ADVERTISEMENTREMOVE AD

Budget 2024: "समावेशी और इनोवेटिव बजट में कंटिन्यूटी का कॉन्फिडेंस", बोले PM मोदी

Budget 2024: प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि "यह बजट देश के भविष्य के निर्माण का बजट है."

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट पेश किया. प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने अंतरिम बजट 2024 (Interim Budget 2024) को समावेशी और इनोवेटिव बताया है. उन्होंने कहा कि ये बजट देश के भविष्य के निर्माण का बजट है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बजट पर पीएम मोदी की बड़ी बातें:

  • प्रधानमंत्री मोदी ने अंतरिम बजट पर कहा, "आज का यह बजट अंतरिम बजट तो है ही लेकिन यह समावेशी और इनोवेटिव भी है. इस बजट में कंटिन्यूटी का कॉन्फिडेंस है."

  • "यह बजट विकसित भारत के चार स्तंभ- युवा, गरीब, महिला, किसान सभी को सशक्त करेगा. यह बजट देश के भविष्य के निर्माण का बजट है."

  • प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि "इस बजट में 2047 के विकसित भारत की नींव को मजबूत करने की गारंटी है."

  • "इस बजट में युवा भारत की युवा आकांक्षाओं का प्रतिबिंब है. बजट में दो महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं. रिसर्च और इनोवेशन पर 1 लाख करोड़ का फंड बनाने की घोषणा की गई है."

  • "बजट में स्टार्टअप को मिलने वाले टैक्स छूट के विस्तार का भी ऐलान किया गया है. इसमें राजकोषीय घाटे को नियंत्रण में रखते हुए पूंजीगत व्यय को 11 लाख 11 हजार 111 करोड़ रुपए की ऐतिहासिक ऊंचाई दी गई है."

"अर्थशास्त्रियों की भाषा में कहें तो एक प्रकार से स्वीट स्पॉट है. इससे भारत में 21वीं सदी के आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण के साथ ही युवाओं के लिए अनगिनत रोजगार के अवसर तैयार होंगे."
प्रधानमंत्री मोदी
  • पीएम ने कहा कि "गरीबों के लिए हमने गांव और शहरों में 4 करोड़ से अधिक घर बनाए हैं अब हमने 2 करोड़ और नए घर बनाने का लक्ष्य रखा है."

  • "हमने 2 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा था, अब इस लक्ष्य को बढ़ाकर 3 करोड़ कर दिया गया है."

  • प्रधानमंत्री ने कहा कि "इस बजट में गरीब और मध्यवर्ग को सशक्त करने, उनके लिए आय के नए अवसर बनाने पर भी बहुत जोर दिया गया है."

  • टैक्स पर बात करते हुए उन्होंने कहा, "आज जिस इनकम टैक्स रिमिशन स्कीम की घोषणा की गई है, उससे मध्यम वर्ग के करीब एक करोड़ लोगों को बड़ी राहत मिलेगी. पिछली सरकारों ने सामान्य मानवी के सिर पर दशकों से ये बहुत बड़ी तलवार लटका कर रखी थी."

  • अंतरिम बजट पर पीएम ने कहा, "आज इस बजट में किसानों के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण और बड़े निर्णय लिए गए हैं. NANO DAP का उपयोग, पशुओं के लिए नई योजनाएं, PM मत्स्य संपदा योजना के विस्तार और आत्मनिर्भर ऑयल सीड अभियान से किसानों की आय बढ़ेगी और खर्च कम होगा."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×