ADVERTISEMENTREMOVE AD

'वैक्सीन डोज के बीच अंतर के चलते बढ़ रहे कोरोना केस'- केरल HC से याचिकाकर्ता

"दो डोज के बीच अनिवार्य 84 दिन के गैप को कोरोना मामले देखते हुए कम किया जाए"- याचिकाकर्ता

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

केरल हाईकोर्ट में 27 अगस्त को भी कोविड -19 (Covid-19) वैक्सीन के दो डोज के बीच के गैप को कम करने की मांग करने वाली एक याचिका पर सुनवाई जारी रही. याचिकाकर्ता ने हाईकोर्ट से कहा कि दो डोज के बीच अनिवार्य 84 दिन के गैप के कारण ही संभवतः केरल राज्य में कोविड- 19 के मामले बढ़ रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जस्टिस पीबी सुरेश कुमार के सामने याचिकाकर्ता, काइटेक्स ग्रुप के वकील ब्लेज के जोस ने कहा कि,

"राज्य में हर दिन 30,000 मामले सामने आ रहे हैं, जबकि राज्य की 70% आबादी को वैक्सीन का पहला डोज लगाया जा रहा है. यानी यह समय की मांग है कि वैक्सीन का दूसरा डोज लगाया जाए”

केरल की स्थिति देखते हुए 84 दिन से पहले लगे दूसरा डोज- याचिकाकर्ता 

मामले में याचिकाकर्ता का कहना है कि वैक्सीन का पहला डोज देने पर ही एक व्यक्ति को वायरस के खिलाफ 50-60% इम्युनिटी मिल जा रही है और दो डोज के बीच के अंतर को बढ़ाने के लिए चिकित्सकीय राय इस आधार पर हो सकती है कि इस तरह के गैप से वैक्सीन के प्रभावकारिता में और सुधार हो सकता है.

लेकिन फिर भी, केरल में चल रही कोरोना की दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति की ओर इशारा करते हुए याचिकाकर्ता के वकील ने जोर देकर कहा कि यदि दूसरा डोज 84 दिन बीतने से पहले दिया जाता है तो आबादी के एक अच्छे हिस्से को वायरस के प्रति अधिक इम्यून बनाया जा सकता है.

काइटेक्स ने अपनी याचिका में कहा है कि उसने पहले ही अपने 5,000 से अधिक कर्मचारियों को वैक्सीन का पहला डोज लगाया है और दूसरे डोज की व्यवस्था की है लेकिन 84 दिन के अनिवार्य आधिकारिक गैप के कारण कंपनी ऐसा नहीं कर पा रही है.

इससे पहले की सुनवाई में जस्टिस पीबी सुरेश कुमार ने केंद्र सरकार से इस बारे में स्पष्टीकरण मांगा कि क्या दो डोज के बीच 84 दिन का अंतर आवश्यक था और यह उसके प्रभावकारिता से संबंधित या कमी के कारण था.

दो डोज के बीच गैप वैज्ञानिक अध्ययन पर आधारित - केंद्र सरकार

26 अगस्त की सुनवाई में केंद्र सरकार के वकील दया सिंधु श्रीहारी ने अदालटी को सूचित किया कि दो कोविशील्ड डोज के बीच का अंतर एक वैज्ञानिक अध्ययन पर आधारित है और वैक्सीन की प्रभावशीलता के लिए यह गैप रखना आवश्यक था.

केंद्र सरकार ने सुनवाई के दौरान अदालत को बताया कि वैक्सीन प्रोग्राम के संबंध में सभी निर्णय नेशनल एक्सपर्ट ग्रुप ऑन वैक्सीन एडमिनिस्ट्रेशन फॉर कोविड -19 (NEGVAC) द्वारा लिए जाते हैं और तकनीकी जानकारी राष्ट्रीय टीकाकरण तकनीकी सलाहकार समूह (एनआईटीएजी) द्वारा दी जाती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
“NEGVAC की सिफारिश के आधार पर, राष्ट्रीय COVID-19 प्रोग्रामके तहत COVISHIELD के लिए 12 से 16 सप्ताह के बाद दूसरा डोज देना था, यानी पहले डोज के 84 दिनों के बाद”
केंद्र सरकार

बता दें कि केरल में शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन 30,000 से अधिक नए कोविड मामले दर्ज किए गये हैं. पिछले 24 घंटों में, राज्य में 32,801 मामले दर्ज किए गए, 18,573 ठीक हुए और 179 मौतें हुईं. इसके साथ, सक्रिय मामलों की संख्या 1,95,254 हो गई है, जबकि टेस्ट पॉजिटिविटी रेट(TPR) 19.22% है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×