज की सीटों पर मतदान होगा

निहारिका
नजरिया
Published:
लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार
i
लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार
(फोटो: Altered by the quint)

advertisement

बिहार में लोकसभा चुनाव का दूसरा चरण नीतीश कुमार और लालू प्रसाद के लिए सोशल इंजीनियरिंग की अग्निपरीक्षा के समान होगा. दरअसल, इस चरण में सूबे के भागलपुर और पूर्णिया कमिश्नरी की पांच सीटों पर मतदान होना है. इस दौर में आरजेडी-कांग्रेस गठबंधन के लिए “MY” (मुस्लिम-यादव) समीकरण को एकजुट रखना बड़ी चुनौती होगा. वहीं, नीतीश कुमार की जेडीयू को अपनी सहयोगी बीजेपी के वोटर्स को जोड़ने में भी खासी मेहनत करनी पड़ रही है.

बिहार में इस चरण में बांका, भागलपुर, पूर्णिया, कटिहार और किशनगंज की सीटों पर मतदान होगा. इनमें से भागलपुर और बांका पर इस वक्त आरजेडी का कब्जा है. वहीं, बीते चुनाव में किशनगंज से कांग्रेस और कटिहार से एनसीपी के तारिक अनवर को जीत मिली थी. अकेले पूर्णिया में जेडीयू में अपना परचम लहराया था.

इन लोकसभा क्षेत्रों में मुस्लिम और यादव मतदाताओं का दबदबा है, तो वहीं ऊंची जातियों की अच्छी-खासी तादाद भी है. इसके अलावा, बनिया, गंगोता, कुशवाहा और दूसरी पिछड़ी जातियों की भी जीत-हार में बड़ी भूमिका होगी. इस फेज में कुल मिलाकर 68 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा. इनमें से महागठबंधन की ओर से कांग्रेस ने तीन और आरजेडी ने दो सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. इस दौर के मतदान में दोनों दलों ने अपने वोटबैंक को एकजुट रखने में एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया है. दूसरी ओर, एनडीए की ओर से इस चरण में केवल जेडीयू के प्रत्याशी मैदान में हैं.

सिल्क सिटी की टेढ़ी खीर

एनडीए के लिए भागलपुर की राह आसान नहीं होने वाली है. दरअसल, 2014 में ‘मोदी लहर’ के बावजूद आरजेडी के शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल ने बीजेपी के शाहनवाज हुसैन को करीब 9,000 वोटों से शिकस्त दी थी. इस बार बीजेपी ने यह सीट जेडीयू को दे दी है. आरजेडी के समर्थक समझे जाने वाले गंगोता जाति के मतदाताओं को अपनी ओर लुभाने के लिए जेडीयू ने इस बार अजय मंडल को टिकट दिया है.

बुलो मंडल भी इसी जाति से आते हैं. हालांकि, जेडीयू नेताओं की मानें तो यहां सबसे ज्यादा दिक्कत उन्हें बीजेपी कार्यकर्ताओं की निष्क्रियता को लेकर हो रही है. बीजेपी कैडर को मनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, झारखंड के गोड्डा जिले के सांसद निशिकांत दूबे तक यहां रैलियां कर चुके हैं.

वहीं, आरजेडी के बुलो मंडल के लिए भी राह बिल्कुल आसान नहीं होने वाली है. इस बार गंगोता मतदाताओं को एकजुट रखने के लिए उन्होंने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है. वहीं, यादव मतदाताओं को लुभाने के लिए भी लालू प्रसाद के बेटे तेजस्वी यादव यहां आधे दर्जन से ज्यादा रैलियां कर चुके हैं. इसके अलावा, मुस्लिम मतदाताओं को पोलिंग बूथ तक लाने में भी आरजेडी कार्यकर्ताओं ने पूरी ताकत झोंक दी है.

बांका की त्रिकोणीय लड़ाई

कभी समाजवादी मधु लिमये को लोकसभा भेजने वाले बांका में इस बार त्रिकोणीय संघर्ष है. आजेडी के मौजूदा जयप्रकाश नारायण के सामने जेडीयू ने विधायक गिरिधारी यादव को मैदान में उतारा था. हालांकि, टिकट नहीं मिलने से नाराज पूर्व सांसद पुतुल देवी भी निदर्लीय उम्मीदवार के रूप में चुनावी समर में कूद पड़ीं. वैसे तो बीजेपी ने इस बगावत के लिए पुतुल देवी को 6 सालों के लिए पार्टी निकाल दिया है, लेकिन चुनाव प्रचार में पुतुल देवी खुलकर नरेंद्र मोदी के नाम पर वोट मांग रही हैं. इससे एनडीए के लिए परेशानी बढ़ गई है.

दरअसल, पुतुल देवी के मैदान में उतरने से इस सीट के 3.5 लाख से ज्यादा राजपूत, ब्राह्मण, भूमिहार और कायस्थ मतदाताओं में सेंध का डर जेडीयू को सता रहा है. इसके अलावा, आरजेडी इस सीट पर करीब 3 लाख यादव और दो लाख मुस्लिम मतदाताओं के समर्थन का भी दावा कर रही है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कटिहार में सीधा मुकाबला

इस बार कटिहार में महागठबंधन और एनडीए के बीच कांटे की टक्कर है. मुस्लिम और यादव बहुल इस सीट पर 2019 के आम चुनाव में कांग्रेस ने तारिक अनवर पर दांव खेला है, जबकि जेडीयू ने दुलालचंद्र गोस्वामी को उतारा है. भागलपुर की तरह कटिहार में भी जेडीयू को अपनी सहयोगी बीजेपी के कार्यकर्ताओं के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल, अपना टिकट से नाराज बीजेपी के विधान पार्षद (एमएलसी) अशोक अग्रवाल को मानने में भगवा पार्टी को नाकों चने चबाने पड़ गए थे. हालांकि, बगावत तो शांत हो गई, लेकिन पार्टी कैडर में गुस्सा अब भी बरकरार है.

वैसे, एनसीपी से कांग्रेस में घरवापसी करने वाले तारिक अनवर के लिए भी राह इस बार आसान नहीं है. बीते चुनाव में उन्होंने बीजेपी को त्रिकोणीय मुकाबले में हराया था. इस बार सीधा मुकाबला है. वहीं, एनसीपी ने इस बार कटिहार से उनके पुराने सहयोगी मोहम्मद शकूर को उतार दिया है. शकूर मुसलमानों के शेरशाहवादी समुदाय से आते हैं, जिनकी इस क्षेत्र की कुल मुस्लिम आबादी में आधी हिस्सेदारी है. इसके अलावा, अनवर के लिए बनिया समाज और ऊंची जातियों को आकर्षित करना टेढ़ी खीर होगा, जिनके पास कुल मिलाकर 20 फीसदी वोट हैं.

मिनी दार्जिलिंग की चुनावी गर्मी

पूर्णिया में लगातार दूसरी बार उदय सिंह और संतोष कुशवाहा के बीच मुकाबला है. हालांकि, इस बार उदय सिंह काग्रेस की ओर से दावेदारी ठोंक रहे हैं, वहीं जेडीयू के संतोष कुशवाहा ने अपनी सीट बचाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया है. 15वें वित्त आयोग के अध्यक्ष एन के सिंह के छोटे भाई उदय सिंह इस लोकसभा चुनाव में बिहार के सबसे अमीर प्रत्याशी हैं. सिंह के चुनावी हलफनामे के मुताबिक उनके पास करीब 341 करोड़ रुपये की चल और अचल संपत्ति है.

वह इलाके के करीब सवा लाख राजपूत मतदाताओं को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. साथ ही, उन्हें पूर्णिया सीट पर करीब 6 लाख अल्पसंख्यक मतदाताओं के समर्थन का भी भरोसा है. वहीं, संतोष कुशवाहा ने भी पूरी ताकत झोंक दी है. कुशवाहा को मोदी और नीतीश के नाम घूम-घूम कर वोट मांग रहे हैं. साथ ही, उन्हें कुर्मी, कुशवाहा और दूसरी पिछड़ी और अति-पिछड़ी जातियों के साथ का भी भरोसा है.

किशनगंज की दिलचस्प लड़ाई

पूर्वोत्तर का गेटवे कहने जाने वाले किशनगंज में इस बार महागठबंधन और एनडीए के बीच दिलचस्प लड़ाई है. इस बार दोनों तरफ से मुस्लिम चेहरे ही अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. करीब 70 फीसदी मतदाता होने की वजह से इस सीट पर मुस्लिम ही जीत और हार तय करते हैं. 2014 के चुनाव में मौलाना असरारुल हक कासमी ने बीजेपी के दिलीप जायसवाल को 2 लाख वोट से हराया था.

बीते साल मौलाना कासमी की मृत्यु के बाद कांग्रेस ने इस बार यहां से डा. मो.जावेद को उतारा है, जबकि उनका मुकाबला जेडीयू के सैयद महमूद अशरफ से है. इसके अलावा, ओवैसी की एमआईएम ने भी यहां से अख्तरूल ईमान को अपना उम्मीदवार बनाया है, जो 2014 में बीच चुनाव में जेडीयू से अलग हो गए थे. सूरजापुरी मुसलमानों में बिखराव और नए उम्मीदवार की वजह से इस बार कांग्रेस के लिए राह में मुश्किलें पैदा हो गई है.

(निहारिका पटना की जर्नलिस्‍ट हैं. इस आर्टिकल में छपे विचार उनके अपने हैं. इसमें क्‍व‍िंट की सहमति होना जरूरी नहीं है.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT